बिना NEET के Doctor कैसे बने, MBBS कैसे करे, Course, तैयारी,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की बिना NEET के Doctor कैसे बने और बिना NEET के MBBS कैसे करे की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको बिना NEET के Doctor कैसे बने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: NEET की परीक्षा कौन दे सकता है, बिना MBBS के Doctor कैसे बने, NEET कौन सा Course है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article बिना NEET के Doctor कैसे बने पढ़ने से.
NEET Konsa Course Hai
NEET एक तरह का National Test होता है. NEET एग्जाम का आयोजन National Testing Agency के द्वारा कराया जाता है. यह MBBS, BDS, BAMS इत्यादि कोर्स में एडमिशन के लिए दिया जाने वाला एग्जाम होता है. Medical College में एडमिशन के लिए NEET एग्जाम Qualify करना बहुत जरुरी होता है.
इसके बाद ही आप Medical कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते हैं. भारत में MBBS, BDS और Ayush Program के एडमिशन में NEET एग्जाम का Qualification ही एक आधार होता है.
यह एक Entrance एग्जाम है जो आपको मेडिकल के क्षेत्र में अपना Career बनाने में एक बड़ा सहयोग करता है. आप 12th बायोलॉजी से पास करने के बाद इस एग्जाम को दे सकते हैं.
इसके साथ ही यदि आप NEET एग्जाम Qualify करते है तो आप MBBS, Bds, BAMS की पढ़ाई आसानी से कर सकते हैं.
Bina NEET Ke MBBS Kaise Kare
बिना NEET एग्जाम के आप MBBS नही कर सकते है. भारत के प्रत्येक Medical संस्थान में Medical Courses जैसे: MBBS, BDS और Ayush Program इत्यादि के लिए NEET अनिवार्य कर दिया गया है. बिना NEET Qualify किए आप MBBS नही कर सकते हैं.
यदि आप मेडिकल क्षेत्र में जाना ही चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले 12th, बायो स्ट्रीम से पास करना होता है. इसके बाद ही आप मेडिकल Field से जुड़े कोई भी अन्य कोर्स कर सकते हैं. इनमें से कुछ कोर्स इस प्रकार हैं:
- Pharmacy.
- पशु चिकित्सा विज्ञान.
- मनोविज्ञान(Psychology).
- Physiotherapy.
- Nursing.
- Bachelor of Occupational Therapy.
- Diploma in Rehabilitation.
- BSc in Biotechnology.
- Bachelor of Technology in Biomedical Engineering.
- BSc in Microbiology.
- BSc in Cardiovascular Technology.
- Bachelor of Perfusion Technology.
- Bachelor of Respiratory Therapy.
- BSc in Human Nutrition.
- District Education Officer कैसे बने, DEO Qualification, Salary
- Gynecologist कैसे बने, किसे कहते हैं, Qualification, Salary
- झोलाछाप Doctor कैसे बनें, झोलाछाप Doctor के लिए Qualification, Salary
- Animal Doctor कैसे बने, पशु डॉक्टर का Course, Qualification, Salary
Bina NEET Ke Doctor Kaise Bane
बिना NEET के, आप डॉक्टर बन सकते हैं. इसके लिए आपको 12th बायो विषय से पास करना जरुरी है. 12th के बाद ऐसे कई कोर्स है जिन्हें Qualify करके आप डॉक्टर बन सकते हैं. इन कोर्स के अंतर्गत कुछ डिग्री और Diploma Courses भी शामिल हैं.
उदाहरण के लिए:
- Diploma in Rehabilitation
- BSc in Biotechnology
- Bachelor of Technology in Biomedical Engineering
- BSc in Microbiology, इत्यदि Courses कर आप Doctor बन सकते हैं.
यह Courses 3 से 4 साल तक होते हैं. इन कोर्स को करने के बाद आपको डॉक्टर बनने का पूरा Knowledge मिल जाता है.
- Dermatologist कैसे बने, Skin Specialist कैसे बने, Course, Salary
- बिना Academy के Cricketer कैसे बने, खेलना कैसे सीखे, Practice, Salary
Bina MBBS Ke Doctor Kaise Bane
यदि आप बिना MBBS किए डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए Medical Field में दूसरे कोर्स के विकल्प मौजूद है जिनके माध्यम से आप डॉक्टर बन सकते हैं. MBBS के अलावा आप पशु चिकित्सा विज्ञान, Psychology, Physiotherapy, Nursing, Bachelor of Occupational Therapy, Diploma in Rehabilitation इत्यादि कोर्स करके भी डॉक्टर बन सकते हैं.
इन कोर्स को करने के लिए Candidate का बस बायो stream से 12th पास होना आवश्यक होता है. 12th पास करने के बाद आप बिना NEET एग्जाम के भी इन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन कोर्स की समय अवधि 3 से 4 साल तक होती है. इन कोर्स को पूर्ण करने के बाद आपको कम से कम 6 महीने से 1 साल की Internship करनी होती है.
इसके लिए आप किसी भी हॉस्पिटल या मेडिकल कॉलेज से Internship Complete कर सकते हैं. एक बार आपकी Internship पूरी हो जाती है, इसके बाद ही आप बिना MBBS के Doctor बन सकते हैं.
- Forensic Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Salary
- Cardiologist कैसे बने, क्या होता है, Course, Qualification, Salary
- BSc के बाद Doctor कैसे बने, Doctor के लिए Qualification, Salary
NEET Kon De Sakta Hai
ऐसे Candidates जो Medical Field में अपना Career बनाना चाहते है, वह NEET एग्जाम दे सकते हैं. बायो Stream से जुड़े सभी Candidate NEET का एग्जाम दे सकते हैं.
1. NEET एग्जाम देने की आयु सीमा 17 से 25 वर्ष तक होती है.
2. सिर्फ बायो स्ट्रीम से 12th पास Candidates इस परीक्षा को दे सकते हैं.
3. GNM कोर्स के बाद भी आप इसकी परीक्षा दे सकते हैं.
4. BSc Bio Course के बाद भी आप यह परीक्षा दे सकते हैं.
5. अगर आपने 12th किसी और stream से की है और अब आप Neet की परीक्षा देना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको 12th का Private फॉर्म भरना होगा और Bio Stream से इसे पास करना होता है.
6. इसके बाद आप Neet की तैयारी एवं परीक्षा दोनों दे सकते हैं.
- Government Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Salary
- GNM के बाद Doctor कैसे बने, Government Job, Qualification, Salary
- केंद्रीय विद्यालय में Teacher कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- Homeopathic Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Salary
Ghar Baithe NEET Ki Taiyari Kaise Kare
1. सबसे पहले NEET एग्जाम के परीक्षा Pattern को अच्छे से समझना जरुरी है.
2. NEET एग्जाम में होनी वाली परीक्षा के Syllabus की जानकारी प्राप्त करें.
3. जिस भी Year में एग्जाम होने वाला है उस हिसाब से Syllabus समझ कर पढ़ाई करें.
4. एग्जाम के लिए पढ़ाई का अलग से Time Table बना लें.
5. पढ़ाई करने के लिए NCERT की किताबों की मदद ले सकते हैं.
6. NCERT के साथ साथ आप कई सारे और भी अन्य Writers की किताबें पढ़ सकते हैं.
7. Chemistry, Zoology, Botany इत्यादि विषयों के लिए अन्य संदर्भ की किताबों की मदद ले सकते हैं.
8. Daily Study के लिए एक Time Table तैयार कर सकते हैं.
9. ध्यान रखे आपके Time Table में पढाई के साथ साथ खेल कूद, व्यायाम एवं अच्छा भोजन भी जुड़ा होना चाहिए.
10. किसी विषय की विस्तार में जानकारी के लिए Online Tutorial की मदद ले सकते हैं.
11. आप एग्जाम की Preparation के लिए Online Classes भी Join कर सकते हैं.
12. अपने सोने उठने और पढ़ने का एक नियमित समय निर्धारित रखें.
13. Syllabus के सभी विषयों के लिए अलग-अलग समय बना लें, इससे पढ़ाने में आसानी होती है.
14. हर विषय को बराबर समय दे, जिससे आप जल्दी और अच्छे से चीजो को समझ सकते हैं.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट बिना NEET के Doctor Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)