Bouncer क्या होता है, कैसे बने, Salary, Body हाइट Qualification,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Bouncer कैसे बने और Bouncer बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Bouncer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Bouncer कैसे होते हैं, Bouncer के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Bouncer कैसे बने पढ़ने से.
Bouncer Kaise Hote Hain
Bouncer दिखने में Bodyguard की तरह ही होते है, जो शारीरिक रूप से काफी मजबूत और बहादुर होते हैं. इसके साथ ही वह शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ होते हैं. Bouncer का काम देश के दिग्गज लोगों की सुरक्षा करना होता है. इसके साथ ही Bouncer लोगों को बड़ी-बड़ी होटल और रेस्टोरेंट में सुरक्षा करने के लिए नौकरी पर रख जाता है.
Bouncer एक तरह का सुरक्षा कर्मी होता है. Bouncer की सुरक्षा जिम्मेदारियों के अंतर्गत बड़ी-बड़ी कंपनीयों, होटल और रेस्टोरेंट, Night Club, Call Center, Gate Checking, प्रसिद्ध व्यक्ति इत्यादि की सुरक्षा शामिल होती है.
जब Bouncer अपनी Duty पर किसी नेता या Celebrity के साथ होते है तो इनका मुख्य काम आस-पास की चीज़ों पर नजर रखते हुए उनकी सुरक्षा करना होता है.
Bouncer Kaise Bane
1. Bouncer बनने के लिए सबसे पहले आपको कसरत सेंटर या फिर जिम Join करना पड़ेगा.
2. जिम में आपको Body को शारीरिक रूप से मजबूत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
3. प्रशिक्षण के दौरान आपको Trainer के द्वारा विभिन्न प्रकार की कसरत कराई जाती है.
4. प्रशिक्षण के दौरान जिम के साथ-साथ आपको अपने खान-पान इत्यदि का बेहतर ध्यान रखना होगा.
5. अपनी नियमित Diet में आपको पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और Fat वाली चीजे शामिल करनी पड़ेगी.
6. इनमे प्रोटीन Body की कोशिकाओं को रिपेयर करता है, कार्बोहाइड्रेट आपकी Body को Enargy देता है और Fat Body में मांस की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है.
7. जब इन तीनो चीजों का सही Combination आपकी Body में उपलब्ध हो जाता है तो धीरे-धीरे आपकी Body बनना शुरू हो जाएगी.
8. एक अच्छी और मजबूत बॉडी बनाने के लिए आपको कम से कम 4 से 5 महीने का समय देना होगा और आपको रोजाना लगातार चार से पांच महीना कसरत भी करनी पड़ेगी.
9. कसरत करने का समय अपने हिसाब से सुबह अथवा शाम तय कर सकते हैं. रोजाना कसरत करने से आपको अपनी Body में बदलाव दिखना शुरू हो जाएंगे.
10. 4 से 5 महीने की बेहतरीन ट्रेनिंग और अच्छी Diet के बाद आपकी तगड़ी बॉडी बन जाएगी जिसे Bouncer की Body कहते हैं.
11. बेहतरीन कसरत ट्रेनिंग और अच्छी Diet की वजह से आपकी Bouncer Body बन जाए तो उसके बाद Bouncer की नौकरी के लिए प्रयास करना होता है.
12. अपनी नजदीकी बड़े होटल, रेस्टोरेंट, Club में जाकर Bouncer की नौकरी करने के लिए बाट कर सकते हैं.
इसके साथ ही अनुभव या फिर ट्रेनिंग होने के बाद आप किसी प्रसिद्ध व्यक्ति अभिनेता, अभिनेत्री का Bouncer बनने के लिए भी प्रयास कर सकते हैं.
Bouncer Qualification
1. शिक्षा के क्षेत्र में न्यूनतम 12वीं या अधितकम ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.
2. शरीर में किसी भी तरह की अंदरूनी चोट नही होना चाहिए.
3. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है.
4. बहादुर प्रवति के साथ बॉडी तगड़ी होनी चाहिए.
5. Bouncer के लिए मांगी गई सभी योग्यताओं से परिपूर्ण होना चाहिए.
6. Bouncer शांत दिमाग का होना चाहिए जो शांति से मामलों का निपटन कर सके.
7. भीड़ को काबू करने का जज्बा होना चाहिए.
8. अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से ईमानदार होना चाहिए.
Bouncer Job Kya Hota Hai
1. Bar में सुरक्षा प्रदान करने के लिए.
2. VIP Duty के दौरान अभिनेताओं के आस-पास हो रही गतिविधियों पर नजर रखना.
3. किसी भी प्रकार की भव्य रैली में Bouncer की तैनाती होना.
4. Gym में एक कोच के पद में नौकरी का स्थान प्राप्त कर सकते हैं.
5. किसी प्रसिद्ध व्यक्ति जैसे Actor या Actress के Personal Bodyguard के रूप में जॉब करता है.
6. बड़े होटल और रेस्टोरेंट की सुरक्षा के लिए गेट पर Checking के लिए तैनात किए जाते हैं.
7. Night Club में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए Bouncer को रख जाता है.
8. तैनात किए गए कार्य स्थानों में दंगो और लड़ाई को सुलझने का कार्य Bouncer का होता है.
Bouncer Jaisi Body Kaise Banaye
Bouncer जैसे बॉडी बनाने के लिए आपको Gym अथवा कसरत Club Join करना पड़ेगा. Bouncer Body के लिए आपको एक एवरीबॉडी की जरुरत होती है.
इसके लिए आपको जिम में जाकर एक्साइज करना होगा. जिम से कम से कम 4 से 5 महीने बेहतरीन कसरत करने बाद Body Size Bouncer जैसा बन जाता है. Body एक्साइज के साथ Diet की मजबूती होनी चाहिए.
Bouncer की पूर्ण Diet में Meat, Juice, फल, ओट्स, दलिया, रोटी, प्रोटीन सब्जियाँ इत्यदि चीजे एक Bouncer Diet को पूरा करती है. बेहतरीन Diet और 4 से 5 महीने की कसरत के बाद आपकी Body Bouncer जैसे बन जाती है.
- फौजी कैसे बने, तैयारी कैसे करें, Qualification, Age, Salary
- ACP कैसे बने, तैयारी कैसे करे, Qualification, Age, Salary
Bouncer Physical Requirements
- बेहतरीन Muscular Body होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम Height 5 फुट 8 इंच तक होनी चाहिए.
- शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है.
- बहादुर प्रवति के साथ बॉडी तगड़ी होनी चाहिए.
- Football Player कैसे बने, Selection Process, Age Limit, Salary
- Flying Officer कैसे बने, इंडियन एयरफोर्स के लिए Qualification, Salary
Bouncer Kise Kahate Hain
स्वस्थ तथा शारीरिक बल जो की शारीरिक योग्यताओं के साथ मानसिक रूप से परिपूर्ण होते हैं ऐसे व्यक्ति को Bouncer कहते हैं.
Bouncer Salary per Day
Bouncer को per Day 10,955 रूपये तक की सैलरी मिलती है.
Bouncer Ki Salary
Bouncer की सैलरी 43,86,521 सालाना रूपये तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Bouncer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)