MSc के बाद Teacher कैसे बने, Job Options, Govt. Job,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की MSc के बाद Teacher कैसे बने की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको MSc के बाद Teacher कैसे बने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे: MSc के बाद Job Options क्या हैं, MSc के बाद Govt. Job इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article MSc के बाद Teacher कैसे बने पढ़ने से.

MSc Ke Baad Teacher Kaise Bane

1. B.Ed. डिग्री Complete करें: यदि आप M.Sc. के बाद टीचर बनना चाहते हैं तो आप B.Ed. कोर्स कर सकते हैं. MSc करने के बाद B.Ed. कोर्स केवल 2 साल का होता है. B.Ed. में आपको बच्चों को कैसे पढ़ाना हैं इत्यदि के बारे में सिखाया जाता है. B.Ed. की पढ़ाई आप सरकारी कॉलेज से कम पैसों में पूरी कर सकते हैं. सरकारी कॉलेज में B.Ed. करने के लिए Candidate को Scholarship की सुविधा दी जाती है.

MSc करने के बाद यदि आप B.Ed. पूर्ण करते हैं, तो आपकी PGT Complete मानी जाती है. PGT पूर्ण होने के बाद आप किसी भी स्कूल संस्थान में टीचर के रूप में क्लास 10th और 12th को Science विषय पढ़ा सकते हैं.

2. Ph.D. पास करें: MSc करने के बाद यदि आप टीचर बनना चाहते हैं तो आप PhD कर सकते हैं. PhD करने के बाद आप प्रोफेसर बन जाते है. प्रोफेसर बनने के बाद आप किसी भी कॉलेज में पढ़ा सकते हैं.

PhD की पढ़ाई 3 से 6 साल तक की होती है. PhD की पढ़ाई पूरी करने में 20,000 रूपये साल का लग सकता है. प्रोफेसर बनने के बाद यदि आप कॉलेज में पढ़ाते हैं तो आप Assistant Professor के रूप में महीने के 40,000 रूपये तक कमा सकते हैं.

MSc Ke Baad Job Option

1. Merchant Navy की Job कर सकते हैं.

2. Digital Marketing में जॉब.

3. किसी Private College में प्रोफेसर की नौकरी.

4. टीचर की नौकरी कर सकते हैं.

5. Civil Service एग्जाम पास करके जॉब कर सकते हैं.

6. आप किसी Corporation में Senior/ Manager जैसी जॉब के लिए Apply कर सकते हैं.

7. प्रतियोगी परीक्षा पास करके सरकारी जॉब कर सकते हैं.

8. Admissions Advisor की जॉब कर सकते हैं.

9. Subject Matter Expert बन सकते हैं.

10. Typist/ Content Writer/ News Media जैसी जगहों पर जॉब कर सकते हैं.

11. Food and Nutrition से M.Sc. करके Dietitian की जॉब सकते हैं.

MSc Ke Bad Government Job

MSc करने के बाद आप Government एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. MSc करने के बाद आप यदि Civil Service Exam देते है. तब आप इस एग्जाम के अंतर्गत आने वाली किसी भी Post में Job कर सकते हैं.

Civil Service के अंतर्गत यदि आप UPSC एग्जाम पास करते हैं, तो आप IPS, IAS, IFS, IAAS इत्यदि भी बन सकते हैं. इसके साथ ही आप PhD की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो Government Professor भी बन सकते हैं.

आप राज्य स्तर में होने वाली सरकारी जॉब के लिए प्रतियोगी परीक्षा को दे सकते है. प्रतियोगी परीक्षा पास करने के बाद आप सरकारी नौकरी कर सकते हैं.

Kya MSc Private Hoti Hai

M.Sc. की पढ़ाई Private और Government कॉलेज दोनों से की जा सकती है. लेकिन ज्यादातर Candidate सरकारी कॉलेज से ही M.Sc. की पढ़ाई पूर्ण करते हैं.

MSc Ke Baad BEd Kitne Saal Ka Hoga

M.Sc. के बाद B.Ed. 2 साल तक का होता है.

MSc Ke Baad BEd Kar Sakte Hai

हाँ, आप MSc कर बाद B.Ed. कर सकते हैं.

MSc Ke Bad Job

यदि आप MSc के बाद जॉब Option Search कर रहें है. तो इस Article को विस्तार पूर्वक पढ़ें.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट MSc Ke Baad Teacher Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *