Yoga Teacher कैसे बने, Qualification, Courses, Age, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Yoga Teacher कैसे बने और Yoga Trainer कैसे बने की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Yoga से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Yoga Teacher की Qualification, Yoga Teacher Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Yoga Teacher कैसे बने पढ़ने से.

Yoga Teacher Kaise Bane

योगा टीचर बनने के लिए व्यक्ति का शारीरिक रूप से फिट होना जरुरी है. यदि आप योगा टीचर बनना चाहते है तो इसके लिए आपके पास Bachelor of Physical Education की डिग्री होनी चाहिए है. Bped Complete करने के बाद योगा Training कोर्स करना जरुरी है इसके बाद ही आप एक योगा टीचर बन सकते हैं.

1. 12th पास करें

योगा टीचर बनने के लिए आपको 12th पास करना होता है क्योंकि 12th Complete होने के बाद ही आप ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते हैं. ग्रेजुएशन करनें के लिए 12th कम से कम 50% अंकों से पास होना जरुरी है. आप अपने पसंद के विषय से भी 12th पास कर सकते हैं.

2. Bped कोर्स से ग्रेजुएशन पूर्ण करें

योगा टीचर बनने के लिए Bped कोर्स करना होता है. यह एक Physical Education का कोर्स होता है. योगा टीचर बनने के लिए Candidate को योगा विषय से ग्रेजुएशन पूर्ण करना आवश्यक है. आप 12th या ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद भी आप यह कोर्स कर सकते हैं.

योगा कोर्स के लिए कई Physical Education कॉलेज उपलब्ध है. कुछ कॉलेजों में Bped कोर्स एडमिशन के लिए Entrance एग्जाम Qualify करना होता है. Entrance एग्जाम Qualify करने के बाद आप किसी भी Physical Education कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

यह एक Bachelor डिग्री कोर्स है जिसकी समय अवधि कम से कम 3 से 4 साल तक की होती है. Physical Education कोर्स में योग से संबंधित प्रशिक्षण और योगा के बारे में लिखित ज्ञान दिया जाता हैं.

3. योग Training कोर्स पूर्ण करें

यदि आपने Physical Education की डिग्री पूर्ण कर ली है तो आप योगा टीचर बनने के लिए तैयार हो चुके है. लेकिन एक योगा टीचर को योग के सभी आसन और योग विधि का ज्ञान होना जरुरी है. योग क्रिया के बारे में अच्छे से Training लेना होता है उसके बाद ही आप एक योगा टीचर बन सकते हैं.

कई योग संस्थान में योगा Training कोर्स उपलब्ध होते है. उपलब्ध Courses को Join करके आप योगा सीख सकते हैं. यदि आप Physical Education से ग्रेजुएशन डिग्री और योगा Training Complete कर लेते हैं तो आप किसी भी योगा संस्थान में एक योगा टीचर के रूप में काम कर सकते हैं.

ध्यान रहें योगा टीचर बनने के लिए आपका शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक है.

Yoga Trainer Kaise Bane

योगा Trainer बनने के लिए आपके पास योग प्रशिक्षण का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है. योग प्रशिक्षण के लिए आप योग प्रशिक्षण कोर्स कर सकते हैं. Physical Education कोर्स को करने के बाद आप एक योगा Trainer बन जाते हैं. योगा Trainer बनने के लिए व्यक्ति में योग विद्या जानकारी होना आवश्यक है. योगा Trainer बनने के Steps इस प्रकार हैं:

1. 12th के बाद ग्रेजुएशन पूर्ण करें

एक योगा Trainer बनने के लिए Candidate को 12th के बाद ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए. Physical Education कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए. इसके बाद ही आप योगा Trainer के लिए B Ped अथवा योगा के अन्य कोर्स कर सकते हैं.

2. Bped कोर्स पूर्ण करें

ग्रेजुएशन Complete करने के बाद आप Bped कोर्स कर सकते हैं. कई Physical Education संस्थान इन कोर्सेज के लिए Entrance एग्जाम का आयोजन करते हैं.

entrance एग्जाम को पास करने के बाद आप Physical Education संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं.  एडमिशन के बाद आप योग संस्थान से Bped कोर्स Complete कर सकते हैं.

3. योग Training कोर्स पूर्ण करें

योगा Trainer बनने के लिए आपके पास योग विधि सीखने की कला का बेहतर ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही Candidate की शारारिक फिटनेस भी अच्छी होनी चाहिए. यदि आप योगा Training कोर्स Complete कर लेते हैं तो आप एक योगा Trainer के रूप में किसी योग संस्थान में योगा Trainer के रूप में काम कर सकते हैं.

Yoga Teacher Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

योगा टीचर बनने के लिए आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bped कोर्स अथवा अन्य योगा कोर्स करना होता है. Physical Education कोर्स को 12th या ग्रेजुएशन पूर्ण करने के बाद भी कर सकते हैं.

योगा कोर्स में एडमिशन के लिए कई योग संस्थान Entrance एग्जाम आयोजित करते हैं. इस एग्जाम में आवेदन के लिए 50% अंकों से 12th पास Candidate ही शामिल हो सकते हैं.

ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद आप योग संस्थान में एडमिशन के लिए Entrance एग्जाम दे सकते हैं. यदि आप Entrance एग्जाम पास कर लेते है तो आपको योग संस्थान में एडमिशन मिल सकता हैं.

इसके बाद आपको Bped कोर्से Complete करना जरुरी हैं. Bped कोर्स Complete होने के बाद आपको योगा Training कोर्स करना होता है यदि आप योगा Training कोर्स पूर्ण कर लेते है तो आप योगा टीचर बन सकते हैं.

Yoga Teacher Banne Ke Liye Qualification
  • मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 50% अंकों से पास की होनी चाहिए.
  • योगा टीचर बनने के लिए Bped कोर्स Complete करना अनिवार्य है.
  • योगा Training कोर्स Complete होना चाहिए.

Yoga Teacher Ka Course

  • BSc योगा, 12th के बाद.
  • Diploma in योगा, 12th के बाद.
  • MSc योगा, ग्रेजुएशन के बाद.
  • MA योगा, 12th के बाद.
  • योगा TTC, BPed कोर्स के बाद.
  • BPed कोर्स, 12th या ग्रेजुएशन के बाद.
  • 12th अथवा ग्रेजुएशन के बाद आप Physical Education का Certificate कोर्स भी कर सकते हैं.
Yoga Teacher Ki Vacancy Kab Aayegi

प्रत्येक संस्थान में योगा टीचर की आवश्यकता होती है. कई सारी संस्थाएं समय समय पर Physical Education की Classes के लिए योगा टीचर की भर्ती जारी करती हैं. योगा Teacher की Vacancy के लिए आप Online या फिर योग संस्थान से संपर्क कर सकते हैं.

Yoga Teacher Ki Bharti Kab Hogi

Physical Education संस्थान के द्वारा समय-समय पर योगा टीचर की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते है.

Yoga Teacher Kaise Bante Hain

यदि आप योगा टीचर बनना चाहते हैं तो इस Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.

Yoga Teacher Ki Salary Kitni Hogi

एक प्रशिक्षित योगा टीचर की सरकारी और निजी संस्थान में अधिकतम 32, 000 रूपये प्रतिमाह तक की सैलरी होती है.

Yoga Teacher Age Limit

योगा टीचर Age न्यूनतम 25 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष तक होती है.

KV Yoga Teacher Eligibility

KV योगा टीचर बनने के लिए Candidate का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से योगा कोर्स में Diploma होना जरुरी है.

Kendriya Vidyalaya Yoga Teacher Salary

केंद्रीय विद्यालय योग टीचर की सैलरी 28,719 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Yoga Teacher Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *