BSc के बाद Doctor कैसे बने, Doctor के लिए Qualification, Salary
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की BSc के बाद Doctor कैसे बने की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको BSc के बाद से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: BSc के बाद Job Options, BSc के बाद क्या Medical Course इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Table Of Contents
तो चलिए शुरू करते हैं Article BSc के बाद Doctor कैसे बने पढ़ने से.
BSc Ke Baad Doctor Kaise Bane
यदि आप BSc के बाद डॉक्टर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको MBBS से ग्रेजुएशन Complete करना होगा. MBBS से ग्रेजुएशन करने बाद मेडिकल हॉस्पिटल में 1 साल की Internship पूर्ण करनी होगी, इसके बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं. डॉक्टर बनने के Steps कुछ इस प्रकार हैं:
1. Entrance एग्जाम के लिए आवेदन करें: National Testing Agency के द्वारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. यदि आप BSc करने के बाद डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है.
MBBS की पढ़ाई करने के लिए NEET एग्जाम Qualify करना जरुरी है. इसके बाद ही आप किसी भी Medical कॉलेज प्रवेश ले सकते हैं. NEET एग्जाम Medical कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा होती है. NEET एग्जाम के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं.
2. NEET Entrance एग्जाम पास करें: Medical के क्षेत्र में NEET Entrance एग्जाम को बहुत कठिन माना जाता है. यदि आप NEET Entrance परीक्षा को पास कर लेते है तो आपको किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता हैं.
NEET एग्जाम पास करने के लिए Syllabus की जानकारी प्राप्त करें. इसके बाद Syllabus के अनुसार नियमित पढ़ाई का Time Table बनाएं.
Practice करने के लिए आप Online एवं NEET एग्जाम के पुराने पेपर की मदद ले सकते हैं.
3. MBBS की पढ़ाई पूरी करें: डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले कोर्स में MBBS शामिल हैं. यह एक Under-Graduation डिग्री कोर्स होता है. अगर आप BSc Student है तो आपके लिए MBBS की कोर्स Ug के अंतर्गत आता है.
MBBS कोर्स की समय अवधि 5 साल तक की होती है. इन 5 सालों में मेडिकल से सम्बंधित सभी विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है.
यदि आप अच्छे नंबर और अच्छे प्रशिक्षण से MBBS की पढ़ाई पूर्ण करते है तो डॉक्टर बन सकते हैं.
4. Internship कोर्स पूर्ण करें: MBBS डिग्री के बाद आपको डॉक्टर के रूप में काम करने के लिए मेडिकल कॉलेज में कम से कम 1 साल तक की Internship करना जरुरी है.
यदि आप किसी भी मेडिकल कॉलेज से 1 साल की Internship पूरी कर लेते है तो Medical Council of India के द्वारा आपको Certificate दिया जाता है.
Certificate मिलने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं.
Doctor Ke Liye Qualification
- आपको कक्षा 11 से ही Biology Subject से पढ़ाई करनी होती है.
- कक्षा 12वीं में आपको अच्छे अंकों से पास होना होता है.
- NEET की परीक्षा Qualify करना जरुरी होता है.
- इसके बाद कम से कम 5 से 8 साल तक इसी Field में आपकी पढ़ाई पूरी होनी चाहिए.
- इसके बाद आपके पास 1 से 2 सालों तक Intern की तरह काम करने का प्रमाण होना चाहिए.
- Eye Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Age Limit, Salary
- Pharmacist कैसे बने, Pharmacist के कार्य, Age, Qualifcation, Salary
- MBBS Doctor कैसे बने, Qualification, कार्य, Age Limit, Salary
बीएससी के बाद डॉक्टर कैसे बने
- NEET Qualify करने के बाद MBBS से ग्रेजुएशन पूर्ण करके डॉक्टर बन सकते हैं.
- MSc से Master डिग्री पूर्ण करने के बाद पीएचडी Complete करके डॉक्टर बन सकते हैं.
- Ayurvedic Doctor कैसे बने, बनने के लिए क्या करे, Elegibility, Salary
- Dentist कैसे बने, बनने के लिए Elegibility, Age, Qualification, Salary
- Community Health Officer, CHO कैसे बने, कार्य, Qualification, Salary
BSc Ke Baad Medical Course
- MBBS – Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery.
- BDS – Bachelor of Dental Surgery.
- BPT – Bachelor of Physiotherapy.
- BAMS – Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery.
- BUMS – Bachelor of Unani Medicine and Surgery.
- BSMS – Bachelor of Siddha Medicine and Surgery.
- BHMS – Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery.
- B.V.Sc -Bachelor of Veterinary Science.
- Gynecologist कैसे बने, किसे कहते हैं, Qualification, Salary
- Government Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Salary
- Dermatologist कैसे बने, Skin Specialist कैसे बने, Course, Salary
BSc Ke Baad Job Option
- Government Job.
- Research Job.
- Pharma Company.
- Education Institute.
- Data Communication.
- Agriculture Sector.
- Private Sector Job.
- Business Administration.
- Development Company.
- Financial Services Sector.
- Electronic Service Sector.
- Accounting और Finance Sector.
- Graduation के बाद CA कैसे बने, MCom के बाद CA कैसे बने, Salary
- Chief Medical Officer, CMO कैसे बने, Eligibility, Age Limit, Salary
- Nursing Officer कैसे बने, बनने के लिए Qualification, Age Limit, Salary
BSc के बाद आप किसी भी Private संस्थान में जॉब कर सकते हैं.
यदि आप BSc के बाद क्या करें Search कर रहें है तो इस Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.
BSc के बाद आप DPharm कोर्स कर सकते हैं.
BSc के बाद आप MBBS कर सकते हैं. लेकिन MBBS करने के लिए आपको NEET एग्जाम Qualify करना जरूरी हैं इसके बाद ही आप MBBS कर सकते हैं.
BSc Medical के बाद आप BAMS, BUMS, BHMS, BTP इत्यादि कोर्स कर सकते हैं. लेकिन इन कोर्स के लिए NEET एग्जाम पास करना आवश्यक है.
यदि आप BSc के बाद डॉक्टर बनना चाहते है तो इस Article को विस्तारपूर्वक पढ़े.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट BSc Ke Baad Doctor Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)