ज्वेलरी शॉप कैसे खोले, Artificial Jewellery का बिज़नेस कैसे करे, लाइसेंस

आज के समय में सभी को Latest Fashion की Jewellery पहनना बहुत पसंद. जिस कारण से लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी से लेकर सोने एवं चांदी में भी लेटेस्ट फैशन की ज्वेलरी ही खरीदते हैं. मार्केट में उन दुकानदारों की दुकान सबसे ज्यादा चलती है जो लेटेस्ट फैशन की ज्वेलरी बेचते हैं.

मार्केट में लेटेस्ट फैशन की ज्वेलरी बेचने वाले लोगों की बहुत कमी है. जिसका फायदा उठाकर आप अपना खुद का ज्वेलरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जहां आप अपनी एक ज्वेलरी शॉप खोलकर मार्केट में तो ज्वेलरी बेच ही सकते हैं साथ ही आप ऑनलाइन भी सोशल मीडिया पर अपनी एक ज्वैलरी की शॉप खोल सकते है.

Jewellery Ka Business Kaise Kare और Jewellery Shop Kaise Khole

आज हम इस पोस्ट में ज्वेलरी शॉप कैसे खोले से लेकर Jewellery Ka Business Kaise Kare और Jewellery Shop Kaise Khole के बारे में विस्तार से जानेंगे. इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Jewellery Ka Business Kaise Kare

ज्वेलरी का बिजनेस आप 80,000 से 1,60,000 में शुरू कर सकते हैं. ज्वेलरी शॉप खोलने के लिए आपको एक किराए की दुकान या हॉल 12,000 से 14,000 रूपए महीने में मिल जाएगी. इसके अलावा आपको दुकान में सोना और चांदी के गहनों के साथ-साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी अपनी दुकान पर रखनी होगी. जो की आपको 35,000 से 55,000 रूपए में मिल जाएगी. ठीक है इसके साथ ही आपको एक शॉप लाइसेंस भी लेना होगा.

इन सब के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपनी ज्वेलरी की शॉप खोल सकते हैं. जहां लोगों को सैंपल दिखा कर उनसे ज्वेलरी बनवाने का आर्डर ले सकते हैं.

तथा अन्य ज्वेलरी मेकर्स को ज्वेलरी बनाने का ऑर्डर देकर अपना ऑर्डर ग्राहकों को डेलेवर कर सकते हैं. आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी अपनी दुकान पर बेचे क्योंकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी काफी सस्ते दाम पर मिल जाती है एवं लोगों द्वारा ज्यादा खरीदी जाती है.

Jewellery Shop Kaise Khole

ज्वेलरी शॉप कैसे खोले इसके लिए आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी. जिसका किराया आपको 12,000 से 13,000 रूपए महीने पड़ेगा. इस दुकान को किराए पर लेने के बाद आपको एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवाना होगा. अगर ज्वेलरी शॉप का बिजनेस सालाना 20 लाख रूपए का होता है.

तो आपको एक GST Number भी लेना होगा. अपनी ज्वेलरी की शॉप के नाम पर पैसों का लेनदेन करने के लिए एवं ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए आपको एक Current Account खुलवाना होगा.

इसके बाद आपको अपनी ज्वेलरी की शॉप को MSME में रजिस्टर करवाना चाहिए तथा बिजनेस लोन लेने के लिए एक एमएसएमई सर्टिफिकेट भी लेना चाहिए.

इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के अपनी ज्वेलरी शॉप को खोल सकते हैं और उसमें सोने चांदी के ज्वैलरी के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस कर सकते हैं.

Artificial Jewellery Ka Business Kaise Kare

आप अपनी ज्वेलरी की दुकान में आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी बेच सकते हैं. क्योंकि आज के समय में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बहुत ही सस्ती आती हैं. इसके साथ-साथ Artificial Jewellery को latest fashion ध्यान में रखकर बनाया जाता है. इस कारण से ग्राहक आर्टिफिशियल ज्वेलरी ज्यादा खरीदते हैं एवं खराब हो जाने पर उन्हें ठीक नहीं करवाते. तथा उसकी जगह नई आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीद लेते हैं.

इस कारण से आज के समय में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यापार बहुत बढ़ गया है. जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं.

बस आपको अपनी दुकान में एक अलमारी बनाकर वहां पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी को रख देना है. जहां से ग्राहक लेटेस्ट फैशन की आर्टिफिशियल ज्वेलरी देखकर आपसे खरीद सकें.

अगर आपकी एक ज्वेलरी शॉप है तो आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने के लिए कुछ भी अलग से करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Jewellery Ki Dukaan kaise khole

आप ऑनलाइन भी अपनी ज्वेलरी की शॉप खोल सकते हैं. जिसके लिए आपको Facebook पर अपना एक पेज बनाना होगा. जहां पर आप Artificial Jewellery, Gold Jewellery, Silver Jewellery की Photos डाल सके. ताकि ग्राहक आपसे संपर्क करके आपको ज्वेलरी खरीदने का ऑर्डर दे सकें. इसके साथ फेसबुक पर आप Jewellery Groups Join कर सकते हैं.

जहां आप अपने ज्वेलरी के प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट भी कर सकते हैं. इसी के साथ आप Instagram, Linkedin, Twitter पर भी ज्वेलरी की फोटो वीडियो बनाकर डाल सकते हैं.

जहां पर लोग सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. जो लोग आप की ज्वेलरी की फोटो या वीडियो देखेंगे. वो आपसे ऑनलाइन सोशल मीडिया पर ही संपर्क करके. आपको ज्वेलरी खरीदने का ऑर्डर दे देंगे. इसके बाद आप उनके घर ऑनलाइन ज्वेलरी भी डिलीवर करवा सकती है.

आज आपने जाना की आप Jewellery Ka Business Kaise Kare और Jewellery Shop Kaise Khole अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ प्रश्न पूछने है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्त के साथ जरुर शेयर करे.

  1. Battery का Business कैसे करे, बैटरी की दुकान कैसे खोले, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन
  2. लस्सी का बिज़नेस कैसे करे, लस्सी बनाने की मशीन, सामग्री, लाइसेंस, विधि
  3. Paper Bag कैसे बनाते हैं, तरीका, विधि, मशीन, पेपर बैग का Business करे
  4. ATM Machine कैसे लगवाए, ATM की फ्रेंचाइजी का एटीएम कैसे लगाएं
  5. कपड़े का बिजनेस कैसे करें, कपडे की दुकान कैसे खोले, Amazon, Flipkart
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *