आज तक में जॉब कैसे पाए, Aaj Tak News Channel Job Vacancy,2024

| | 9 Minutes Read

न्यूज़ चैनल में काम करना काफी अच्छा Profession माना जाता है. इसके लिए लोग कई सारे Courses और Connections की मदद से जॉब पाने की कोशिश करते हैं. अगर आप आज तक में जॉब करना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम इस Article की मदद से जानेंगे Aaj Tak Me Job Kaise Paye और Aaj Tak News Channel Job Vacancy.

इसके साथ ही हम आपको आज तक में जॉब पाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि आज तक में जॉब के लिए कौन से कोर्स करने होंगे, आज तक में कितनी सैलरी मिलती है, आज तक की IT Field में Job कैसे पाएं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Aaj Tak Me Job Kaise Paye

आज तक में जॉब पाने के लिए आपको Graduate होना जरूरी है वह भी Journaling के किसी भी एक कोर्स से. अगर आप किसी भी एक Journalism के कोर्स में ग्रेजुएट हैं तो आप आज तक में बहुत ही आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Journalism के कोर्स करने के लिए 12वीं में कम से कम 50% होना जरूरी है.

अगर आपके 12th में 50% से अधिक है. तो आप Journalism के कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Acting & Filming का कोर्स करने के बाद आप आज तक में जॉब के लिए बहुत ही आसानी से किसी भी वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं.

अगर आपको यह जानना है कि आप 12वीं के बाद Journalism के कई सारे Course कर सकते हैं. आप हमारे Article को पूरा पढ़ें.

Aaj Tak News Channel Job Vacancy

आज तक न्यूज़ चैनल में Job Vacancy सर्च करने के लिए आप आज तक के Career Page को फॉलो कर सकते हैं. यहां पर आज तक वाले Open वैकेंसी Updates सबसे पहले डालते हैं. आप आज तक के पेज Linkedin, Facebook, Twitter आदि जैसे Platform पर Follow करके के भी Job के लिए Apply कर सकते हैं.

यहां से आपको बहुत आसानी से आज तक में जॉब की वैकेंसी के बारे में पता चल सकता है. इसके बाद आप उसमें अप्लाई करने के लिए अपना Resume भेज सकते हैं. इसके बाद आप अपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

आप इसे Qualify करके आज तक में जॉब पा सकते हैं. इसके अलावा आप Google Job Platform पर भी आज तक की जॉब की वैकेंसी को सर्च कर सकते हैं. इन सभी जगहों पर अप आज तक न्यूज़ चैनल में जॉब को सर्च कर सकते हैं और जॉब वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं.

अप्लाई करने के बाद आपको आज तक इंटरव्यू के लिए बुलाता है. अगर आप इंटरव्यू अच्छे से देते है तो आपको आज तक में जॉब मिल जाती है.

Jobs in Aaj Tak for Freshers

अगर आप 12th पास हैं तो आप आज तक में Cameraman के पद पर काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पर Lighting Artist का भी काम कर सकते हैं. लाइटिंग आर्टिस्ट में आपको Studio की लाइट को Maintain एवं Manage करना होता है.

अगर आपने ITI से डिप्लोमा किया है तो आप आज तक में Electrician का काम कर सकते हैं. ऐसे ही आज तक में और भी ढेरों पद हैं जिनके लिए आप Offline माध्यम से Apply कर सकते हैं.

Aaj Tak Me IT Field Me Job Kaise Paye

अगर आप CS/ IT Field से हैं और आपको आज तक में जॉब चाहिए तो इसकी Official Site पर जाकर आसानी से Apply कर सकते हैं. आज तक के बहुत सारे सॉफ्टवेयर और हर राज्य के लिए अलग-अलग होते हैं. इसमें उनको Software Developer की बहुत आवश्यकता रहती है.

इसके Job लिए आज तक में हमेशा Open Vacancy रहती है. यहां पर समय-समय पर Hiring चलती रहती है. आप इन IT Field में जॉब करके अच्छी नौकरी पा सकते हैं. अगर आपने Digital Marketing की है तो भी आप आज तक की IT Field में जॉब पा सकते हैं.

Aaj Tak Me Journalism Ki Job Kaise Paye

अगर आपको आज तक में Journalism की जॉब करना है तो आपको Mass and Communication में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके बाद आप आज तक में Journalism की जॉब पा सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी एक Professional College से Mass Communication की Degree हासिल करके, आज तक में जॉब कर सकते हैं.

Media Ka Course Kaise Kare

  1. Bachelor in Journalism and Mass Communication
  2. Bachelor in Broadcast Journalism
  3. BA in Mass Communication
  4. Diploma in Print and Electronic Media
  5. Diploma in Journalism and Mass Communication
  6. PG Diploma in Journalism and Mass Communication
  7. Master in Journalism and Mass Communication
  8. MSc in Mass Communication
  9. MA in Mass Communication

सभी कोर्स में से आप किसी भी एक कोर्स को कर सकते हैं और आज तक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आपको जॉब बहुत ही आसानी से मिल सकती है.

Best Mass Communication Colleges in India

अगर आपको आज तक में जॉब चाहिए तो आप किसी भी एक मान्यता प्राप्त कॉलेज से रिजल्ट की डिग्री हासिल कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए कि किसी भी एक कॉलेज में अपना एडमिशन ले सकते हैं और आज तक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • Indian Institute of Mass Communication, Delhi
  • Jamia Millia Islamia, New Delhi
  • Delhi University
  • Makhanlal Chaturvedi University, Bhopal
  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • Naras Hindu University
  • Chandigarh University
  • Allahabad University
  • Andhra University
  • Bundelkhand University, Jhansi
  • Maharaja Shayjirao University, Vadodara
  • Gurukul Kangini University Haridwar
  • Guru Nanak Dev University, Amritsar
  • Guru Ghashidas University, Chhattisgarh
  • Asian Academy of Film and Television, Noida
  • NRAI School of Mass Communication, New Delhi
  • Delhi Film Institute
  • Whistling Woods International, Mumbai
  • Symbiosis Institute of Communication, Pune

इन सभी कॉलेज में से किसी भी एक कॉलेज में आप अपना दाखिला ले सकते हैं और इनमें से आप अपने ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करके आज तक में जॉब पा सकते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Aaj Tak Me Job Kaise Paye और Aaj Tak News Channel Job Vacancy अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. जिससे उनको भी आज तक न्यू चैनल में जॉब के बारे में पता चल सके.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (6)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *