Cigarette का Business कैसे करे, Agency कैसे ले, Gold Flake, Marlboro,2025
भारत में लगभग 20 लाख लोग तंबाकू की खेती पर निर्भर है. तंबाकू भारत की अर्थव्यवस्था मैं बहुत ही प्रमुख भूमिका निभाता है. यही कारण है कि सरकार इस बिजनेस को कभी बंद नहीं कर सकती. सरकार इसके लिए लोगो को चेतावनी देकर छोड़ देती है पर वो इस पर कभी भी Action नहीं लेती.
आप भी इस बिजनेस को करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं. आज आप जानेंगे कि Cigarette Agency Kaise Le और Cigarette Ka Business Kaise Kare. आप इस बिजनेस के लिए लाइसेंस कैसे ले सकते हैं. आप इस बिजनेस को करने के लिए लोकेशन कैसे सिलेक्ट करें.
सिगरेट के बिजनेस को करने के लिए आप लोन कैसे ले सकते हैं. सिगरेट के बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें. सिगरेट के बिजनेस को Online कैसे लेकर जाए. सिगरेट के बिजनेस की फ्रेंचाइजी कैसे लें. सिगरेट के बिजनेस के फायदे और नुकसान क्या है. सिगरेट के बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है. इस बिज़नस को करने से आपको कितना फायदा होता है.
अगर आपको सिगरेट बनाने का बिजनेस के बारे में विस्तार से जानना से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा की आप इस बिज़नस को कैसे कर सकते है.

Cigarette Ka Business Kaise Kare
सिगरेट का बिजनेस करने के लिए आपके पास तंबाकू होना चाहिए। इसके बाद, आपको सिगरेट के लिए कागज की जरूरत होगी। फिर आपको सिगरेट के रुई की भी आवश्यकता होगी। आप सिगरेट का बिजनेस करने के लिए अपने खेत में तंबाकू की खेती कर सकते हैं, जिससे आपको तंबाकू बाजार से नहीं खरीदना पड़ेगा। अगर आपके पास खेत नहीं हैं, तो आप तंबाकू बाजार से भी खरीद सकते हैं या किसी किसान से तंबाकू खरीद सकते हैं।
इसके बाद, आपको बाजार से सिगरेट का कागज खरीदकर लाना होगा। आप यहां से रुई भी ले सकते हैं, या फिर आप कपास की रुई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन सब चीजों के बाद आप सिगरेट बना सकते हैं। इसके लिए, आपको सिगरेट के कागज को गोल करना होगा। फिर इसमें आपको अच्छे से तंबाकू भरना होगा। इसके अंत में, आपको रुई लगानी होगी।
आप चाहें तो सिगरेट बनाने वाली मशीन भी खरीद सकते हैं। मशीन को ऑनलाइन मंगवाया जा सकता है, या फिर आप किसी बड़े शहर में जाकर इसकी मशीन खरीद सकते हैं।
Cigarette Agency Kaise Le
सिगरेट की एजेंसी लेने के लिए आपको Gold Flake, Capstan, Berkeley, Bristol, Flake, Duke, Royal Marlboro, Classic आदि किसी ब्रांड से संपर्क करना होगा और उनसे उनकी फ्रेंचाइज़ी या डीलरशिप लेनी होगी। डीलरशिप या फ्रेंचाइज़ी लेने के लिए आपको उन्हें एक fees देनी होगी।
इसके बाद, आप उनके ब्रांड के नाम का उपयोग कर पाएंगे और उनसे सिगरेट का माल ले पाएंगे। माल खरीदने के लिए भी आपको पैसे देने होंगे।
तो, शुरुआत में आपको कम से कम 2,00,000 रुपये से लेकर 5,00,000 रुपये तक का investment करना होगा।
- दारू का ठेका कैसे ले, शराब की दुकान कैसे खोलें, लाइसेंस कितने में बनता है
- लॉटरी का बिज़नेस कैसे करे, Lottery Business Plan in Hindi, लाइसेंस
Cigarette Business License
सिगरेट का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपको Shop License(गुमास्ता लाइसेंस) और ड्रग लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ेगी। बिना गुमास्ता लाइसेंस के आपका यह बिजनेस गैर-कानूनी माना जाता है।
गुमास्ता लाइसेंस लेने के लिए आप Online और Offline दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।
Offline लेने के लिए आपको अपने नगर निगम जाना होगा, जहां आप इसका आवेदन कर सकते हैं। Online लेने के लिए आपको सरकार की Website पर जाना होगा, जहां से आप गुमास्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गुमास्ता लाइसेंस लेने के बाद आपको अपने बिजनेस के लिए स्थानीय सरकार से भी संपर्क करना होगा, ताकि आपको बिजनेस करने में कोई समस्या न आए।
Cigarette Business Location
सिगरेट का बिजनेस करने के लिए आपको जगह Select में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप सिगरेट बनाने के लिए कोई भी जगह चुन सकते हैं, जहां पर आपको सही लाइट और पानी की सुविधा मिल सके। आप चाहें तो अपने घर से भी इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपको एक बड़े हॉल की जरूरत होगी और सिगरेट रखने के लिए एक जगह चाहिए होगी।
- सुपारी Business कैसे करे, सुपारी सस्ती कहां मिलती है, Wholesale Market
- चिकन मटन का बिज़नेस कैसे करे, चिकन शॉप कैसे खोले, लाइसेंस, आय
Cigarette Business Marketing
ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस का फेसबुक पेज बना सकते हैं, जिस पर आप अपने बिजनेस के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं। आप इस पर अपनी सिगरेट के अच्छे फोटो खींच कर अपलोड कर सकते हैं, जिसे लोग देख सकें और आपके बिजनेस को समझ सकें। अगर आप अपने बिजनेस के लिए फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
अगर आप अपने बिजनेस का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए भी हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
Offline Marketing करने के लिए आप अपने बिजनेस से संबंधित कुछ पोस्टर और बैनर लगवा सकते हैं, जिससे आपके स्थानीय लोग यह जान सकें कि आप सिगरेट का बिजनेस करते हैं।
अगर आप अपने बिजनेस से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आप दोनों तरह की मार्केटिंग करें, जिससे आपको बहुत फायदा हो सकता है।
Cigarette Business Profit
सिगरेट का बिजनेस करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको तंबाकू की आवश्यकता होगी। इसके बाद, आपको सिगरेट के कागज और मशीन की भी जरूरत होगी।
इन सभी चीजों को खरीदने के बाद, आपको अपने बिजनेस के लिए दुकान का खर्च भी आएगा। इस तरह, आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 50,000 से 70,000 रुपये तक की आवश्यकता होती है। इतने पैसे में आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Cigarette Business Ke Fayde
इस बिज़नस में आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है, इसका सबसे बड़ी वजह है की लोगो को इसका शौक लग चूका है और वो सिगरेट को हर कीमत पर खरीदते है.
इस बिज़नस में आपको एक सिगरेट को बनाने में मात्र 1 रूपए से लेकर 2 रूपए का ही खर्च आएगा, लेकिन आप इस सिगरेट मार्किट में कम से कम 5 रूपए की बैच सकते है. इस तरह आपको एक सिगरेट पर कम से कम 3 रूपए का प्रॉफिट हो जाता है, अगर आप एक दिन में कम से कम 1000 सिगरेट भी बैचते है तो आपको इसमें रोज के 3000 रूपए का प्रॉफिट हो जाता है.
- Engine Oil का Business कैसे करे, इंजन ऑयल कैसे बनता है, Dealership
- कथा वाचक कैसे बने, भगवत कथा वाचक, सपने में देखना, Salary
Cigarette Business Ke Nukshan
इस बिज़नस के ऊपर कभी भी सरकार टेक्स को बढ़ा देती है जिस कारन आपको इसके लिए नुकशान को झेलना पढ़ सकता है. इसके अलावा अगर आप लाइसेंस नहीं लेते है तो भी आपको इस बिज़नस में नुकशान हो सकता है.
इससे बचने के लिए आप लाइसेंस को पहले ही बनवा ले, ताकि आपको बाद में परेशानी ना आये. इसके अलावा टेक्स से बचने के लिए आप अपने सिगरेट का भी भाव बढ़ा सकते है.
आज आपने जाना की आप Cigarette Agency Kaise Le और Cigarette Ka Business Kaise Kare.
अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Questions Answered: (4)
Me Anand solanki sir meko cigarette ka business suru karna hai to mashin or cigarette ka pepar kha se milega
इसके लिए पोस्ट को पढ़े और follow करे
Machine ki price kitni hogi aur license ke liye kitna khrcha aye ga?
मशीन की price आप internet पर चेक कर सकते है और license का खर्चा आप govt पोर्टल पर जाकर देख सकते है .