आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की DEO क्या होता है और DEO कैसे बने की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको DEO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे: DEO बनने के लिए सिलेबस, DEO के लिए qualification, DEO की Age Limit, DEO की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे…
तो चलिए शुरू करते हैं Article DEO कैसे बने पढ़ने से….

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
DEO Kya Hota Hai
DEO का पूरा नाम District Educational Officer होता है. प्रत्येक जिले में तीन DEO Officer होते है. DEO Officer काम जिले की शिक्षा और शिक्षा संस्थानों से जुड़े कार्यो की देख-रेख करना है.
DEO ऑफिसर शासकीय स्कूलों से सम्बंधित फैसलों को लेने का काम करता है. DEO ऑफिसर का काम मध्य जिले के सरकारी स्कूलों शिक्षकों और अन्य शिक्षक कर्मचरियों के कार्यो का निरक्षण करना होता है.
माध्यमिक स्तर और प्राथमिक स्कूलों के अंतर्गत अलग-अलग DEO ऑफिसर नियुक्त किए जाते हैं. DEO Officer का चयन राज्य लोक सेवा अयोग्य के द्वारा किया जाता है.
जिला शिक्षा अधिकारी पूरे जिले की शिक्षा प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है. DEO ऑफिसर जिले में शिक्षा अधिकारी के रूप में सरकार के लिए कार्य करता है.
DEO ऑफिसर के कार्य कुछ इस प्रकार होते हैं: जिला शिक्षा के अंतर्गत नियुक्ति, शिक्षा का विकास, शिक्षा प्रबंधन निति, शिक्षक उपस्तिथि, शिक्षा संबंधी कार्यो के निरक्षण की जिम्मेदारी, इत्यादि शामिल होती है.
DEO Kaise Bane
DEO ऑफिसर बनने के लिए आपको राज्य में होने वाली सिविल सेवा की परीक्षा पास करनी जरुरी है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है. इस परीक्षा के अंतर्गत लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू इत्यदि शामिल होता है.
DEO परीक्षा के तीनो चरण को पास करने के बाद ही आप जिले के DEO ऑफिसर बन सकते हैं. एग्जाम के लिए Candidate का ग्रेजुएशन का पूर्ण होना आवश्यक है. DEO Officer बनने के कुछ चरण इस प्रकार हैं:
- 12th पास करें: किसी भी परीक्षा के लिए Candidate का 12th पास होना आवश्यक हैं. सरकारी नौकरी के अंतर्गत दी जाने वाली परीक्षा में 12th पास Certificate होना अनिवार्य है.
- आप किसी भी विषय से 12th पास कर सकते हैं.
- DEO ऑफिसर पद के लिए 12th में कोई निर्धारित किया गया विषय शामिल नही होता है.
- आप अपने पसंद के विषय से भी 12th पास कर सकते हैं.
- Graduation पूर्ण करें: DEO ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएशन पूरा Complete करना जरुरी हैं. ग्रेजुएशन पूर्ण Candidate ही DEO परीक्षा दे सकतें हैं.
- ग्रेजुएशन पूर्ण करने लिए आप किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं.
- यदि आप B Sc, कॉमर्स, इत्यदि विषय से अपना ग्रेजुएशन पूरा करते है तो आप DEO ऑफिसर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
- राज्य सिविल सेवा एग्जाम के लिए आवेदन करें: यदि आपने अपना ग्रेजुएशन पूर्ण कर लिया है तो आप राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकार के द्वारा हर साल यह परीक्षा आयोजित की जाती है.
- यह परीक्षा राज्य के PSC द्वारा आयोजित Civil Service Exam हैं.
- आप ग्रेजुएशन के आखरी बर्ष में भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- राज्य सिविल सेवा परीक्षा पास करें: यह परीक्षा तीन भागों में आयोजित की जाती है. इसके अंतर्गत प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू शामिल होता हैं.
- इन तीनो परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप DEO ऑफिसर बन सकते हैं.
- प्रीलिम्स परीक्षा: यह Objective Type लिखित परीक्षा होती है. इस एग्जाम में Objective Type प्रश्न पूछे जाते हैं.
- Prelims Exam में दो पेपर शामिल होते है जो 200 अंकों के होते हैं.
- इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप DEO की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
- मुख्य परीक्षा: प्रीलिम्स एग्जाम पास करने के बाद मुख्य परीक्षा देनी होती हैं. इसमें DEO परीक्षा के विषय से सम्बंधित विस्तारित प्रश्न शामिल होते हैं.
- यह परीक्षा बहुत ही कठिन मानी जाती हैं.
- इसमें लिखित रूप में पूछे गए सभी प्रश्नों को अच्छे से हल करना होता हैं.
- मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद ही आप इंटरव्यू के अंतिम चरण में शामिल हो सकते हैं.
- इंटरव्यू: प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही आप इंटरव्यू दे सकते हैं. DEO ऑफिसर एग्जाम में इंटरव्यू को मुख्य माना जाता हैं.
- प्रत्येक Candidate को इंटरव्यू पास करना जरुरी होता है.
- इस इंटरव्यू परीक्षा में Candidate से प्रश्न किए जाते हैं.
- इंटरव्यू करीब 45 मिनिट से कई घंटों तक का हो सकता है.
- यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते है, तो आप DEO ऑफिसर बन सकते हैं.
- Delhi Police कैसे बने, Sub Inspecter कैसे बने, Course, Age, Salary
- Drawing Teacher कैसे बने, Govt. Job कैसे पाए, Course, Age, Salary
DEO Ke Liye Qualification
DEO के लिए Qualification इस प्रकार हैं:
- मान्यता बोर्ड से 12th पास होना जरुरी है.
- ग्रेजुएशन Complete होना चाहिए.
- उम्र न्यूनतम 21 से अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
- सिविल सेवा परीक्षा पास करना जरुरी है.
- KVS में Teacher कैसे बने, Primary Teacher कैसे बने, Age Limit, Salary
- Yoga Teacher कैसे बने, Yoga Trainer कैसे बने, Courses, Age, Salary
- ग्राम सचिव कैसे बने, ग्राम सचिव के कार्य, Qualification, Salary, Age Limit
DEO Ka Syllabus
देश के प्रत्येक राज्य के DEO का Syllabus अलग-अलग होता हैं.
DEO का Syllabus इस प्रकार हैं:
पेपर 1:
- मध्यप्रदेश का इतिहास संस्कृति एवं साहित्य.
- भारत का इतिहास
- मध्यप्रदेश का भूगोल
- भारत एवं विश्व का भूगोल
- राज्य की संवैधानिक व्यवस्था और राज्य की अर्थव्यवस्था
- भारत का संविधान प्रणाली एवं अर्थव्यवस्था
- विज्ञान एवं पर्यावरण
- अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएँ
- सुचना एवं संचार प्राधौगिकी
- राष्ट्र एवं प्रादेशिक संवैधानिक
पेपर 2: General Aptitude Test
- Gynecologist कैसे बने, किसे कहते हैं, Qualification, Salary
- केंद्रीय विद्यालय में Teacher कैसे बने, पढ़ाने के फायदे, Age Limit, Salary
- नगर पालिका CMO कैसे बने, नगर पालिका के काम क्या हैं, Job, Salary
DEO Kaise Bane – FAQs
DEO की Age Limit 21 वर्ष से 42 वर्ष तक होती है. आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छुट का प्रवधान होता है.
DEO सैलरी 9,300 से 34,800 रूपये Per Month तक होती है.
DEO Full Form District Education Officer in Secondary Education होता है.
- Government Doctor कैसे बने, Nurse कैसे बने, Course, Salary
- District Magistrate कैसे बने, किसे कहते हैं, SDM कैसे बने, योग्यता, Salary
अगर आपको हमारी यह पोस्ट DEO Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Leave a Reply