Chief Medical Officer, CMO कैसे बने, Eligibility, Age Limit, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की CMO कैसे बने और CMO बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको CMO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CMO क्या होता है, CMO के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CMO कैसे बने पढ़ने से.

CMO Kon Hota Hai

CMO का Full Form Chief Medical Officer होता है. इसका काम किसी जिले के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य मामलों में प्रमुख सलाहकार की तरह होता है. CMO सार्वजनिक स्वास्थ्य महत्व के मामलों पर चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम का नेतृव करता है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी कहा जाता है. यह सरकारी हॉस्पिटल के मेडिकल विभाग का प्रमुख होता है. एक CMO का काम सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामलों का निपटारा एवं Medical Field में रहकर अपने क्षेत्र के हॉस्पिटल में प्रशासनिक प्रशासन में बैठक का कार्य करता हैं.

इसके साथ ही एक CMO अपने हॉस्पिटल के टीम का नेतृत्व भी करता है. Chief Medical Officer को हिंदी में मुख्य चिकत्सिक अधिकारी अथवा वरिष्ठ चिकत्सिक अधिकारी कहते हैं.

CMO ऑफिसर के कार्यो के अंतर्गत हॉस्पिटल संबंधित बजट, विकास कार्य, मुख्य अधिकारी और निदेशक मण्डल को स्वास्थ्य संबंधी Report इत्यादि देने के लिए जिम्मेदार होता है.

Chief Medical Officer Kaise Bane

1. 12th पास करें: Medical Field में जाने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार का 12th बायोलॉजी विषय से पूर्ण होना है. 12th बायोलॉजी विषय से न्यूनतम 55% से 70% अंकों से पास होना आवश्यक है.

2. NEET एग्जाम Qualify करें: जब आप बायोलॉजी विषय से 12th पास लेते हैं तब आपको Medical Field में जाने के लिए MBBS डिग्री कोर्स करना होता है. NEET एग्जाम Medical Field में प्रवेश के लिए एक तरह का Entrance एग्जाम है.

3. MBBS डिग्री और 1 साल Internship कोर्स पूर्ण करें: अगर आपने NEET एग्जाम Qualify कर लिया है तो आप MBBS कोर्स पूर्ण कर सकते हैं. यह कोर्स 4 से 5 साल तक का होता है. इस कोर्स में आपको Medical Field का Theoretic और Practical Knowledge का प्रशिक्षण दिया जाता है.

कोर्स को पूर्ण करने के बाद आपको 1 साल किसी भी Medical हॉस्पिटल Internship पूर्ण करना अनिवार्य है.

4. CMS एग्जाम Qualify करें: यदि आपने MBBS कोर्स के बाद 1 साल Internship कोर्स पूर्ण कर लिया है तो आप CMS एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहें Medical Field में कम से कम 6 से 10 साल तक का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है.

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2 Stage में आयोजित की जाती है. 1st Stage में Computer आधरित Test लिया जाता है एवं 2nd Stage में  इंटरव्यू Qualify करना होता है.

अगर आप Computer आधारित Test Qualify करते तो आपको इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता हैं. इंटरव्यू में उम्मीदवार की Leadership Skills, Social Skills और Work Pressure के दौरान काम करने की क्षमता का Test लिया जाता हैं. अगर आप इंटरव्यू में पास कर लेते हैं तो आपको CMO ऑफिसर के पद के लिए चुन लिया जाता है.

CMO Ke Liye Eligibility

1. उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 से अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए.

2. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान है.

3. MBBS डिग्री पूर्ण होने के बाद 1 साल Internship कोर्स पूर्ण होना चाहिए.

4. डॉक्टर Field में कम से कम 6 से 10 साल कार्य अनुभव होना अनिवार्य है.

5. UPSC CMS एग्जाम Qualify करना अनिवार्य है.

CMO Ki Qualifications

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th बायोलॉजी विषय से पूर्ण होना अनिवार्य है.

2. बायोलॉजी विषय से 12th कम से कम 60%  अंकों से पास होना चाहिए.

3. MBBS डिग्री कोर्स पूर्ण होना अनिवार्य है.

4. MBBS डिग्री पूर्ण होने के बाद 1 साल Internship कोर्स पूर्ण होना चाहिए.

5. Medical Field में कम से कम 6 से 10 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

6. UPSC CMS एग्जाम Qualify करना अनिवार्य है.

CMO Exam Syllabus

CMO एग्जाम syllabus के अंतर्गत General Medicine, Paediatrics, Surgery, Gynecology and Obstetrics, Preventive Social and Community  Medicine इत्यदि विषय शामिल होते हैं.

CMO Ki Taiyari Kaise Kare

1. MBBS डिग्री पूर्ण करने के बाद से ही एक CMO बनने की शुरुआत से होती है.

2. CMO बनने के लिए आपको सबसे पहले 12th बायोलॉजी विषय से पास करना होगा.

3. ध्यान रहें मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th न्यूनतम 60% से 70% अंकों से पास अनिवार्य है.

4. 12th के बाद आपको MBBS कोर्स से Bachelor डिग्री Complete करना होगा.

5. MBBS कोर्स में एडमिशन के लिए आपको 12th के बाद NEET एग्जाम Qualify करना होता हैं.

6. अगर आप NEET एग्जाम Qualify करते हैं तो किसी भी Medical कॉलेज से MBBS डिग्री पूर्ण कर सकते हैं.

7. MBBS कोर्स पूर्ण होने के बाद आपको Medical हॉस्पिटल से 1 साल का Internship कोर्स करना होता हैं.

8. Internship कोर्स पूर्ण होने के बाद आपको Medical Council of India के तहत Certificate दिया जाता है.

9. Medical Council of India के द्वारा दिया गया Certificate एक तरह का डॉक्टर License होता है.

10. License मिलने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में डॉक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं.

11. डॉक्टर के रूप में कम से कम 6 से 10 साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है.

12. कार्य अनुभव के बाद आप UPSC CMS एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. UPSC CMS एग्जाम Qualify करने के बाद आप एक CMO बन जाते हैं.

CMO Kya Hota Hai

CMO एक जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी होता है, जो चिकित्सा संबधी गतिविधियों की निगरानी और चिकित्सा विभाग से संबंधी सभी कार्यो के लिए उत्तरदायी होता हैं.

CMO Ki Age Limit

CMO की आयु न्यूनतम 21 से अधिकतम 35 वर्ष तक होती है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान है.

Chief Medical Officer Salary in India per Month

India में एक Chief Medical Officer की Salary 1,09,386 रूपये से 1,12,400 रूपये प्रतिमाह तक होती हैं.

CMO Salary in India

India में CMO की Salary 16 लाख रूपये सालाना तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट CMO कैसे बने  पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *