Eye Doctor कैसे बने, को क्या बोलते है, Qualification, Course, Salary, Age Limit,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Eye Doctor कैसे बने और Eye Doctor बनने के लिए क्या करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Eye Doctor से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Eye Doctor का Exam, Eye Doctor के लिए Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Eye Doctor कैसे बने पढ़ने से.
Eye Doctor Kaise Bane
1. 12वीं पूर्ण करें: Eye डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको बायोलॉजी विषय से 12वीं पास करना होगा. बायोलॉजी विषय से 12वीं कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना आवश्यक है.
2. ICET Entrance एग्जाम Qualify करें: इसके बाद आप ICET Entrance एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. ICET Entrance परीक्षा एक तरह का एडमिशन Test एग्जाम है.
इस एग्जाम के अंतर्गत Analytical Ability, Mathematical Ability, Communication Ability जैसे विषय शामिल होते हैं. प्रत्येक राज्य में परीक्षा का Syllabus और Pattern अलग हो सकता है.
3. Optometry कोर्स से अध्ययन पूर्ण करें: ICET की परीक्षा Qualify करने के बाद आपको किसी भी Medical College में Optometry का Course चुनना होता है.
यह कोर्स 4 साल का होता है, जिसमें 3 साल आपको Theoretical Knowledge दिया जाता है.
4. Internship पूर्ण करें: इसके बाद अन्तिम सेमेस्टर में आपको Intern की तरह Practical प्रशिक्षण दिया जाता है. कोर्स के दौरान आपको आँखों से सम्बंधित जानकारी दी जाती है.
अगर कोर्स और Internship पूर्ण कर लेते हैं तो इसके बाद आप Eye डॉक्टर बन जाते हैं.
Eye Doctor Banne Ke Liye Kya Kare
1. Eye डॉक्टर बनने के लिए Medical Field में Optometry कोर्स करना होता है.
2. सबसे पहले आपको 12वीं Physics, Chemistry, Biology इत्यदि विषय से पास करना होगा.
3. ध्यान रहें Optometry करने के लिए 12वीं बायोलॉजी विषय से कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना चाहिए.
4. इसके बाद आप ICET Entrance एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
5. ICET Entrance एग्जाम एक तरह की प्रवेश परीक्षा है, इस एग्जाम को Qualify करना आवश्यक होता है.
6. एग्जाम पास करने के बाद आपको Optometry कोर्स कराने वाले कॉलेज में एडमिशन मिल जाता हैं.
7. कॉलेज में एडमिशन मिलने के बाद आप Optometry कोर्स में अध्ययन कर सकते हैं. यह कोर्स 4 साल तक का होता है.
8. 4 साल के कोर्स के दौरान आपको 3 साल का Theoretical Knowledge दिया जाता है.
9. Optometry कोर्स में आपको आँखों से जुडी सभी बीमारियों की जानकारी और उनका इलाज करने के बारे में सीखाया जता है.
10. इसके बाद 4 साल में आपको 1 साल के प्रशिक्षण के तौर पर Internship ट्रेनिंग दी जाती है.
Internship ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद आप एक Eye डॉक्टर बन जाते हैं.
Eye Specialist Kaise Bane
1. NEET एग्जाम Qualify करें: Eye Specialist बनने के लिए सबसे पहले MBBS कोर्स करना होता है. MBBS कोर्स करने के लिए NEET Entrance एग्जाम Qualify करना अनिवार्य है. अगर आप NEET एग्जाम Qualify कर लेते हैं तो आप किसी भी Medical कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
2. MBBS कोर्स पूर्ण करें: MBBS कोर्स Doctor बनने के लिए एक तरह का Bachelor डिग्री कोर्स होता है. इस कोर्स की समय अवधि 5 साल तक होती है.
जब आप 4.5 साल का कोर्स कर लेते हैं तो इसके बाद आपको 1 साल Internship करना होता है. इसके बाद ही आप Eye Specialist कोर्स कर सकते हैं.
3. Ophthalmology से MS/ MD डिग्री पूर्ण करें: MBBS डिग्री पूर्ण करने के बाद आपको Master डिग्री के लिए Ophthalmology से MS/MD डिग्री कोर्स पूर्ण करना होगा.
इस कोर्स में आपको आँखों की रचना, आंख के काम करने के तरीके, आँख की बीमारियाँ और उसकी चिकित्सा से सबधी जानकारी का अध्ययन एवं प्रशिक्षण दिया जाता है.
Ophthalmology से MS/MD Course पूर्ण करने के बाद आप Eye Specialist बन जाते हैं.
Eye Doctor Qualification
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी विषय से 12वीं पास होना चाहिए.
- बायोलॉजी विषय से 12वीं कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना आवश्यक है.
- ICET Entrance एग्जाम Qualify करना जरुरी है.
- Optometry/ Ophthalmology कोर्स से Bachelor डिग्री Course पूर्ण होना जरुरी है.
Eye Doctor Course
Diploma Courses:
- Diploma in Ophthalmology
- Diploma in Ophthalmic Technology
- Postgraduate Diploma in Ophthalmology
Bachelor Courses:
- MBBS: Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery.
- BSc in Ophthalmic Techniques.
- Bachelor of Optometry
Master Courses:
- Master of Surgery in Ophthalmology
- Doctor of Medicine in Ophthalmology
- Master of Science in Ophthalmology
- Postgraduate Diploma in Ophthalmology
- Postgraduate Certificate Programmer in Clinical Postgraduate
Doctor Courses:
- Master of Philosophy in Ophthalmology
- Doctor of Philosophy Programme in Ophthalmology
Eye Doctor Eligibility
- बायोलॉजी विषय से 12वीं कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना आवश्यक है.
- Optometry/ Ophthalmology कोर्स से Bachelor डिग्री Course पूर्ण होना जरुरी है.
- Paranormal Expert कैसे बने, License, Qualification, Salary
- Pharmacist कैसे बने, Pharmacist के कार्य, Age, Qualifcation, Salary
Eye Doctor Ko Kya Bolte Hai
Eye डॉक्टर को हिंदी में नेत्र विशेषज्ञ कहते हैं, जो आँखों से जुड़ी बिमारियों की जांच एवं इलाज करते हैं. Eye डॉक्टर आँखों की जांच करने, रोगों की पहचान और उसका उपचार करने, आँखों की Surgery करने इत्यदि का कार्य करता है. Eye डॉक्टर को Ophthalmologist भी कहते हैं.
- MBBS Doctor कैसे बने, Qualification, कार्य, Age Limit, Salary
- Nursing Officer कैसे बने, बनने के लिए Qualification, Age Limit, Salary
Eye Doctor Salary in India
India में Eye डॉक्टर की सैलरी 19,518 रूपये से 45,024 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Eye Doctor कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)