12th के बाद क्या करे Government Job के लिए, 12 के बाद सरकारी नौकरी

भारत में आप 12th के बाद गवर्नमेंट जॉब कर सकते है. क्योंकी कई सरकारी कार्यालयों में गवर्नमेंट जॉब पर नियुक्त लोग SSC, RRB, STATE PSC आदि के Exam दे कर जॉब प्राप्त कर लेते है.

जिनकी क्वालिफिकेशन 12th होती है. इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेगे की 12 Ke Baad Government Job और 12th Ke Baad Kya Kare Government Job Ke Liye.

12 Ke Baad Government Job और 12th Ke Baad Kya Kare Government Job Ke Liye

इसके साथ ही हम इस पोस्ट में जॉब की क्वालिफिकेशन, योग्यता आदि के बारे में जानेगे. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

12 Ke Baad Government Job

12 वीं के बाद सरकारी नौकरी की परीक्षा में क्वालिफाई करने के बाद, LDC, JSA, SA, PA, DEO, Stenographer की पोस्ट पर नौकरी कर सकते है. जिसकी नौकरी आपको केंद्र सरकार या राज्य सरकार में मिल जायगी. आप एक सरकारी मंत्रालय, सरकारी विभाग, सरकारी निदेशालय और अन्य सरकारी संगठनों में बड़ी ही आसानी से 12th के बाद गवर्नमेंट जॉब कर सकते है.

इसके लिए आपको SSC Exam, RRB Exam, NA, & NDA Exam, State PSC Exam पास करने होंगे. जिसके बाद आप बढ़ी ही आसानी से 12th के बाद नौकरी कर पाएंगे.

12th Ke Baad Kya Kare Government Job Ke Liye

12th के बाद आप Staff Selection Commission (SSC) के exam की तैयारी कर सकते है. जिसमे भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में 12th पास युवाओं को जॉब पर रखने के लिए CHSL इसकी एग्जाम को करवाता है. जिसमे Lower Divisional Clerk (LDC) / Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant (PA) / Sorting Assistant (SA), Data Entry Operator (DEO), Data Entry Operator Grade ‘A’ (DEO Grade A) आदि की जॉब पोस्ट पर नौकरी मिलती है.

State SSC योग्यता:

  • आयु सीमा 18-27 वर्ष. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट है.
  • LDC, JSA, PA, SA, और DEO के पदों के लिए, आपको किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा पास करना जरुरी है.
  • DEO A ग्रेड की स्थिति के लिए, आपको एक विषय के रूप में गणित के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा पास करना है.

इन सब के बाद आप इसमें जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के लिए इसमें हर साल वेकेंसी निकलती है. जिनमे आप अप्लाई कर सकते है.

SSC Stenographer

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में निम्नलिखित पदों को भरने के लिए एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन करता है:

  • Stenographer Grade ‘C’
  • Stenographer Grade ‘D’

SSC योग्यता:

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष और स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के लिए 18-27 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट है.
  • आपको किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा या बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता है.

इस तरह आप इसमें भी जॉब को पा सकते है. जॉब के लिए आपको इसमें हर साल वेकेंसी मिल जाती है. जिनमे आप अप्लाई कर सकते है.

12th Ke Bad Government Job

12th के बाद गवर्नमेंट जॉब आप Railway Recruitment Board (RRB) में कर सकते है. जहाँ रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) Junior Clerk-cum-Typist, Accounts Clerk-cum-Typist, Junior Time Keeper, Trains Clerk, Commercial-cum-Ticket Clerk, Junior Stenographer Hindi, Junior Stenographer English आदि पदों पर नौकरी देता है जिसके पद पर जॉब करने के लिए प्रतियोगी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) दे सकते है.

RRB योग्यता:

1. आयु सीमा पोस्ट से पोस्ट में भिन्न होती है। सामान्य तौर पर, यदि आपकी आयु 18-31 वर्ष के बीच है, तो आपको कम से कम एक अवसर मिलेगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट है.

2. जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के लिए, अकाउंट्स क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर: 12 वीं बोर्ड परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण. अंग्रेजी / हिंदी में टाइपिंग की स्किल आवश्यक है.

3. ट्रेन क्लर्क और कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क के लिए: 12 वीं बोर्ड परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण की गई हो.

4. जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी और जूनियर स्टेनोग्राफर अंग्रेजी: 12 वीं बोर्ड परीक्षा: 10 मिनट के समय में आपको 80 शब्द प्रति मिनट लिखना जरुरी है.

12 Ke Baad Konsi Job Kare

12 के बाद आप नेशनल डिफेंस अकादमी & नवल अकादमी (NDA & NA) की जॉब करें. जिसमे NDA और NA यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा National Defense Academy Pune और Naval Academy, Ezhimala, में 3 साल के Military Training Program आयोजित होते है. जिसमे सिलेक्शन के बाद आप NDA और NA में जॉब पा सकते है.

NDA & NA योग्यता:

1. आयु सीमा: आयु सीमा: 16.5 से 19.5 वर्ष.

2. NDA में भारतीय सेना के विंग के लिए चयन करने वालों के लिए: 10 + 2 किसी भी स्ट्रीम में और किसी भी विषय के साथ.

3. NDA में जॉब पाने के लिए जिन भी कैंडिडेट ने Indian Air Force या Indian Navy Wing को सेलेक्ट किया है.

4. उनको Physics और Mathematics के साथ 12th पास करना जरुरी है.

Indian Army Soldier

  • Soldier Clerks for all corps (units or divisions which specialize in one or more than one type of tasks)
  • Soldier Store Keeper Technical for all corps
  • Soldier Technical for Technical, Artillery, Army Air Defense, Aviation & Ammunition Examiner

Indian Army योग्यता:

  • आयु सीमा: 17 से 23 वर्ष
  • किसी भी विषय में 12th पास करना जरुरी है, जिसमे आपको कम से कम 60% लाना जरुरी है.
  • किसी भी विषय में 12th + अंग्रेजी और गणित या बुक कीपिंग या अकाउंट्स में 60% आना जरुरी है.
  • सोल्जर टेक्निकल, आर्टिलरी, आर्मी एयर डिफेंस, एविएशन एंड एमुनेशन एग्जामिनर के लिए सोल्जर: फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और इंग्लिश में 12th में 50% होना जरुरी है.

State Public Service Commission (PSC) Examination for Clerical Staff / Assistants

भारत के प्रत्येक राज्य में एक लोक सेवा आयोग है जो राज्य के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों में निम्नलिखित नौकरियों के लिए भर्ती करता है:

  • Lower Division Clerk or equivalent positions
  • Lower Division Assistants or equivalent positions

State PSC योग्यता:

1. आयु सीमा 18-30 वर्ष। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट है। कुछ राज्य ऊपरी आयु सीमा को 40 वर्ष तक करने की अनुमति हैं.

2. कुछ राज्य कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कहते हैं। कुछ राज्य कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कहते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट 12 Ke Baad Government Job और 12th Ke Baad Kya Kare Government Job Ke Liye अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट से जुड़े कुछ कोई प्रश्न पूछने है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

  1. Army कैसे बने, आर्मी ऑफिसर के लिए Qualification, Age Limit, Salary
  2. App Developer क्या होता है, एप्प डेवलपर के लिए Qualification, Salary
  3. Accountant कैसे बने, अकाउंटेंट के लिए Qualification, Age Limit, Salary
  4. TGT Teacher कैसे बने, टीजीटी टीचर के लिए Qualification, Salary
  5. Russia में Job कैसे पाए, रूस कैसे जाए, रूस जाने का खर्चा, Visa
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *