D Mart में Job कैसे पाए, Salary, Part Time, Full Time, vacancy,2024

| | 4 Minutes Read

आज लोग D-Mart से ज्यादा खरीदारी करते है क्योंकि वहां पर छोटे से लेकर बड़े सामान बहुत ही कम दामों में मिल जाता हैं और हमारे जरूरतों के सारे सामान एक ही जगह पर हमें मिल जाते हैं.

इस कारण D-Mart एक बहुत ही फेमस ब्रांड बन चुका है और लोग इन ब्रांड पर बहुत ज्यादा भरोसा भी करते हैं.

आज हम जानेंगे कि डी मार्ट में जॉब और D Mart Me Job Kaise Paye, आप D Mart में जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं. D-Mart में आपको क्या-क्या मिल मिलता है.

D Mart Kya Hai

D-Mart एक एसा Shopping Mart (Mall) है जहा पर हमारी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान बहुत ही सस्ते दामो में मिल जाता है. इसे राधाकृष्णन दामिनी जी ने शुरू किया था. इस बिज़नस का मकसद लोगो को बहुत ही सस्ते दामो में सामान उलब्ध करवाना था.

D-Mart में जाने जाने के बाद आपको किसी और दुकान में जाने की जरुरत नहीं होती है. यहा पर उन सभी चीजों का संग्रह है जो आपके रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हैं. इस कारण D-Mart एक बहुत ही सक्सेसफुल बिजनेस बन गया है.

इस बिज़नस की शुरुआत श्री मान राधा कृष्ण ने सन 2002 में की थी. इसका पहला स्टोर पवाई में खोला गया था लेकिन आज D-mart इतना सक्सेसफुल बन गया है कि इसके पूरे देश में 184 स्टोर खुले हुए हैं. जहां पर आप जाकर शॉपिंग और अपने रोजमर्रा की चीजें खरीद सकते हैं.

D-Mart का लक्ष्य घर में इस्तेमाल होने वाली रोजमर्रा की चीजों को कम से कम दाम में बेचना था. इसी कारण आप D-Mart की चीजो को बहुत ही सस्ते दामो में खरीद सकते है.

D Mart Me Job Kaise Paye

D Mart में जॉब पाने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर आप 10th पास से कम है तो आपको D-Mart में जॉब नहीं मिल सकती है. अगर आप एक ग्रेजुएट या फिर आप एक पोस्ट ग्रेजुएट है तो आपको D-Mart में बहुत ही ऊँचे पद वाली जॉब मिल सकती है.

D-Mart में आपकी जितनी एजुकेशन होगी आपको उसके हिसाब से पद मिलता है. अगर आप अच्छी एजुकेशन वाले व्यक्ति है तो आपको D-Mart में अच्छी जॉब मिल जाती है.

इसके अलावा आपकी जितनी अच्छी शैक्षणिक योग्यता होगी आपको उतनी सैलरी भी मिलती है. D-Mart में आपको कम से कम 20,000 से लेकर 60,000 हजार रूपए महीने तक की सैलरी मिलती है.

डी मार्ट में जॉब

1. D-mart में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले आपको D-Mart की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको D-Mart की वेबसाइट पर एक कैरियर का पेज दिखाई देगा. आप उस पर क्लिक कर दीजिए. क्लिक करने के बाद आपके सामने d-mart में जॉब करने के लिए करियर का आप्शन आएगा.

3. करियर के आप्शन में आपको सबसे पहले Keyword का आप्शन आएगा. अगर आपको अपनी किसी भी जॉब के बारे मे पता है तो अप उसमे वो Keyword को डाल कर सर्च कर सकते है. अगर उस फील्ड में आपके लिए कोई जॉब होगी तो वो आपके सामने आ जाएगी. जिसमे आप अप्लाई कर सकते है.

4. अगर आपके पास कोई कीवर्ड नहीं है तो आप इसके निचे वाले आप्शन पर क्लिक कर सकते है. निचे वाले आप्शन में आपको सबसे पहले एक एंटिटी का आप्शन आता है.

5. जिसमे आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने 2 और आप्शन आते है. जिसमे आपको Avenue Ecommerce Ltd. और Avenue Supermart Ltd का आप्शन आता है. जिसमे से आप अपनी फील्ड का आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है.

6. इसके बाद आपको अपने राज्य की लोकेशन को सेलेक्ट कर लेना है. आप जिस भी राज्य में रहते है या फिर आप जिस भी राज्य में जॉब करना चाहते है उसकी लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है.

7. इसके बाद आपके सामने अपनी सिटी को सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा. जिसमे आप जिस भी सिटी में जॉब करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है.

8. सिटी के बाद आपको अपनी जॉब के फंक्शन को सेलेक्ट करना है. इसमें आपके सामने बहुत सारे आप्शन आयेंगे. आप जिस भी फील्ड में D-Mart में रह कर जॉब करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है.

9. इसके बाद आप अगर आपके सामने उस लोकेशन पर जॉब की जरुरत की संख्या आ जाएगी. इसके बाद आप उस पर क्लिक करके अपने लोकेशन में उस फील्ड को जॉब को सर्च कर सकते है. जॉब को सर्च करने के बाद आप उसमे अप्लाई भी करके D-Mart में जॉब पा सकते है.

D Mart Me Kya Kya Milta Hai

D-Mart Super Market में आपको रोज मर्रा में इस्तेमाल होने वाली जरूरते की चीजे मिलती है. यहा पर आपको फ़ूड प्रोडक्ट या फिर खाने पिने की चीजे जैसे ग्रोसरीज, फ्रूट, वेजिटेबल, स्नैक्स जैसे प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते दामो में मिलते है. यहा पर आपको नॉन फ़ूड जैसे Home Care Products, Personal Care Products या फिर Toiletries जैसे प्रोडक्ट मिलते है , जो आपको आपे घर में बहुत ज्यादा जरुरी होते है.

इसके अलावा को घर में काम आने वाले सामान जैसे फर्नीचर, क्रोकरी, प्लास्टिक, फुटवियर, आदि जैसी भी सामान मिलते हैं. इन सब सामान की हमें घर में बहुत ज्यादा आवस्यकता होती है. जिन्हें हम D-Mart से बहुत ही सस्ते दामो में खरीद सकते है.

D Mart Ka Full Form

D Mart का फुल फॉर्म Damini Mart है.  यह नाम राधा कृष्ण जी ने अपने सरनेम के ऊपर रखा था. इस तरह इस बिज़नस का D-Mart नाम रखा गया है.

D Mart Part Time Job Salary

D Mart में Part Time Job Salary लगभग 6000 से 8000 हजार रूपए महीने तक होती है जो की काम के अनुसार कम ज्यादा भी हो सकती है.

D Mart Staff Working Hours

D Mart के Staff Working Hours लगभग 9 hours का होता है जिसमे कुछ lunch Break और tea time भी शामिल है.

D Mart Job Timing

D Mart की Job Timing 9AM से 6PM तक होती है जो की shift में होने के कारण बदल भी सकती है .

D Mart Part Time Job Timings

D Mart में Part time job timing आपकी shift पर निभर करती है लेकिन आपको अपनी जॉब में लगभग 4-5 hours की working करनी होगी.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट डी मार्ट में जॉब और D Mart Me Job Kaise Paye अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

जिससे उनको भी डी मार्ट के बारे में पता चल सके और वो इस इसमें जॉब कर पाए.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *