सरकारी टीचर कैसे बने, Govt Teacher Qualification, Age, Salary,2024
क्या आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, पर आपको नहीं पता शुरुआत कहाँ से की है. अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की सरकारी टीचर कैसे बने और सरकारी टीचर बनने के लिए क्या Qualification चाहती है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको सरकारी Teacher से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे। जैसे की: सरकारी टीचर की Salary, B.Ed. के बाद सरकारी टीचर कैसे बने, सरकारी टीचर की Age Limit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article सरकारी Teacher कैसे बने पढ़ने से.
Sarkari Teacher Kaise Bane
1. 12th की शिक्षा पूरी करें: सरकारी टीचर बनने के लिए आपका 12th पास होना जरुरी है. 12th क्लास आप किसी भी विषय से पास कर सकते हैं. आप अपने पसंद के विषय को चुनकर 12th Complete कर सकते हैं.
2. Graduation पूरा करें: इसके बाद किसी भी विषय से Graduation पूरा करें. आप अपनी पसंद का विषय चुनकर ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है.
3. B.Ed कोर्स के करें: Graduation पूरा होने के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए बीएड कोर्स का होना अनिवार्य है. आप अपनी पसंद का विषय चुनकर बीएड Complete कर सकते है.
इसके बाद टीचर बनने के लिए Teaching कोर्स की ट्रेनिंग ले सकते हैं. बीएड कोर्स के दौरान ही आप चाहे तो किसी Private School में बच्चों को पढ़ा सकते हैं. School में बच्चों को पढ़ाने से आपको Teaching का अनुभव मिल जाता है.
4. CTET और TET Entrance Exam Clear करें: बीएड होने के बाद आपको CTET का Exam देना होता है. इस Exam को Qualify करने के बाद ही आप सरकारी टीचर बन सकते हैं. बीएड कोर्स के दौरान ही आप CTET और TET Entrance के लिए आवेदन कर सकते हैं.
BEd Karne Ke Bad Sarkari Teacher Kaise Bane
बीएड के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए Entrance Exam देना होता है. सरकारी टीचर की नियुक्ति के लिए सरकार द्वारा Entrance Exam आयोजित किया जाता है. यह Exam CTET और TET के नाम से होता है. CTET और TET Exam साल में दो बार आयोजित किया जाता है.
यह Exam दो तरह के होते है. इस Exam में पेपर 1 और पेपर 2 होते है. पेपर 1 को Qualify करने के बाद आप 1st क्लास से 5th क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
इसके साथ ही पेपर 2 Qualify करने के बाद आप 6th क्लास तक के बच्चो को पढ़ा सकते हैं. अगर आप 10th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते है. तब आप को CTET के दोनों पेपर को Qualify करना होता है.
CTET/ TET Entrance Exam पास करने के बाद व्यक्ति सरकारी टीचर बन सकता है.
Govt Teacher Ke Liye Qualification
Govt टीचर के लिए Qualification इस प्रकार हैं:
- उम्र 21 से 35 तक होनी चाहिए.
- कक्षा 12th पास होने जरुरी हैं.
- 12th कक्षा में कम से कम 50% अंकों से पास की होन जरुरी है.
- किसी भी विषय से Graduation पूर्ण होंना अनिवार्य है.
- Graduation की डिग्री 50% अंकों से होना जरुरी है.
- Graduation के बाद बीएड का होना जरुरी है.
- CTET और TET Entrance Exam Qualify करना जरुरी है.
- PGT Teacher कैसे बने, Qualification, Syllabus, Age Limit, Salary
- Lecturer कैसे बने, Lecturer के लिए Qualification, Age Limit, Salary
Sarkari Teacher Job Ke Liye Kya Kre
1. 12th शिक्षा पूरी करें: सरकारी टीचर बनने के लिए आपका 12th पास होना जरुरी है. 12th Class आपको अच्छे अंकों से पास करना होता है. आप अपने पसंद के विषय को चुनकर 12th Complete कर सकते हैं.
2. Graduation पूरा करें: इसके बाद किसी भी विषय से Graduation पूरा करें. सरकारी टीचर बनने के लिए Graduation का कोई विषय निर्धारित नही है.
3. B.Ed कोर्स करें: Graduation पूरा होने के बाद आपको बीएड कोर्स करना होता है. आप अपनी पसंद का विषय चुनकर बीएड Complete कर सकते हैं.
आप आपके BEd Course के दौरान Teaching कोर्स की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. इसके लिए आप किसी Private School में बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
4. CTET/ TET Entrance Exam Qualify करें: बीएड होने के बाद आपको CTET का Exam देना होता है. इस Exam को Qualify करने के बाद ही आप सरकारी टीचर बन सकते हैं.
- MSc के बाद क्या करे, Teacher कैसे बने, Job Options, Govt. Job
- Yoga Teacher कैसे बने, Yoga Trainer कैसे बने, Courses, Age, Salary
- केंद्रीय विद्यालय में Teacher कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
Teacher Banne Ke Liye Kya Kya Karna Chahie
आप Teaching का Career कक्षा 10 से ही शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास सिर्फ बच्चों को पढ़ाने का जज़्बा होना जरुरी है, इसके अलावा अगर आप किसी भी Topic को आसानी से समझ अथवा लोगों को समझाने में सक्षम हैं तो आप Teacher आसानी से बन सकते हैं.
इसके आलावा आप जैसे जैसे Higher Class में Promote होते जाते हैं आप आपसे Junior Class के बच्चों को पढ़ाकर Teacher बन सकते हैं.
इसके बाद किसी Private School में Teaching करने के लिए आपके पास कम से कम Graduation Persuing या Completed का Degree होना अनिवार्य है.
अगर आपके पास Graduation की Degree नहीं है तो आप घर पर Tution अथवा Coaching में माध्यम से बच्चों को पढ़ाकर Teacher बन सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप Higher Class के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं या फिर सरकारी Teacher बनना चाहते हैं. तो आप ऊपर बताए गए Steps Follow कर सरकारी Teacher बन सकते हैं.
- Primary Teacher कैसे बने, Teacher बनने की योग्यता, Salary
- District Education Officer कैसे बने, DEO Qualification, Salary
- Drawing Teacher कैसे बने, Govt. Job कैसे पाए, Course, Age, Salary
- KVS में Teacher कैसे बने, Primary Teacher कैसे बने, Age Limit, Salary
- Police कैसे बने, 12th के बाद कैसे बने, पद, कर्त्तव्य, भर्ती
Sarkari Teacher Ke Liye Age Limit
सरकारी टीचर के लिए Age Limit इस प्रकार हैं:
प्राइमरी टीचर की सैलरी– 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर की सैलरी– अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की सैलरी– अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए.
सरकारी टीचर की सैलरी
सरकारी टीचर की सैलरी के तीन भाग होते हैं. इन भागों के आधार पर सैलरी दी जाती है:
प्राइमरी टीचर की सैलरी– ₹9,000 से ₹30,000 के लगभग होती है.
प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर की सैलरी– 40, 000 से 50, 000 के लगभग होती है.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की सैलरी– 47,000 से 59, 000 के आसपास तक होती हैं.
Government Teacher Ki Salary
Government टीचर की सैलरी 1 लाख से लेकर 3.1 लाख तक होती है.
Sarkari Teacher Banne Ke Liye Yogyata
सरकारी टीचर बनने की योग्यता जानने के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Sarkari Teacher Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)