Animal Doctor कैसे बने, Veterinary Doctor Course, Qualification, Salary,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Animal Doctor कैसे बने और Animal Doctor के लिए Qualification की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Animal Doctor से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: पशु Doctor कैसे बने, Animal Doctor के लिए क्या करना पड़ता है, Animal Doctor के Enterance Exam, Animal Husbandry Doctor कैसे बने इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Animal Doctor कैसे बने पढ़ने से.
Pashu Doctor Kaise Bane
जानवरों का इलाज करने वाले डॉक्टर को पशु डॉक्टर कहते हैं. यदि आप पशु डॉक्टर बनना चाहते है तो इसके लिए बायोलॉजी से 12वीं पास करना होगा. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रेवश परीक्षा देनी होती हैं.
यह Admission बिना NEET की परीक्षा Qualify किए, आप Veterinary कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते हैं. इस एग्जाम को Qualify करने के बाद आपको पशु डॉक्टर की पढ़ाई करनी होती है. इसके बाद ही आप पशुओं के डॉक्टर बन सकते हैं.
1. 12th पास करें: पशु डॉक्टर बनने के लिए बायोलॉजी विषय से 12th पास होना जरुरी है. बायोलॉजी विषय मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 12th पास करने के बाद NEET एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NEET एग्जाम में आवेदन के लिए 12th कम से कम 65% से 70% अंकों से पास करना आवश्यक है. इसके बाद ही आपको NEET परीक्षा Qualify करने का लाभ मिल सकता है. इसके साथ आप आपके मनपसंद Veterinary कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं.
2. NEET एग्जाम पास करें: Medical कॉलेज में प्रवेश के लिए NEET Entrance एग्जाम लिया जाता है. NEET एग्जाम Medical कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए आयोजित परीक्षा होती है.
NEET एग्जाम के लिए Online आवेदन कर सकते हैं. यदि आप NEET Entrance परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आपको किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है.
3. Veterinary कोर्स Complete करें: यदि आप NEET एग्जाम पास कर लेते हैं, तो आप Veterinary कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी Private Medical कॉलेज से भी Veterinary कोर्स Complete कर सकते हैं.
NEET एग्जाम पास करने के बाद आपको किसी भी सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है. Veterinary कोर्स में Diploma, Degree एवं Masters कोर्स उपलब्ध होते हैं.
4. Practical ट्रेनिंग पूरी करें: कोर्स Complete होने के बाद आपको Practical Training के लिए Veterinary हॉस्पिटल भेज दिया जाता है. Practical Training पूरी होने के बाद आप पशु डॉक्टर बन सकते हैं. इसके बाद आप किसी भी Veterinary हॉस्पिटल में पशु डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं.
Animal Doctor Kaise Bane
1. बायोलॉजी Stream से 12th पास करें: Animal डॉक्टर बनने के लिए Candidate को 12th, बायोलॉजी Stream से पास करना जरुरी है. 12th बायोलॉजी से कम से कम 65% से 70% अंकों से पास होनी चाहिए.
2. NEET एग्जाम पास करें: यदि आप एक सरकारी पशु डॉक्टर बनना चाहते हैं या Private Clinic में काम करना चाहते हैं, उसके लिए आपका NEET Qualify होना बहुत जरुरी है.
12th के बाद आप NEET एग्जाम दे सकते हैं. NEET Qualify करने से किसी भी Medical कॉलेज में प्रवेश जल्दी मिल जाता है. इसके साथ ही आप पशु डॉक्टर की पढ़ाई आप किसी भी मान्यता प्राप्त Private कॉलेज से कर सकते हैं.
3. Veterinary कोर्स Complete करें: यदि आपने 12th बायोलॉजी विषय से Complete की है तो आप किसी भी प्राइवेट संस्थान में Veterinary कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Veterinary कोर्स में Diploma और Degree कोर्स उपलब्ध होते हैं. इन कोर्स में Diploma in Veterinary Pharmacy, Master of Veterinary in Science इत्यदि जैसे Courses शामिल होते हैं.
डिग्री कोर्स 2 साल से लेकर 5 साल तक के होते हैं. Diploma Courses कम से कम 2 साल तक के होते हैं.
4. Practical Training Complete करें: कोर्स Complete होने के बाद आपको Practical Training के लिए Veterinary हॉस्पिटल भेज दिया जाता है. Practical Training पूरी होने के बाद आप पशु डॉक्टर बन सकते हैं.
Animal Doctor Banne Ke Liye Kya Kare
Animal डॉक्टर बनने के लिए आपको Veterinary कोर्स करना होता है. Animal डॉक्टर बनने के लिए आप Diploma अथवा डिग्री कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स 3 से 5 साल तक के होते हैं.
डिग्री कोर्स में आप Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry कर सकते हैं. BVSc कोर्स करते है तो आप Animal अथवा Veterinary डॉक्टर बन सकते हैं. आप चाहे तो Diploma कोर्से में Diploma in Veterinary Pharmacy भी कर सकते हैं.
Veterinary डिग्री कोर्स Complete होने के बाद Practical Training होती है. इस Traning के लिए आपको Veterinary हॉस्पिटल भेज दिया जाता हैं. Practical Training पूरी होने के बाद आप Veterinary अथवा Animal डॉक्टर बन जाते हैं.
Animal Doctor Entrance Exam
Animal डॉक्टर के लिए Best Entrance एग्जाम NEET एग्जाम होता है इसके अलावा- AUU, VET, UP VETERINARY ENTRANCE एग्जाम, OUAT, RPVT.
Animal Husbandry Doctor Kaise Bane
1. बायोलॉजी से 12th पास करें: Animal Husbandry डॉक्टर बनने के लिए Candidate को 12th बायोलॉजी Stream से पास करना जरुरी है. 12th बायोलॉजी से कम से कम 65% से 70% अंकों से पास होनी चाहिए.
2. Entrance एग्जाम पास करें: Animal Husbandry के लिए पहले आपको Entrance एग्जाम पास करना होता है. इसके बाद ही आप Animal Husbandry कोर्स कर सकते है. Medical Entrance एग्जाम के लिए आप NEET, AUU, VET इत्यादि एग्जाम दे सकते हैं.
आप चाहे तो NEET एग्जाम भी दे सकते हैं. यदि आप NEET Qualify कर लेते है तो आप Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
3. Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry कोर्स पूर्ण करें: यदि आपने NEET Qualify कर लिया है तो आप Animal Husbandry की पढ़ाई कर सकते हैं. NEET एग्जाम पास करने पर आप किसी भी Goverment Veterinary कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.
यह कोर्स एक Bachelor of Veterinary डिग्री कोर्स होता है. इस कोर्स की समय अवधि कम से कम 5 साल होती है.
Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry कोर्स में पशु और पक्षियों की बिमारियों को पहचानने का अध्ययन कराया जाता है. इसके साथ ही उनका इलाज और संक्रमण से बचाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
4. Practical Training Complete करें: कोर्स Complete होने के बाद आपको Practical Training के लिए Veterinary हॉस्पिटल भेज दिया जाता हैं.
यदि आप Practical Training Complete कर लेते है तो आप एक Animal Husbandry डॉक्टर बन सकते हैं.
Government Veterinary Doctor Kaise Bane
1. 12th पास करें: Goverment Veterinary डॉक्टर बनने के लिए बायोलॉजी विषय से 12th पास होना जरुरी है. बायोलॉजी मेडिकल क्षेत्र में आता है. 12th पास करने के बाद Candidate को NEET एग्जाम Qualify करना होता है.
NEET Qualify करने के बाद आप Goverment Veterinary कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. NEET एग्जाम में आवेदन के लिए 12th कम से कम 65% से 70% अंकों से पास करना आवश्यक है.
2. NEET एग्जाम पास करें: Medical कॉलेज में प्रवेश के लिए NEET Entrance एग्जाम आयोजित किया जाता है. NEET एग्जाम Medical कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए आयोजित परीक्षा होती है.
आप NEET एग्जाम के लिए Online आवेदन भी कर सकते हैं. Medical के क्षेत्र में NEET Entrance एग्जाम को बहुत कठिन एग्जाम माना जाता है.
यदि आप NEET Entrance परीक्षा को पास कर लेते है तो किसी भी मेडिकल कॉलेज में तो आपको एडमिशन मिल सकता है.
3. Veterinary कोर्स Complete करें: Goverment Veterinary डॉक्टर बनने के लिए Candidate का NEET Qualify करना जरुरी है. NEET एग्जाम पास करने के बाद आपको किसी भी सरकारी Medical कॉलेज में आसानी से प्रवेश मिल सकता है.
Veterinary कोर्स में Diploma और Degree कोर्स उपलब्ध होते हैं. इन कोर्स में Diploma in Veterinary Pharmacy, Master of Veterinary in Science इत्यदि शामिल होते हैं.
इन कोर्स में आपको Theoretical और Practical Knowledge दोनों ही दिए जाते हैं.
4. Practical ट्रेनिंग पूरी करें: Veterinary डिग्री कोर्स Complete होने के बाद Practical Training के लिए Veterinary हॉस्पिटल भेज दिया जाता हैं. Practical Training पूरी होने के बाद आप Goverment Veterinary डॉक्टर बन जाते हैं.
इसके बाद आप किसी भी Veterinary हॉस्पिटल में पशु डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं.
- Eye Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Age Limit, Salary
- Pharmacist कैसे बने, फार्मासिस्ट के लिए Qualifcation, कार्य, Age, Salary
Janvaro Ke Doctor Kaise Bane
1. बायोलॉजी विषय से 12th पास करें.
2. 12th कम से कम 50% से 60% अंकों के साथ पास होनी जरुरी है.
3. इसके बाद Veterinary कोर्स में Diploma अथवा Degree कोर्स Complete करें.
4. Diploma अथवा Degree कोर्स 3 से 5 साल तक के होते हैं.
5. कोर्स Complete होने के बाद Practical Training Complete करें.
6. Practical Training Complete होने के बाद आप जानवर के डॉक्टर बन जाते हैं.
- Forensic Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Salary
- Chief Medical Officer, CMO कैसे बने, Eligibility, Age Limit, Salary
- BSc के बाद Doctor कैसे बने, Doctor के लिए Qualification, Salary
Animal Doctor Banne Ke Liye
Animal डॉक्टर बनने के आपको 12th बायोलॉजी विषय से पास करना होता है. इसके बाद Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry या Diploma कोर्स करने जरुरी होता है.
Animal के डिग्री कोर्स के लिए NEET एग्जाम Qualify करना जरुरी है. कोर्स Complete होने के बाद 6 माह अथवा 1 साल के Training Period के बाद आप Animal डॉक्टर बन सकते हैं.
- Dermatologist कैसे बने, Skin Specialist कैसे बने, Course, Salary
- Gynecologist कैसे बने, किसे कहते हैं, Qualification, Salary
- Government Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Salary
Animal Doctor Qualification
1. आयु सीमा 17 से 22 वर्ष होना अनिवार्य है.
2. बायोलॉजी विषय से 12th पास करें.
3. 12th कम से कम 50% से 60% अंकों के साथ पास होनी जरुरी है.
4. Diploma अथवा Degree कोर्स Complete होना चाहिए.
5. Practical Training Complete होना जरुरी हैं.
- Cardiologist कैसे बने, क्या होता है, Course, Qualification, Salary
- झोलाछाप Doctor कैसे बनें, झोलाछाप Doctor के लिए Qualification, Salary
- Yoga Teacher कैसे बने, Yoga Trainer कैसे बने, Courses, Age, Salary
Veterinary Doctor Kaise Bane
Veterinary डॉक्टर कैसे बने के बारे में जानना चाहते हैं तो इस Article को विस्तारपूर्वक पढ़े.
Animal Doctor Eligibility
12th के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma अथवा Degree कोर्स होना आवश्यक है.
Animal Doctor Emergency Number
Animal Doctor Emergency नंबर: 1926 है.
Animal Doctor Course Fees
Animal डॉक्टर कोर्स फीस 20,000 से 3 लाख रूपये सालाना तक हो सकती है.
Animal Doctor Degree Name
Animal डॉक्टर डिग्री नाम: Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry है.
Animal Doctor Helpline Number
Animal Doctor Helpline Number: 09898019059
Animal Doctor Salary in India per Month
Animal Doctor Salary in India: 39,759 से 40,938 रूपये तक होती है.
Government Veterinary Doctor Kaise Bane
यदि आप Goverment Veterinary डॉक्टर बनना चाहते है तो इस Article को पूरा पढ़ें.
Government Animal Doctor Helpline Number
Goverment Animal डॉक्टर Helpline Number: 1926 है.
Government Animal Doctor Salary
Goverment Animal डॉक्टर सैलरी: 9.0 लाख से 11.0 लाख रूपये सालना होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Animal Doctor Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)