झोलाछाप Doctor कैसे बनें, झोलाछाप Doctor के लिए Qualification, Salary

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की झोलाछाप Doctor कैसे बने और झोलाछाप Doctor किसे कहते हैं की पूरी जानकारी.

इस पोस्ट में आपको झोलाछाप डॉक्टर से सम्बंधित सभी जानकारी मिलेगी जैसे की वह कैसे कमाते है. कितना कमाते है. जैसे काम करते है आदि.

झोलाछाप Doctor कैसे बने, झोलाछाप Doctor किसे कहते हैं

तो चलिए शुरू करते हैं Article झोलाछाप Doctor कैसे बने पढ़ने से.

Jhola Chhap Doctor Kaise Bane

झोलाछाप डॉक्टर बनने के लिए आपको छोटी-छोटी बीमारी में ली जाने वाली दवाइयों, इंजेक्शन लगाने के तरीके इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होना जरूरी है. इसके लिए आप सरकार द्वारा चलाई गई, ग्रामीण जिलों में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए BSC Course कर सकते हैं.

इस Course को करने के बाद Candidates उनके नाम के आगे डॉक्टर तो नहीं लगा सकते, लेकिन ग्रामीण अस्पतालों में उन्हें Doctor की तरह काम करने की अनुमति मिल जाती है. यह Course 3 साल एवं 6 महीने का होता है, जहाँ 3 सालों तक उन्हें डॉक्टरी की किताबी ज्ञान दी जाती है अथवा अगले 6 महीने उन्हें किसी सरकारी अस्पताल में Internship करना होता है.

इस Course को करने के लिए Candidate को 11वीं में Biology विषय चुनना होता है तथा 12वीं में कम से कम 40% अंकों से पास होना होता है. इसके बाद आपको कुछ सालों तक सरकारी अस्पताल में Intern की तरह काम करना होता है. एक बार आपकी Training पूरी हो जाती है इसके बाद आप आसानी से झोला छाप Doctor बन सकते हैं.

इसके अलावा आप Medical Field में होने वाले Diploma Courses को पूरा करके भी झोलाछाप Doctor बन सकते हैं. यह Diploma Course आप 10 वीं के बाद Direct Apply कर सकते हैं. यह Diploma Courses 2 से 3 साल तक के होते हैं, जिनको पूरा करने के बाद आपको ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का इलाज करने की अनुमति मिल जाती है.

ध्यान रखे अगर आप यह Diploma Course करने के बाद किसी सरकारी अस्पताल में Intern की तरह काम करते हैं तो Experience के साथ आप एक बेहतर Doctor भी बन सकते हैं.

Jhola Chhap Doctor Kise Kahate Hain

झोलाछाप डॉक्टर ऐसे डॉक्टर को कहा जाता है जिनके पास Medical के Field में कम डिग्री मौजूद होती है. इसके साथ ही डॉक्टर बनने के बाद उन्हें वक़्त के साथ बीमारियों एवं दवाइयों का ज्ञान होता है. झोलाछाप डॉक्टर केवल छोटी-छोटी बिमारियों के इलाज को सीखकर लोगों का उपचार करते हैं.

इसके अलावा उन्हें Injection लगाने का तरीका एवं कौन से वर्ग का व्यक्ति कितने Power की दवा झेल सकता है की जानकारी होती है. झोलाछाप डॉक्टर बीमारियों और संक्रमण रोग, जैसे: दस्त-उलटी, सरदर्द, पेचिस, सर्दी-खांसी, हल्का-बुखार, जोड़ो में दर्द, पेट दर्द इत्यदि बीमारी का उपचार करने में माहिर रहता है.

इसके साथ ही अलग-अलग तरह के झोलाछाप डॉक्टर भी होते है जो स्त्री सम्बंधी रोगों, गुप्त रोगों, गठियां जैसी बीमारयों को ठीक करने के लिए दवाईयों और जड़ी-बूटियों का सहारा लेते हैं.

Jhola Chhap Doctor Ki Salary

झोलाछाप Doctor की कोई Fixed सैलरी नहीं होती, इसके लिए आपको गाओं में जाकर लोगों का इलाज़ करना होता है. अगर गाओं के व्यक्ति आपके इलाज़ से ठीक हो जाते हैं, तो आप आसानी से उस गाओं से 5,000 से लेकर ₹10,000 प्रति माह कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट झोलाछाप Doctor Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

  1. SBI Bank में Job कैसे पाए, Salary, Qualification, Process, Apply
  2. उत्तर प्रदेश में नौकरी कैसे पाए, यूपी में प्राइवेट जॉब, Salary, 10th, 12th
  3. आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाये, Salary कितनी है, IT Company क्या होती है
  4. 12th के बाद क्या करे Government Job के लिए, 12 के बाद सरकारी नौकरी
  5. सरकारी टीचर कैसे बने, Govt Teacher Qualification, Age, Salary
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *