इंडिया मार्ट क्या है, Indiamart पर Business कैसे करे, Registration, Profit,2024
Indiamart एक ऑनलाइन बिज़नेस प्लेटफार्म है. जहा से आप भी रजिस्टर कर हजारो लाखो की कमाई कर सकते है. जितना ज्यादा आप इस पर प्रोडक्ट्स को बेचते है उतना ही ज्यादा आपको प्रॉफिट भी मिलेगा.
इस पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स मौजूद है. आप इसमें खुद के प्रोडक्ट को भी बेच सकते है और अगर आपकी कोई दुकान नहीं है फिर भी आप कमाना चाहते है तो इस पर आप प्रोडक्ट्स की रेसलिंग कर कमीशन निकाल कर भी पैसे कमा सकते है.
इस पोस्ट में जानते है की आप Indiamart Kya Hai और Indiamart Par Business Kaise Kare, इंडिया मार्ट में क्या क्या मिलता है. इंडियामार्ट से पैसे कैसे कमाए और पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है.
इंडिया मार्ट क्या है
इंडिया मार्ट क्या है: Indiamart एक B2B & B2C, बिज़नेस प्लेटफार्म है. जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन भी ले जा सकते है और अपने बिज़नेस को बड़ा कर अधिक मुनाफा कमा सकते है. इंडियामार्ट एक तरह का बिज़नेस टू बिज़नेस प्लेटफार्म है. जहां से Seller और Buyer आपस में Connect हो जाते है और बायर अपनी जरुरत के अनुसार चीजे सेलर से खरीद सकता है.
इसमें आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं होती है सामान सीधे आपके घर आ जाता है. इंडियामार्ट पर रजिस्ट्रेशन करने और अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाने के लिए इंडियामार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ता है.
Indiamart की ऑफिसियल वेबसाइट है. Indiamart Official Website : Click Here
Indiamart Par Business Kaise Kare
यदि आप भी Indiamart पर अपना बिजनेस शुरू कर कमाई करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है. यदि आप पहले से ही किसी चीज का बिज़नेस करते है पर आपको ठीक तरह से मुनाफा नहीं हो रहा होता है. तो आप अपने बिज़नेस को इंडियामार्ट पर ऑनलाइन ले जाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है. Indiamart आपको आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन दूसरी जगह बेचने और ज्यादा ग्राहक लेकर बिज़नेस को बढ़ने और अधिक मुनाफा कमाने का मौका देता है.
Indiamart पर बिज़नेस करने के लिए सबसे पहले आपको एक सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है, और अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना, उसका नाम, फोटो, कीमत और डिस्क्रिप्शन देना होता है. उसके बाद आपके पास आर्डर आने लगते है और आपकी कमाई में भी इजाफा होने लग जाता है.
इंडियामार्ट पर आप किसी भी एरिया में अपनी सर्विसेज को दे पाएंगे, एक बार आपका प्रोडक्ट लिस्ट हो जाता है और कोई आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो वह डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट कर सकता है, इस तरह आपका बिज़नेस तेजी से ग्रो होगा और आपको अधिक आर्डर मिलेंगे जिससे आप अधिक मुनाफा कमा पाएंगे.
Indiamart Me Registration Kaise Kare
1. सबसे पहले इंडियामार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करे. इसका एप भी है आप वहां भी यही प्रोसेस कर सकते है.
2. अब Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर माँगा जाता है जिस पर ओटीपी आता है.
3. OTP डालने के बाद अपना नाम, ईमेल और एड्रेस डालकर अकाउंट बना लेते है.
4. अब अपने बिज़नेस को लिस्टेड करने के लिए सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है जिसके लिए आप प्रोफाइल में जाकर Seller Account पर क्लिक करना होता है.
5. इसके बाद सारी जरुरी चीजे एवं जानकारी जैसे आधार नंबर, पैन कार्ड, चालू मोबाइल नंबर, GST नंबर और अकाउंट नंबर आदि डालकर अपना सेलर अकाउंट बना लेते है.
6. यहाँ आपसे सर्विस प्लान भी पूछा जाता है जिनकी कीमते अलग-अलग होती है. आप जैसा प्लान लेंगे उतने पैसे लगेंगे और आप यहाँ से लीडस् भी खरीद सकते है.
7. अब आप यहाँ से अपने प्रोडक्ट का नाम, फोटो, कीमत एवं डिस्क्रिप्शन आदि लिखकर प्रोडक्ट को लिस्ट कर देते है. अब आपको आर्डर मिलेंगे जिनसे आप अच्छी कमाई कर पाएंगे.
- GST कैसे बनवाए, GST Number कैसे ले, GST के लिए Documents
- गाड़ी का बिज़नेस कैसे करे, Vehicle Sell Letter Agreement in Hindi
- D Mart में Job कैसे पाए – डी मार्ट में जॉब, Part Time, Full Time, Salary
Indiamart Se Paise Kaise Kamaye
इंडिया मार्ट से पैसे कमाने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता क्योकि आपके कितने प्रोडक्ट बिक रहे है यह कभी तय नहीं होता. यदि आपके प्रोडक्ट अधिक बिक रहे है तो आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है. जबकि कई लोगो के कम प्रोडक्ट बिकने की वजह से उन्हें अधिक मुनाफा नहीं हो पाता है. आप इंडियामार्ट से महीने के 40,000 से लेकर 1,00,000 रूपए भी कमा सकते है.
Indiamart Registration Fees
आप को बता दे की इंडियामार्ट पर बिज़नेस को रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ फीस भी लगती है. यह फीस अलग-अलग हो सकती है. इनकी बहुत सारी पेड सर्विसेज है जिनकी फीस भी डिफरेंट है. इंडियामार्ट पर छोटी सर्विस के लिए आपको 3500 रुपए की फीस देनी होती है इसमें आपको एक महीने में केवल 7 खरीद लीडस् ही मिलती है. यदि आप बड़ी सर्विस लेना चाहते है तो यह कीमत और लीड्स दोनों बड़ जाएगी.
Indiamart Products List in Hindi
इंडियामार्ट उत्पादों की सूची: इंडियामार्ट के प्लेटफार्म पर भिन्न-भिन्न प्रकार के भिन्न-भिन्न प्रोडक्ट लिस्ट है. इंडियामार्ट पर लगभग 6 करोड़ से भी ज्यादा प्रोडक्ट लिस्ट है. जिसमे इलेक्ट्रिक डिवाइस, किचन के लिए सामान, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, मशीन, मशीनरी पार्ट्स, कपडे, ग्रोसरिस आदि कई तरह की चीजे यहाँ से आप खरीद सकते है.
यदि आप इनके प्रोडक्ट लिस्ट को देखना चाहते है तो निचे हमने आपको इनकी वेबसाइट की लिंक दी है यहाँ से आप इनके प्रोडक्ट और सर्विस को जान पाएंगे.
Inidamart Product List : Click Here
Indiamart Seller Contact Number
इंडियामार्ट में आप जिस सेलर से अपना प्रोडक्ट आर्डर करते है उसके नंबर आपको देखने को मिल जायेंगे, फिर भी यदि किसी स्तिथि में आप सेलर से कांटेक्ट नहीं कर पाते है तो आप इस चीज की जानकारी या शिकायत के लिए Indimart के नंबर 9696969696 पर कांटेक्ट कर सकते है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Indiamart Kya Hai और Indiamart Par Business Kaise Kare पसंद आएगी. अगर पोस्ट पसंद आयी है.
तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे और इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी सवाल हो तो इसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)