आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की GNM के बाद Doctor कैसे बने और GNM के लिए Qualification की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको GNM से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: GNM के बाद क्या करे, GNM के बाद गवरमेंट Job, GNM के बाद कौन सा कोर्स करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे…
तो चलिए शुरू करते हैं Article GNM के बाद Doctor कैसे बने पढ़ने से….

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
GNM Ke Baad Kya Kare
GNM नर्सिंग एक Diploma कोर्स है. यह कोर्स कम से कम 3 साल तक का होता है. इस कोर्स को करने के बाद आप यदि आप 6 माह की नर्सिंग Training अथवा Internship पूरी कर लेते है तो आप किसी भी Private हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम कर सकते हैं. यदि आपने GNM कर लिया है तो आपके पास कई विकल्प है जो इस प्रकार हैं:
- Master डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स की जॉब के लिए सक्षम हो जाते हैं.
- गवरमेंट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- प्राइवेट क्लीनिक में जॉब कर सकते हैं.
GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane
GNM के बाद आप 2 तरीके से डॉक्टर बन सकते है इसके कुछ Steps इस प्रकार हैं:
Degree ले कर आप डॉक्टर बन सकते हैं:
- BSc नर्सिंग कोर्स पूर्ण करें: यदि आपने GNM कर लिया है तो आप अभी ग्रेजुएट नही है. ग्रेजुएट होने के लिए आप BSc नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं.
- यह कोर्स कम से कम 3 साल का होता है.
- यदि आप GNM के बाद इस कोर्स को करते है तब यह 2 साल तक का होता है.
- इस कोर्स में आपको Theoretical Knowledge के साथ साथ महिलाओं, बच्चों और मरीजों के देखभाल का प्रशिक्षण दिया जाता है.
- ध्यान रखें आप अभी भी Doctor नहीं बने हैं. इसके लिए MSc एवं PHD की पूर्ण पढ़ाई जरुरी है.
- MSc कोर्स पूर्ण करें: BSc नर्सिंग के बाद आपको MSc कोर्स भी पूरा करना होता है. डॉक्टर बनने के लिए Candidate का MSc कोर्स पूरा होना जरुरी है.
- PhD पूर्ण करें: एक बार आपको MSc कोर्स पूरा हो जाता है तो इसके बाद आपको पीएचडी की पूरी पढ़ाई करना जरुरी है. Phd करने बाद ही आप एक डॉक्टर बन सकते हैं.
BSc नर्सिंग, MSc एवं PhD करने में कम से कम 8 से 9 साल तक का समय लग जाता है. इसके बाद ही आप डॉक्टर बन सकते हैं. इसके अलावा दूसरा तरीका यह है की आप Entrance परीक्षा Qualify करके Doctor बन सकते हैं.
Entrance Exam पास कर आप डॉक्टर बन सकते हैं:
GNM के बाद यदि आप Entrance पास कर लेते हैं, तो आप मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते हैं. हमारे देश में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर में कई प्रवेश परीक्षा Medical की पढ़ाई के लिए जारी किए जाते हैं. इन परीक्षाओं को पास करके आप अपनी आगे की पढ़ाई पूर्ण कर सकते हैं:
- Neet Entrance Exam पास करें: यदि आप GNM के बाद डॉक्टर बनना चाहते है, तो आपको Neet Entrance के लिए आवेदन करना होता है. Neet Entrance के लिए आप Online आवेदन भी कर सकते हैं.
- यदि आप Entrance एग्जाम पास कर लेते है तो आप किसी भी Medical कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
- Neet के माध्यम से आप MBBS, BAMS, BDS जैसे कोर्स में सीट प्राप्त कर सकते हैं.
- किसी भी एक कोर्स में सीट प्राप्त करके अपनी पढ़ाई पूर्ण कर सकते हैं.
- MBBS अथवा BAMS पूर्ण करने के बाद आपको एक साल का Internship भी करना होता है.
- यदि आप Internship पूर्ण कर लेते हैं तो आप डॉक्टर बन सकते हैं.
GNM Ke Liye Qualification
GNM के लिए Qualification इस प्रकार हैं:
- Candidate की उम्र 17 से 35 वर्ष होनी चाहिए.
- विज्ञान विषय से कम से कम 40% अंकों से 12वीं पास होना चाहिए.
- Candidate का अंगेजी विषय में पास होना जरुरी है.
GNM Ke Baad Government Job
GNM कोर्स करने के बाद Government Job के कई विकल्प उपलब्ध है.
- Assistant Nurse.
- Clinics.
- Clinical Nurse Manager.
- Community Health Nurse.
- Home Care Nurse.
- Hospital Nurse.
- Nursing Education.
- Professor in Nursing Schools.
- Staff Nurse.
- Travel Nurse.
- झोला छाप Doctor कैसे बने, किसे कहते हैं, Complaint कैसे करे
- Dermatologist कैसे बने, Skin Specialist कैसे बने, Course, Salary
GNM Ke Baad Konsa Course Kare
यदि आपने GNM Complete कर लिया है तो आप इन कोर्स को कर सकते हैं:
- BSc नर्सिंग कोर्स
- MSc कोर्स
- PhD
- डॉक्टर: MBBS, BAMS, BDS इत्यदि कोर्स कर सकते हैं.
GNM के बाद इन कोर्स को करने के लिए Neet एग्जाम Qualify करना जरुरी होता है.
- Forensic Doctor कैसे बने, Scientist, Qualification, Course, Salary
- Cardiologist कैसे बने, क्या होता है, Course, Qualification, Salary
- BSc के बाद Doctor कैसे बने, Nursing के बाद Doctor कैसे बने, Salary
GNM ke baad Doctor Kaise Bane – FAQs
GNM के बाद MBBS कर सकते हैं. MBBS करने के लिए Candidate का Neet एग्जाम पास होना जरुरी है इसके बाद ही आप MBBS कर सकते हैं.
GNM के बाद आप Master डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं. GNM के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में एक नर्स के रूप में काम कर सकते हैं. GNM के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GNM करने के बाद आप घर पर क्लिनिक नहीं खोल सकते हैं. आप यदि चाहे तो एक नर्स के रूप में मरीज की देख-रेख कर सकते हैं.
GNM एक Diploma कोर्स है. इस कोर्से को करने के बाद आप केवल Private हॉस्पिटल में नर्स की जॉब कर सकते हैं.
आप जिस भी राज्य या शहर में रहते हैं, वहां पर होने वाले GNM परीक्षा की जानकारी आप Online सुविधा के माध्यम से Last Date पता कर सकते हैं.
यदि आप जानना चाहते है की GNM नर्सिंग के बाद क्या करें तो इस Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Leave a Reply