Primary Teacher कैसे बने, Teacher बनने की योग्यता, Salary,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Primary Teacher कैसे बने और Primary Teacher के लिए योग्यता की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Primary Teacher बनने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे: Primary Teacher के लिए Subject, 12th के बाद Teacher कैसे बने, Primary Teacher की पढ़ाई कैसे करे, Primary Teacher का Syllabus इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Primary Teacher कैसे बने पढ़ने से.

Primary Teacher Kaise Bane

प्राइमरी टीचर बनने के लिए candidate का 12th पास होना जरुरी है. इसके बाद ग्रेजुएशन पूरा करना होता है. प्राइमरी टीचर के लिए candidate का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद यदि आप प्री और प्राइमरी टीचर कोर्स complete कर लेते हैं. तो आप प्राइमरी टीचर के रूप में स्कूल में काम कर सकते हैं.

1. 12th पास करें

प्राइमरी टीचर बनने के लिए Candidate का 12th पास होना जरुरी है. Candidate 12th किसी भी Stream से पास कर सकता है. प्राइमरी टीचर के लिए Candidate का 12th क्लास 50% से पास किया होना जरुरी है. Candidate अपनी पसंद के विषय से 12th पास कर सकता है.

यदि Candidate चाहे तो वह 11th में Arts, Commerce, या फिर Science Stream का विकल्प भी चुन सकता है.

2. Graduation Complete करें

12th क्लास Complete करने के बाद Candidate ग्रेजुएशन पूरा करें. यदि Candidate ने 12th क्लास आर्ट्स विषय से पूरी की है तो वह ग्रेजुएशन Ba कोर्स से पूरा का सकता है. इसके साथ ही यदि आपने 12th कॉमर्स विषय से Complete किया है, तब आप B.Com, BBA इत्यदि  Courses से ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते हैं.

यदि आपने 12th Science विषय से पूरा किया है तब आप Bsc जैसे कोर्स से ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के लिए कोई Specific कोर्स निर्धारित नही है. Candidate अपनी पसंद के कोर्स से ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं.

3. प्री और प्राइमरी टीचर Training कोर्स करें

Pre और Primary टीचर ट्रेंनिंग जैसे कई कोर्स उपलब्ध होते हैं. यह कोर्स 2 से 3 साल तक के होते है. इन कोर्स की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप निजी या सरकारी स्कूल में Primary टीचर के रूप में पढ़ा सकते हैं.

4. B.Ed. Complete करें

यदि आप प्री और प्राइमरी टीचर कोर्स नही करना चाहते है. तब आप ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड Complete कर सकते है. बीएड Complete होने के बाद आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी की Sarkari Teacher की परीक्षा में बैठने के काबिल हो जाते हैं.

अगर आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप Sarkari School के Teacher बन सकते हैं.

Primary Teacher Ke Liye Yogyata

1. 12th क्लास कम से कम 50% अंकों से पास की हो.

2. Candidate की उम्र 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए.

3. ग्रेजुएशन Complete होना चाहिए.

4. प्री और प्राइमरी टीचर Training कोर्स पूरा होना चाहिए.

5. निजी School में टीचर के रूप में काम किया होना चाहिए.

Main Teacher Banna Chahti Hoon

यदि आप टीचर बनाने चाहते है तो आप को टीचर कई तरह से बन सकती है. इसमें दिए अलग अलग विकल्पों से आप टीचर बन सकते हैं.

1. 12th पास करने के बाद टीचर बन सकते हैं

यदि आप अभी 11th या 12th क्लास में है तो पहले अपनी हायरसेकण्ड्री की शिक्षा पूर्ण करें. यदि आपने 12th में Science विषय चुना है तब भी आप टीचर बन सकते है. टीचर बनने के लिए कोई निर्धारित विषय नही है. आप ने यदि 12th पास कर लिया है तब आप खुद का Caching Center खोल सकती है.

यदि आपको कक्षा 1 से कक्षा 10 तक का अच्छा ज्ञान तो आप पहली से दसवी तक के बच्चों को Coaching Center में टीचर के रूप में पढ़ा सकती हैं.

इसके अलावा 12th पास करने के बाद आप किसी भी Coaching Center में टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ा सकते हैं.

2. B.Ed. Complete करने के बाद टीचर बन सकते हैं

12th क्लास Complete करने के बाद आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करें. यदि आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिए है तब आप B.Ed. कोर्स करने के बाद टीचर बन सकते हैं. यदि आपने 12th क्लास आर्ट्स विषय से पूरी की है तो वह ग्रेजुएशन Ba कोर्स से पूरा कर सकते हैं.

इसके साथ ही यदि आप ने 12th क्लास कॉमर्स विषय से Complete किया है, तब आप B.Com, Bba कोर्स इत्यदि से ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते हैं.

यदि आप ने 12th Science विषय से पूरा किया है तब आप B.Sc जैसे कोर्स से ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं. किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद B.Ed. complete करें.

B.Ed. के कोर्स में आपको बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण और अध्ययन कराया जाता है. B.Ed. पूर्ण होने के बाद आप किसी भी Private और Government School टीचर के रूप में कार्य कर सकते हैं.

3. प्री और प्राइमरी टीचर Training कोर्स Complete करके भी टीचर बन सकते हैं

12th पास करने के बाद आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करें. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप प्री और प्राइमरी टीचर Training कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं. प्री और प्राइमरी टीचर Training कोर्स में आपको बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण और अध्ययन कराया जाता है. प्राइमरी टीचर बनने के लिए Training कोर्स का करना बहुत जरुरी होता है.

यह कोर्स 2 से 3 साल तक का होता है. Candidate प्री और प्राइमरी टीचर Training को पूरा करने के बाद आप Private School में टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ा सकते हैं.

4. Teacher Entrance एग्जाम पास करके आप टीचर बन सकते हैं

यदि आपने अपनी 12th की पढाई,  ग्रेजुएशन और B.Ed. complete कर लिया है तो आप इस टीचर entrance exam को दे सकते हैं. इस एग्जाम के अंतर्गत TET अथवा CTET एग्जाम आते हैं. यह एग्जाम Government टीचर बनने के लिए के लिए आयोजित किया जाता है. यदि आप TET अथवा CTET एग्जाम को पास कर लेते है तो आप Government टीचर बन सकते हैं.

TET अथवा CTET एग्जाम में दो तरह के पेपर होते हैं. पेपर 1 को पास करने के बाद आप 1th से 5th तक के बच्चो को पढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही पेपर 2 को पास करने के बाद आप 1th से 10th तक के बच्चो को पढ़ा सकते हैं.

Primary Teacher Syllabus in Hindi

पेपर 1: समान्य हिंदी- व्याकरण. पेपर 2: समान्य ज्ञान-General Studies, सामान्य विज्ञान और गणित, मेंटल Ability Test.

KV Primary Teacher Eligibility

1. Candidate की उम्र 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए.

2. ग्रेजुएशन 50% अंकों से Complete होना चाहिए.

3. बीएड डिग्री पूरी होनी चाहिए.

4. CTET एग्जाम पास करना जरुरी हैं.

5. English और Hindi भाषा पढ़ाने में Proficiency होनी चाहिए.

KVS Primary Teacher Syllabus

पेपर 1: समान्य हिंदी और सामान्य English

पेपर 2: General Awareness और Current Affairs, Reasoning Ability .

पेपर 3: Computer Literacy, Perspective on Education and Leadership.

पेपर 4: Subject Concerned.

Primary Teachers Salary

सरकारी स्कूल- 15,000 से 25,000 रुपये. निजी स्कूल – 9,000 से 20,000 रूपये.

प्राइमरी टीचर का वेतन कितना है

प्राइमरी टीचर का वेतन 9,300 से 35,400 रूपये तक होता है.

Primary Teacher Ki Salary Kitni Hoti Hai

प्राइमरी टीचर की सैलरी 35,400 तक होती है.

प्राइमरी टीचर कोर्स

प्राइमरी टीचर कोर्स- PPT है. PPT का पूरा नाम Pre-Primary Teacher Course है.

KVS Primary Teacher Salary

KVS प्राइमरी टीचर सैलरी 9,300 से 34,800 रूपये तक होती है.

Primary Teacher Age Limit

प्राइमरी टीचर Age Limit 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होती है. इसके साथ ही Reserved Candidate को 5 साल तक की छुट प्राप्त होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Primary Teacher Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *