Government Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Government Doctor कैसे बने की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Government Doctor से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Government Doctor की Salary, Government Doctor Tattoo बनवा सकते हैं या नहीं, Government Doctor Helpline इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Government Doctor कैसे बने पढ़ने से.

Government Doctor Kaise Bane

Government Doctor बनने के लिए Candidate को MBBS से ग्रेजुएशन पूर्ण करना जरुरी है. यदि आप MBBS Qualify का लेते है तो इसके बाद आपको 1 साल की Medical Internship करनी होती है. Internship पूरी होने के बाद आप एक Goverment डॉक्टर बन सकते हैं. Goverment डॉक्टर बनने के Steps इस प्रकार हैं:

1. 12th पास करें: यदि आपने 10th पास कर लिया है तो आपको 11th में Physics, Chemistry और Bio विषय चुनना होगा. बायो विषय के माध्यम से ही आप डॉक्टर बनने के लिए आगे की पढ़ाई कर सकते हैं.

बायो विषय से 12th पास करना आवश्यक है. ध्यान रहें डॉक्टर बनने के लिए आपके 12th के सभी विषयों में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए.

Candidate का 50% अंकों से 12th पास होना ज़रूरी है, इसके बाद ही आप Medical की पढ़ाई में शामिल हो सकते हैं.

2. Entrance एग्जाम के लिए आवेदन करें: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. यदि आप डॉक्टर बनना चाहते है तो 11th/ 12th के दौरान ही मेडिकल प्रवेश की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भारत में केवल एक ही Entrance एग्जाम लिया जाता है. इस परीक्षा को NEET कहते हैं. इस परीक्षा का आयोजन National Testing Agency के द्वारा किया जाता है.

NEET एग्जाम Medical कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा होती है. आप Online माध्यम के जरिए भी NEET एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं

3. NEET Entrance एग्जाम पास करें: Medical के क्षेत्र में NEET Entrance एग्जाम को बहुत कठिन एग्जाम माना जाता है. यदि आप NEET Entrance परीक्षा को पास कर लेते है तो आपको किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है.

NEET एग्जाम पास करने के लिए Syllabus की जानकारी प्राप्त करें. इसके बाद Syllabus के अनुसार अपना Study का Time Table बना सकते हैं.

पढ़ाई करने के लिए आप Online और पुराने पेपर की मदद ले सकते हैं. नियमित रूप से Time Table के अनुसार पढ़ाई करके एग्जाम को पास कर सकते हैं. इसके बाद आपको Medical कॉलेज में दाखिला मिल जाता है.

4. MBBS की पढ़ाई पूरी करें: डॉक्टर बनने के लिए MBBS डिग्री पूरी करना आवश्यक है. यह एक Under-Graduation डिग्री कोर्स होता है. MBBS डिग्री को Complete करने में कम से कम एक साल का 4.5 लाख रूप तक का खर्चा आता है.

MBBS कोर्स की समय अवधि कम से कम 5 साल तक की होती है. इन 5 सालों में मेडिकल से सम्बंधित सभी विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है.

यह कोर्स 12th Complete होने के बाद किया जाता है. यदि आप अच्छे नंबर और अच्छे प्रशिक्षण से MBBS की पढ़ाई पूर्ण करते है तो आसानी से Government डॉक्टर बन सकते हैं.

5. Goverment डॉक्टर बनने के लिए Internship पूर्ण करें: यदि आपने MBBS की डिग्री पूर्ण कर ली है तो आप आधे डॉक्टर बन जाते है. डॉक्टर के रूप में काम करने के लिए आपको किसी भी मेडिकल कॉलेज में कम से कम 1 साल तक की Internship करना जरुरी है.

यदि आप किसी भी मेडिकल कॉलेज से 1 साल की Internship पूरी कर लेते है तो Medical Council of India के द्वारा आपको Certificate दिया जाता है. Certificate मिलने के बाद आप Goverment डॉक्टर बन सकते हैं.

डॉक्टर बनने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं.

Govt Doctor Helpline Number

Centralized Helpline Number: 112
National Helpline Number: 18001801104

Government Doctor Ki Salary

गवरमेंट डॉक्टर सैलरी ₹75,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Sarkari Doctor Kaise Bane

यदि आप सरकारी डॉक्टर बनना चाहते है तो दिए गए Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.

Government Doctors Retirement Age

गवरमेंट डॉक्टर की Retirement Age- 65 साल तक होती है.

Do Government Doctors Get Pension

गवरमेंट डॉक्टर को Retirement के बाद कोई Pension सुविधा नही दी जाती है.

MBBS Government Doctor Salary

MBBS Goverment डॉक्टर की सैलरी: 41,720 से 42,860 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Government Doctor Exam

CMSE-Combine Medical Service Exam. यह एग्जाम UPSC के द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है.

Can Government Doctors Do Private Practice in Kerala

कुछ राज्य जैसे: कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल इत्यादि राज्य में डॉक्टरों को Private Practice की अनुमति देते हैं.
तो अगर आप Kerla से हैं और Pactice करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं.

Can Government Doctors Have Tattoos in India

Goverment डॉक्टर को Tattoos की अनुमित नही है.

Government Homeopathic Doctor Salary in India

India में गवरमेंट Homeopathic Doctor की सैलरी: 45,833 रूपये तक होती है.

Government Dental Doctor Salary

गवरमेंट Dental Doctor सैलरी: 15,600 से 39,100 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Government BDS Doctor Salary in India

In India गवरमेंट BDS डॉक्टर सैलरी: 22.5 हजार रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Do Doctors Get Paid by The Government

Goverment डॉक्टर को सरकार द्वारा पैसे दिए जाते हैं. जबकि एक Private डॉक्टर को प्राइवेट संस्थान पैसे देती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Government Doctor Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *