Pizza का Business कैसे करें, पिज़्ज़ा की दुकान कैसे खोलें, लाइसेंस, सामग्री,2024
हर किसी को पिज़्ज़ा बहुत ज्यादा पसंद होता है. यह आज एक बहुत ही ज्यादा खाया जाने वाला और पसंद किया जाने वाला फ़ूड बन चूका है. इस वजह से जो लोग इसका बिज़नेस करते है उनको बहुत ज्यादा फायदा होता है.
तो चलिए आज हम जानते है की आप Pizza Ka Business Kaise Kare और Pizza Shop Kaise Khole. इस बिसनेस को आप कैसे कर सकते है.
आप पिज़्ज़ा बनाने के लिए सामान और सामग्री कहा से ख़रीदे, आप इसके लिए शॉप की लोकेशन कैसे सेलेक्ट करे. आप इसका लाइसेंस कैसे ले. अगर आपको पिज़्ज़ा का बिज़नेस कैसे करे के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
Pizza Ka Business Kaise Kare
पिज़्ज़ा का बिजनेस आप 85,000 से 1,70,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आप खुद का पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट खोल सकते है या फिर किसी पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट की Franchise ले सकते है. जहाँ आपको एक दुकान 10,000 से 12,000 रूपए महिना किराए पर लेनी होगी. इसके बाद पिज़्ज़ा बनाने की मशीन 8,000 से 13,000 रूपए में आपको मिल जाएगी.
आपको दुकान के लिए फ़ूड लाइसेंस, शॉप लाइसेंस भी लेना होगा. साथ ही पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री, ब्रेड पिज़्ज़ा बसे, चीज़, बटर, पेपर चिल्ली, रेड सौस, अनियन, कॉर्न, पनीर आदि आपको 7,000 से 14,000 रूपए में मिल जायगी.
इसके साथ आपको पिज़्ज़ा पैक करने के लिए पिज़्ज़ा पैकिंग बॉक्स, चिल्ली पेपर पाउच, रेड सौस पाउच आदि भी लेनी होगी जो आप पिज़्ज़ा बॉक्स में पैक कर के अपने ग्राहकों को देंगे. इस तरह आप खुद का पिज़्ज़ा बिज़नेस या शॉप शुरू कर सकते है.
लेकिन अगर आप पिज़्ज़ा बिज़नेस के लिए पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी ले रहे है. तो आपको 50,000 से 1,00,000 रूपए फ्रैंचाइज़ी फीस देनी होती और फ्रैंचाइज़ी कंपनी आपको उनका आउटलेट खोलने में मदद करेगी.
Pizza Shop Kaise Khole
पिज़्ज़ा शॉप खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक 12,500 से लेकर 14,500 रूपए की दुकान किराए पर लेनी होगी. जहाँ आपके ग्राहक बैठ कर पिज़्ज़ा खा सकें और आप पिज़्ज़ा की किचिन में पिज़्ज़ा बना सकें. जिसके लिए आपको एक Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) लेना होगा.
इसके साथ ही आपको दुकान खोलने के लिए Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. अगर आपका पिज़्ज़ा बिज़नेस सालाना 20 लाख रूपए तक का बिज़नेस कर लेता है तो आपको पिज़्ज़ा बिज़नेस के नाम पर GST Number भी लेना होगा.
इसके साथ ही पिज़्ज़ा बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन करने व ऑनलाइन पेमेंट को सीधे बैंक में एक्सेप्ट करने के लिए आपको एक Current Account खुलवाना होगा. साथ ही अगर आप Govt. Scheme.
का फायदा उठाना चाहते है या बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको MSME में रजिस्टर करवाना होगा. इसके साथ ही आपको एक MSME Certificate भी लाना होगा. इसके बाद आप अपनी पिज़्ज़ा की शॉप आसानी से शुरू कर पाएंगे.
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- FSSAI License क्या होता है, कैसे बनवाए, Document Requirements
- GST कैसे बनवाए, GST Number कैसे ले, GST के लिए Documents
Pizza Banane Ka Saman
- पिज़्ज़ा बेस
- 300 ग्राम पनीर
- 100 ग्राम फ्रेंच बीन्स
- 1 शिमला मिर्च
- 2 टमाटर
- 2 प्याज़
- 1 छोटा चम्मच नमक
- 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 100 ग्राम अमूल मक्खन
- 200 मिली लीटर टमाटर की सॉस
- रेस्टोरेंट कैसे खोलें, रेस्टोरेंट खोलने के तरीके, रेस्टोरेंट बिजनेस, लाइसेंस, खर्चा
- चिकन मटन का बिज़नेस कैसे करे, चिकन शॉप कैसे खोले, लाइसेंस, आय
- पनीर का बिज़नेस कैसे करे, Paneer Business Plan in Hindi, लाइसेंस
Pizza Banane Ki Vidhi
- सबसे पहले आप अपनी सब्जी को बारीक़ काट ले
- इसके बाद आप अपने पनीर को अच्छे से मिक्स कर ले, इसके बाद आप इसमें अपनी सारी सब्जी को घोल दे.
- इसके बाद आप पिज़्ज़ा का बेस लीजिये और उसके ऊपर माखन लगाइए और इसके ऊपर आप सॉस को लगा लीजिये. इसके बाद आप इसके ऊपर सब्जी और पनीर का मिक्सचर भी लगा दे.
- अब अपना माइक्रोवेव खोलिए, कन्वेन्षन बटन को दबाए या वो बटन दबाए जिससे आपके मिकरोवेव पर खाना पकता हो, समय 6 मिनिट सेट करे और पिज़्ज़ा उसमें रखे, अब माइक्रोवेव स्टार्ट करे
- 6 मिनट के बाद आपका पिज़्ज़ा बन कर तैयार हो जाता है, इसको आप दुकान में रख कर बैच सकते है.
- लस्सी का बिज़नेस कैसे करे, लस्सी बनाने की मशीन, सामग्री, लाइसेंस, विधि
- आइसक्रीम का बिजनेस कैसे शुरू करें, Ice Cream Agency कैसे ले, लाइसेंस
Domino’s Ki Franchise Kaise Le
1. डोमिनोज की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको jubilantfoodworks.com पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको Brands के आप्शन पर क्लिक करना है.
3. अब आपको Domino’s आप्शन पर क्लिक करना है.
4. अब आपको Franchise Information के आप्शन पर क्लिक करना है.
5. इसके बाद आपके सामने एक Email ID – dominos.franchise@jublfood.com आयगी.
6. आपको इस Email ID पर एक Email करना है Subject में (franchise) लिख कर Massage में आपको अपना Full Name, Mobile Number, Pin Code आदि लिख कर Send बटन पर क्लिक करना है.
7. अब आपके पास Dominos की कंपनी Jubilant Food Works की तरफ से एक mail आयेगा और आपको फ्रैंचाइज़ी मिल जायगी.
8. आगे की जानकरी वो आपको खुद देंगे जहाँ आपको फ्रैंचाइज़ी फीस कितनी देनी है इन्वेस्टमेंट कितना लगेगा सब बताया जायेगा.
9. इसके बाद आपको एक Franchise Agreement भी sign करना होगा जिसके बाद आप डोमिनोज की फ्रैंचाइज़ी चला पाएंगे.
Pizza Business Plan in Hindi
आप पिज़्ज़ा का बिज़नेस ऑनलाइन सोशल मीडिया पर कर सकते है. जहाँ आप पिज़्ज़ा के फोटो विडियो को Instagram पर Food Reels बना कर डाल सकते है. इसके साथ ही आप Facebook, Twitter, Linkedin पर अपने बिज़नेस की प्रोफाइल और पेज बना कर लोगों के साथ जुड़ सकते है.
इससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा आपके पिज़्ज़ा बिज़नेस के बारे में पता चलेगा. साथ ही आप सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फ़ूड आर्डर भी ले सकते है. तथा लोगों को फ़ूड डिलीवरी भी कर सकते है.
इसके लिए आपको बस अपने पिज़्ज़ा बिज़नेस की सोशल मीडिया प्रोफाइल और पेज बनाना है. अब आप अपना बिज़नेस ऑनलाइन भी कर सकते है.
आज आपने जाना की आप Pizza Ka Business Kaise Kare और Pizza Shop Kaise Khole अगर आपको इससे जुड़े कुछ प्रश्न है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Questions Answered: (0)