KVS में Teacher कैसे बने, Primary Teacher कैसे बने, Age Limit, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की KVS में Teacher कैसे बने और KVS में Primary Teacher कैसे बने की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको KVS से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: KVS में Qualification, KVS में Age Limit, Pay Scale इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article KVS में Teacher कैसे बने पढ़ने से.

KVS Me Teacher Kaise Bane

1. 12th पास करें: आप किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास कर सकते हैं. टीचर बनने के लिए कोई निर्धारित विषय नही होता है.

2. ग्रेजुएशन पूर्ण करें: इसके बाद ग्रेजुएशन पूर्ण करना जरुरी है. KVS में टीचर बनने के लिए Candidate अपनी रूचि के अनुसार ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण कर सकता हैं.

3. Teacher Training कोर्स पूर्ण करें: इसके बाद आपको टीचर ट्रेनिंग कोर्स करना जरुरी है. कई शिक्षण संस्थानों में टीचर ट्रेनिंग कोर्स उपलब्ध होते हैं. इन संस्थनो में आप Teacher Training कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

4. B.Ed. डिग्री पूर्ण करें: KVS में टीचर बनने के लिए आपके पास B.Ed. डिग्री होना आवश्यक है. आप किसी भी विषय से बीएड पूर्ण कर सकते हैं. टीचर बनने के लिए किसी एक विषय का चयन करना जरुरी होता है.

5. CTET एग्जाम पास करें: B.Ed. डिग्री कोर्स पूर्ण करने के बाद आप CTET एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

6. KVS में भर्ती के लिए आवेदन करें: एक बार CTET Qualify करने के बाद आप KVS में टीचर बन सकते हैं. KVS में समय-समय पर टीचर की भर्ती जारी की जाती है.

7. Written और इंटरव्यू एग्जाम Qualify करें: KVS में भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद, लिखित एग्जाम आयोजन किया जाता है.

Written एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू होता है, यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते है तो आप KVS में टीचर बन सकते हैं.

KVS Me Primary Teacher Kaise Bane

1. 12th Class पास करें: आप किसी भी मान्यता प्राप्त Board से 12th पास कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनने के लिए कोई निर्धारित विषय नही है.

2. Teacher Training Diploma कोर्स पूर्ण करें: केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर बनने के लिए Candidate अपनी रूचि के अनुसार ग्रेजुएशन डिग्री पूरी कर सकते हैं.

3. CTET एग्जाम पास करें: इसके बाद आपको CTET एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है.

4. केंदीय विद्यालय में आवेदन करें: केंद्रीय विद्यालय में समय-समय पर प्राइमरी टीचर की भर्ती निकाली जाती है.

5. केंद्रीय विद्यालय की लिखित और इंटरव्यू परीक्षा पास करें: केंद्रीय विद्यालय में Primary टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद लिखित एग्जाम लिया जाता है.

अगर आप Written एग्जाम पास कर लेते हैं तो इसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है. इंटरव्यू Qualify करने के बाद आप केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर बन सकते हैं.

KVS Rules for Teachers

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास हो.

2. कम से कम 60% अंकों से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

3. Teacher Training कोर्स पूर्ण किया हो.

4. मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से B.Ed. डिग्री पूर्ण की हो.

5. CTET एग्जाम पास होना चाहिए.

6. CTET एग्जाम के दोनों पेपर का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

7. Candidate की उम्र अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.

8. हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए.

KVS Music Teacher Qualification

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों से 12th पास हो.

2. कम से कम 50% अंकों से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

3. Music Instrument में Diploma पूर्ण होना चाहिए.

4. हिंदी और अंग्रेजी माध्यम पढ़ाने की क्षमता होनी चाहिए.

5. Computer Application का ज्ञान होना जरुरी है.

KVS Promotion Rules for Teachers

1. प्राइमरी टीचर से PGT टीचर Promotion:

  • प्राइमरी टीचर के रूप में कम से कम 5 साल कार्यरत होना जरुरी है.
  • 5 साल के बाद आप PGT Departmental एग्जाम दे सकते है.
  • Departmental एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू होता है.
  • यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते है तो आप PGT टीचर के लिए प्रमोटे कर दिया जाता हैं.

2. PGT टीचर Promotion:

  • PGT टीचर के रूप में कम से कम 8 साल कार्यरत होना जरुरी हैं.
  • इसके बाद Departmental एग्जाम के लिए आवेदन करें.
  • Departmental एग्जाम पास करना जरुरी है.
  • एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू लिया जाता है.
  • इंटरव्यू पास होने के बाद ही बड़े पद में Promotion मिलता है.

3. TGT टीचर Promotion:

  • TGT टीचर के रूप में कम से कम 3 साल कार्यरत होना जरुरी हैं.
  • इसके बाद Departmental एग्जाम के लिए आवेदन करें.
  • Departmental एग्जाम पास करना जरुरी है.
  • एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू लिया जाता है.
  • इंटरव्यू पास होने के बाद ही Promotion मिलता है.

KVS Me Age Limit

  • Post Graduate Teacher: 40 वर्ष
  • Trained Graduate Teacher: 35 वर्ष
  • Primary Teacher: 30 वर्ष
  • Librarian: 35 वर्ष
KVS Permanent Teacher Salary
  • Principle: 78,800 से 2,09,200 रूपये.
  • Vice Principle: 56,100 से 1,77,500 रूपये.
  • Post Graduate Teacher: 47,600 से 1,51,100 रूपये.
  • Trained Graduate Teacher: 44,900 से 1,42,400 रूपये.
  • Primary Teacher: 35,400 से 1,12,400 रूपये.
  • Librarian: 44,900 से 1,42,400 रूपये.

KVS Me Librarian Ki Vacancy

ऑनलाइन माध्यम के जरिए आप KVS में Librarian भर्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही निजी केंद्रीय विद्यालय में जाकर भी Vacancy के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Eligibility for Physical Education Teacher in KVS

Physical Education टीचर बनने के लिए Physical Education में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

KVS Part Time Teacher Salary

KVS Part Time टीचर सैलरी 25,000 तक होती है.

KVS Me Teacher Ki Vacancy

ऑनलाइन माध्यम के जरिए भी आप KVS में टीचर की Vacancy की जानकारी ले सकते हैं.

KVS Me Teacher Ki Salary Kitni Hoti Hai

KVS में टीचर की सैलरी 44,900 से 1,42,400 रूपये तक होती हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट KVS Me Teacher Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *