केंद्रीय विद्यालय में Teacher कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की केंद्रीय विद्यालय में Teacher कैसे बने की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको केंद्रीय विद्यालय से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: केंद्रीय विद्यालय में Qualification, केंद्रीय विद्यालय में Admission कैसे ले, केंद्रीय विद्यालय में Age Limit, Pay Scale इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane, Padhane ke Fayde, Salary

तो चलिए शुरू करते हैं Article केंद्रीय विद्यालय में Teacher कैसे बने पढ़ने से.

Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane

1. 12th पास करें: आप किसी भी मान्यता प्राप्त Board से 12th पास कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनने के लिए कोई निर्धारित विषय नही है. आप साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स सब्जेक्ट से 12th पास कर सकते हैं.

2. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूर्ण करें: केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनने के लिए Candidate अपनी रूचि के अनुसार ग्रेजुएशन डिग्री पूरी कर सकते हैं. आप चाहे तो BA, BSC, B.COM, BBA, BCA, B. TECH इत्यादि कोर्स से ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते हैं.

3. Teacher Training कोर्स पूर्ण करें: यदि आपने ग्रेजुएशन पूर्ण कर लिया है तो इसके बाद आपको टीचर ट्रेनिंग कोर्स करना जरुरी है.

4. B.Ed. डिग्री पूर्ण करें: Teacher Training के बाद आपको केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनने के लिए, B.Ed. Degree करना आवश्यक होता है.

5. CTET एग्जाम पास करें: B.Ed. डिग्री Complete होने के बाद आप CTET एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा साल में 2 बार आयोजित की जाती है.

6. केंदीय विद्यालय आवेदन करें: एक बार आप CTET की परीक्षा Qualify कर लेते हैं इसके बाद आप केंद्रीय विद्यालय में Teacher की भर्ती के लिए Apply कर सकते है.

7. केंद्रीय विद्यालय की लिखित और इंटरव्यू परीक्षा पास करें: केंद्रीय विद्यालय में टीचर की भर्ती के लिए Written एग्जाम लिया जाता है.

अगर आप एग्जाम पास कर लेते हैं तो इसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है. अगर आप Interview पास कर लेते हैं तो, आप केंद्रीय विद्यालय में टीचर बन सकते हैं.

Kendriya Vidyalaya Teacher Qualification

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास हो.

2. 50% अंकों से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

3. Teacher Training का प्रारंभिक कोर्स पूर्ण किया हो.

4. मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से B.Ed. डिग्री पूर्ण होना चाहिए.

5. CTET एग्जाम पास होना अनिवार्य है.

6. CTET एग्जाम के दोनों पेपर का Qualification होना चाहिए.

Kendriya Vidyalaya Teacher Pay Scale

1. प्राइमरी टीचर PRT

  • Entry Scale: 9,300 से 34,800 रूपये with Grade Pay: 4,200 रूपये.
  • Senior Scale: 9,300 से 34,800 with Grade Pay: 4,600 रूपये.
  • Selection Scale: 9,300 से 34,800 with Grade Pay: 4,800 रूपये.

2. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर PGT

  • Entry Scale: 9,300 से 34,800 with Grade Pay: 4,800 रूपये.
  • Senior Scale: 15,600 से 39,100 with Grade Pay: 5,400 रूपये.
  • Selection Scale: 15,600 से 39,100 with Grade Pay: 6,600 रूपये.

3. Trained ग्रेजुएट टीचर TGT

  • Entry Scale: 9,300 से 34,800 with Grade Pay: 4,600 रूपये.
  • Senior Scale: 9,300 से 34,800 with Grade Pay: 4,800 रूपये.
  • Selection Scale: 9,300 से 34,800 with Grade Pay: 5,400 रूपये.
Kendriya Vidyalaya Teacher Age Limit
  • Post Graduate Teacher: 40 वर्ष
  • Trained Graduate Teacher: 35 वर्ष
  • Primary Teacher: 30 वर्ष
  • Librarian: 35 वर्ष
Kendriya Vidyalaya Me Teacher Ki Vacancy

केंद्रीय विद्यालय के द्वारा समय-समय में PGT, TGT, PRT इत्यादि पदों में भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते है.
ऑनलाइन माध्यम के जरिए आप इन सभी भर्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही निजी केंद्रीय विद्यालय में जाकर भी Vacancy के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Kendriya Vidyalaya Mein Admission Kaise Hota Hai

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन Online Registration प्रकिया के माध्यम से होता है.

केंद्रीय विद्यालय टीचर सैलरी

केंदीय विद्यालय में टीचर की सैलरी 9,300 से 52,000 रूपये तक होती है. इसके साथ ही टीचर को परिवहन भत्ता, घर, परिवहन भत्ता पर DA, महंगाई भत्ता, राष्ट्रीय पेशन योजना के तहत पैसे मिलते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane पसंद आई.

तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

  1. Electrical Engineer कैसे बने, EE का काम क्या होता है, योग्यता, Salary
  2. Photographer कैसे बने, फोटोग्राफर के लिए Qualification, Salary
  3. DGP कैसे बने, DGP की तयारी कैसे करे, Power, Age Limit, Salary
  4. बिना Academy के Cricketer कैसे बने, खेलना कैसे सीखे, Practice, Salary
  5. Dentist कैसे बने, दाँतों के डॉक्टर के लिए Qualification, Age, Salary
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *