D Mart में Job कैसे पाए, Salary, Part Time, Full Time, vacancy,2025
आजकल बहुत से लोग D-Mart से shopping करना पसंद करते हैं, क्योंकि यहाँ छोटे से लेकर बड़े तक हर तरह का सामान कम कीमत में एक ही जगह पर मिल जाता है। इसी वजह से D-Mart आज एक popular और भरोसेमंद brand बन गया है।
इस पोस्ट में हम जानेंगे:
D Mart Kya Hai,
D Mart Me Job Kaise Paye,
D Mart Me Kya-Kya Milta Hai,
और इससे जुड़ी salary, timing और vacancy से जुड़ी जरूरी जानकारी।

D Mart Kya Hai
D-Mart एक ऐसा Shopping Mart है जहाँ हमारी रोज़मर्रा की जरूरत की चीज़ें बहुत ही कम दामों में मिल जाती हैं।
इसकी शुरुआत श्री राधाकृष्णन दामानी जी ने की थी। इस business का मकसद यही था कि लोगों को अच्छे products कम कीमत में एक ही जगह पर मिल सकें।
D-Mart में एक बार चले जाओ, तो फिर किसी और दुकान पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। यहाँ पर हर वो चीज़ मिल जाती है जो रोज़मर्रा में यूज़ होती है। इसी वजह से D-Mart आज एक बहुत ही successful business बन चुका है।
इसकी शुरुआत साल 2002 में श्रीमान राधाकृष्णन दामानी ने की थी। पहला store मुंबई के पवई इलाके में खोला गया था। लेकिन आज D-Mart पूरे देश में फैल चुका है और इसके करीब 184 से भी ज्यादा stores खुल चुके हैं, जहाँ आप आराम से shopping कर सकते हैं।
D-Mart का main goal यही है कि घर की ज़रूरत की हर चीज़ लोगों को कम से कम दाम में मिले। यही वजह है कि यहाँ की ज्यादातर चीज़ें market के मुकाबले सस्ती मिलती हैं।
D Mart Me Job Kaise Paye
D-Mart में job पाने के लिए आपका कम से कम 10th पास होना जरूरी है।
अगर आप 10th से कम पढ़े हुए हैं, तो आपको D-Mart में job मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप Graduate या Post Graduate हैं, तो आपको यहाँ अच्छी और ऊँचे level की job मिलने के chances ज्यादा होते हैं।
D-Mart में आपकी qualification के हिसाब से ही post दी जाती है। मतलब – जितनी अच्छी आपकी education होगी, उतनी बेहतर job opportunity मिल सकती है।
सिर्फ post ही नहीं, आपकी salary भी आपकी education पर depend करती है।
D-Mart में salary लगभग ₹20,000 से ₹60,000 per month तक हो सकती है, जो आपकी post और experience पर भी निर्भर करता है।
डी मार्ट में जॉब
D-Mart में job के लिए apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी official website पर जाना होगा।
- Website पर जाने के बाद आपको Career का एक page दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने D-Mart में job से जुड़ा Career Option खुलेगा।
- इस Career Section में सबसे पहले आपको Keyword डालने का option मिलेगा।
अगर आपको किसी specific job का नाम पता है, तो आप उसका नाम डालकर search कर सकते हैं।
अगर उस field में कोई job available होगी, तो वो screen पर दिख जाएगी और आप उसमें apply कर सकते हैं। - अगर आपके पास कोई keyword नहीं है, तो नीचे वाले option पर क्लिक करें। वहाँ सबसे पहले Entity का option आता है।
- इस option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो नाम आएंगे:
Avenue E-commerce Ltd. और Avenue Supermart Ltd.
आप इनमें से अपनी field के हिसाब से option select कर सकते हैं। - इसके बाद आपको अपने State (राज्य) को select करना होगा – जहाँ आप रह रहे हैं या जहाँ job करना चाहते हैं।
- State select करने के बाद, आपको अपनी City (शहर) select करनी है – जिसमें आप job करना चाहते हैं।
- फिर आपको अपनी job का Function (काम का type) choose करना है।
यहाँ पर बहुत सारे options मिलेंगे – जैसे कि Sales, Store Staff, Logistics वगैरह। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी select कर सकते हैं। - इसके बाद उस location पर available jobs की list आ जाएगी। अब आप जिस भी job में interested हैं, उस पर क्लिक करके apply कर सकते हैं और D-Mart में job पाने का मौका मिल सकता है।
D Mart Me Kya Kya Milta Hai
D-Mart Super Market में आपको रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली ज़रूरी चीज़ें एक ही जगह पर मिल जाती हैं।
यहाँ आपको खाने-पीने से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे – Groceries, Fruits, Vegetables, Snacks वगैरह बहुत ही सस्ते दामों में मिलते हैं।
इसके अलावा यहाँ Non-Food Items भी मिलते हैं – जैसे Home Care Products, Personal Care Products और Toiletries, जो हर घर में रोज़ाना यूज़ होते हैं और ज़रूरी होते हैं।
साथ ही, घर में काम आने वाले दूसरे सामान जैसे – Furniture, Crockery, Plastic Items, Footwear वगैरह भी D-Mart में आसानी से मिल जाते हैं।
इन सब चीज़ों की घर में ज़रूरत तो होती ही है, और D-Mart में ये सब कम कीमत में मिल जाती हैं।
D Mart Ka Full Form
D-Mart का full form Damani Mart है। यह नाम राधाकृष्णन दामानी जी ने अपने surname “Damani” के नाम पर रखा था। इसी तरह इस business को D-Mart नाम दिया गया।
D Mart Part Time Job Salary
D-Mart में Part-Time Job की salary लगभग ₹6000 से ₹8000 प्रति महीना होती है, हालाँकि ये amount आपके काम के type और घंटों के हिसाब से थोड़ा कम या ज़्यादा भी हो सकता है।
D Mart Staff Working Hours
D-Mart में staff के working hours लगभग 9 घंटे के होते हैं, जिसमें lunch break और tea time भी शामिल रहता है।
D Mart Job Timing
D-Mart की job timing सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होती है,लेकिन ये shift system होने की वजह से कभी-कभी बदल भी सकती है।
D Mart Part Time Job Timings
D-Mart में part-time job की timing आपकी shift पर depend करती है,लेकिन आमतौर पर आपको लगभग 4 से 5 घंटे काम करना होता है।
D Mart Job Vacancy 10th Pass Near Me
D-Mart में job के लिए vacancies 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी होती हैं। आप Store Assistant और Cashier जैसी positions के लिए apply कर सकते हैं।
D Mart Manager Salary
D-Mart में मैनेजर की सैलरी ₹25,000 से ₹60,000 प्रति महीने तक होती है।
अगर आपके पास अच्छा experience है, तो ये सैलरी ₹70,000 से ₹1,50,000 तक भी जा सकती है।
Salary आपकी location और experience पर depend करती है।
D Mart Worker Salary Per Month
D-Mart में worker की सैलरी लगभग ₹15,000 से ₹25,000 प्रति महीने तक होती है। ये वेतन आपकी post, location और experience के हिसाब से थोड़ा अलग हो सकता है।
D Mart Jobs Vacancy For Freshers Salary
D-Mart में fresher candidates की salary ₹15,000 से ₹20,000 प्रति महीने तक होती है।
इन पदों में Sales Associate, Cashier और Storeroom Assistant जैसे roles शामिल होते हैं।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट D Mart में job और D Mart Me Job Kaise Paye अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. जिससे उनको भी डी मार्ट के बारे में पता चल सके और वो इस इसमें जॉब कर पाए।
Questions Answered: (0)