Notebook का बिज़नेस कैसे करे, Book का बिज़नेस, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन,2024
हर बच्चे का बचपन नोटबुक से जुड़ा है. जहाँ सभी बच्चे नोटबुक की मदद से ही पढाई करना सीखते है. बाजार में नोटबुक के कई ब्रांड है. लेकिन जो अच्छी क्वालिटी की नोटबुक बनाते है उनकी नोटबुक मांगी होती है. जो कम कीमत पर नोटबुक बनाते है उनके नोटबुक की क्वालिटी अच्छी नहीं होती.
तो अगर आप मार्केट में ऐसी नोटबुक शुरू कर देते है जो कम कीमत के साथ अच्छी क्वालिटी की हो तो आपकी सेल लाखों रूपए की होगी.
इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Notebook Ka Business Kaise Kare और Book Ka Business Kaise Kare. इस पोस्ट में हम नोटबुक बनाने की मशीन कीमत के साथ नोटबुक बिज़नेस लाइसेंस के बारे में जानेंगे. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Notebook Ka Business Kaise Kare
नोटबुक का बिजनेस आप 90,000 से 1,70,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आपको नोटबुक बनाने की मशीन खरीदनी होगी. Disk Rooling मशीन जो की पेपर पर रूलिंग लाइन प्रिंट कर सके. Paper Cutting मशीन जो बुक और कॉपी की साइज़ में पेपर को कट कर सके. Pin Up मशीन जो की सभी पेज को एक साथ पीन कर सके. Edge Square मशीन जिससे पेज की साइड को एक सामान फिनिशिंग से कट कर सके.
इसके बाद आपको नोटबुक बनाने के लिए नोट बुक बनाने का मटेरियल खरीदना होगा. ताकि आप उसकी मदद से नोट बुक बना सकें.
1. GSM पेपर वाली White Sheet : इसके द्वारा Notebook के अन्दर के पेज बनाये जाते है.
2. विभिन कोटेड और अनकोटेड पेपर (दिस्ता पेपर और गत्ता) पेपर की जरुरत होती है.
3. Grey Board Sheet : यह नोटबुक को मजबूत करने और सभी को ऊपर से कवर करन के लिए इस्तेमाल की जाती है.
4. Printing Ink : प्रिंटिंग इंक नोटबुक पर लाइन को प्रिंट करने के लिए इस्तेमाल की जाती है.
5. Labour Cover Sheet : लेबर कवर नोटबुक या कॉपी के ऊपर कवर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
6. Glue या गम : इसका इसतेमाल कॉपी के कुछ हिस्से को चिपकाने के लिए किया जाता है.
7. धागा और पिन : धागे और पिन की मदद से नोटबुक के सारे पेज को बांध कर पिन लगा दिया जाता है, ताकि कॉपी के पेज अच्छे से जुड़ जाए और बहार ना आए.
इन सब के बाद आप खुद की नोटबुक बना कर बाजार में बेच सकते है. अगर आप नोटबुक नहीं बनाना चाहते. तो आप Classmate, Navneet, Paperkraft, Unigo जैसी नोटबुक कंपनी की Franchise, Dealership ले सकते है. तथा उनकी नोटबुक को अपनी दुकान पर बेच सकते है.
Book Ka Business Kaise Kare
बुक और नोटबुक का बिज़नेस आप खुद मैन्युफैक्चरिंग कर के, डीलरशिप या फ्रैंचाइज़ी लेकर शुरू कर सकते है. जहाँ आपको एक नोटबुक बेचने के लिए एक दुकान खोलनी होगी. जिसे आप 10,000 से 12,000 रूपए महिना किराए पर ले सकते है. नोटबुक की दुकान के लिए आपको Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) नोटबुक बिज़नेस लाइसेंस लेना होगा.
जो आप नगर पालिका और नगर निगम से ऑनलाइन बनवा सकते है.
इसके बाद आपको नोटबुक बिज़नेस के नाम पर Current Account खुलवाना होगा ताकि आप उसमे ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट कर सकें और पैसों का लेन देन भी.
अगर आपका बिज़नेस सालाना 20 लाख रूपए की कमाई करता है. तब आपको GST Number ले कर सरकार को GST भरना होगा.
नोटबुक के बिज़नेस को लीगल बनाने के लिए आपको उसे MSME में भी रजिस्टर करवाना होगा. जहाँ से एक MSME सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप उसकी मदद से बिज़नेस लोन ले सकते है.
तथा सरकारी स्कीम व् बैंक लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते है. इन सभी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बाद आप नोटबुक का बिज़नेस शुरू कर पाएंगे.
- GST कैसे बनवाए, GST Number कैसे ले, GST के लिए Documents
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे
- Trademark क्या होता है, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कैसे करे, फीस, डाक्यूमेंट्स
Notebook Banane Ki Machine
नोटबुक बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन (पिनअप मशीन, एज स्क्वायर मशीन, कटिंग मशीन आदि) को आप किसी भी बाजार से खरीद सकते है जहा इस तरह की मशीन मिल जाती है. इसके अलावा आप इन मशीनो को ऑनलाइन भी खरीद सकते है. Notebook के बिज़नेस को शुरू करने में सबसे अधिक खर्चा मशीनो में ही आता है. नोटबुक बनाने की मशीन कीमत आपको 50,000 से 90,000 रुपये तक पड़ सकती है.
- Pencil का बिज़नेस कैसे करे, पेंसिल कैसे बनती है, पेंसिल बनाने की मशीन
- होलसेल बिज़नेस प्लान, Top 7 Wholesale Business Ideas in Hindi
- पेपर प्लेट का बिजनेस कैसे करें, पेपर प्लेट मशीन कहां मिलेगी, लाइसेंस
Notebook Kaise Banate Hain
- सबसे पहले गत्ते को अच्छी तरह से मोड़ दिया जाता है गत्ते को इस प्रकार मोड़ा जाता है की वह कॉपी के कवर के हिसाब से फ़ीट बेठ जाए.
- अब आप जितने पेज की नोटबुक बनाना चाहते है उस हिसाब से कवर के अंदर पेज को गिनकर रख दिया जाता है.
- अब आगे गत्ते को और दिस्ता कागज को Pinup मशीन के द्वारा अच्छी तरह से पिन कर दिया जाता है.
- कटिंग मशीन की मदद से बाहर आ रहे पेज को कट कर दिया जाता है और उसे सही शेप दे दिया जाता है जिससे कॉपी सही आकर और साइज में दिखे.
- इसके बाद Edge Square मशीन की मदद से पेज और उसके कवर को सही शेप और साइज का आकार दिया जाता है. और बची हुई फिनिशिंग दे दी जाती है जिससे कॉपी पूरी तरह से सही लगे.
- अब आपकी कॉपी बनकर तैयार है. इस प्रक्रिया में 5 से 10 मिनट तक का समय लग सकता है.
- NewsPaper का Business कैसे करे, न्यूज़ पेपर एजेंसी, RNI लाइसेंस
- डाटा एंट्री का बिज़नेस कैसे करें, Computer Excel में Data Entry कैसे करें
Notebook Business Plan in Hindi
आप सोशल मीडिया की मदद से अपनी नोटबुक facebook पर पेज बना कर बेच सकते है. जहाँ आप फेसबुक पेज पर अपनी Online store भी सेट कर सकते है. इसके साथ ही आप instagram पर नोटबुक के प्रोडक्ट की फोटो और विडियो डाल कर उसकी reels बना कर लोगों के साथ शेयर कर सकते है.
साथ ही आप linkedin और Twitter पर भी लोगों के साथ जुड़ कर पाने प्रोडक्ट को होलसेल थोक विक्रेता को बेच सकते है. तथा ऑनलाइन आर्डर ले कर नोटबुक की होम डिलीवरी भी शुरू कर सकते है.
- Instagram ID अकाउंट कैसे बनाए, बिज़नेस पेज, Bio Website में क्या लिखें
- फेसबुक पेज कैसे बनाएं, Facebook पर Page कैसे बनाये, Business, Shop
- Linkedin पर Profile Page कैसे बनाए, लिंक्डइन अकाउंट पर Post कैसे करें
Notebook Business Profit
इस बिज़नेस की बात की जाए तो इसमें आपको 30 से 40 % तक का मुनाफा होता है. यदि एक नोटबुक की लागत 10 से 12 रुपये पड़ती है तो इसे आप होलसेल रेट में 15 रुपये या इससे अधिक की कीमत में बेच सकते है. अगर आप रोज 1000 नोटबुक बेचते है तो आपको 5000 रूपए रोज की कमाई होती है. इसी तरह आप महीने में 1,55,000 रूपए तक कमा सकते है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Notebook Ka Business Kaise Kare और Book Ka Business Kaise Kare पसंद आएगी. अगर पोस्ट पसंद आयी है.
तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे. अगर मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)