आज तक में जॉब कैसे पाए, Aaj Tak News Channel Job Vacancy

न्यूज़ चैनल में देखा जाए तो आज तक न्यूज़ चैनल सबसे अच्छा चैनल माना जाता है. क्योंकि यह चैनल लोगों को सही एवं सटीक जानकारी देता है. इस कारण लोग इस चैनल पर बहुत ज्यादा भरोसा भी करते हैं.

अगर आप आज तक में जॉब करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है. क्योंकि आज तक न्यूज़ चैनल ने बहुत सारी जॉब की वैकेंसी निकाली है. जिसमें आप अप्लाई कर के आज तक न्यूज़ चैनल में जॉब को कर सकते हैं.

Aaj Tak Me Job Kaise Paye और Aaj Tak News Channel Job Vacancy

तो चलिए आज हम जानते हैं Aaj Tak Me Job Kaise Paye और Aaj Tak News Channel Job Vacancy के बारे में. आज तक में आप जॉब कैसे कर सकते हैं. आज तक में आप को जॉब पाने के लिए कौन से कोर्स करने होंगे. आज तक मैं आपको कितनी सैलरी मिल सकती है.

Aaj Tak Me Job Kaise Paye

आज तक में जॉब पाने के लिए आपको Graduate होना जरूरी है वह भी Journaling के किसी भी एक कोर्स से. अगर आप किसी भी एक Journalism के कोर्स में ग्रेजुएट हैं तो आप आज तक में बहुत ही आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Journalism के कोर्स करने के लिए 12वीं में कम से कम 50 परसेंट होना जरूरी है. अगर आपके 12th में 50% से अधिक है. तो आप Journalism के कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Acting & Filming का कोर्स करने के बाद आप आज तक में जॉब के लिए बहुत ही आसानी से किसी भी वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं.

अगर आपको यह जानना है कि आप 12वीं के बाद जनरलिज्म के कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं. तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Media Ka Course Kaise Kare

आप नीचे दिए गए सभी कोर्स में से कोई सा भी एक कोर्स 12वीं के बाद कर सकते हैं और आज तक में जॉब कर सकते हैं.

  • Bachelor in Journalism and Mass Communication
  • Bachelor in Broadcast Journalism
  • BA in Mass Communication
  • Diploma in Print and Electronic Media
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Master in Journalism and Mass Communication
  • MSc in Mass Communication
  • MA in Mass Communication

सभी कोर्स में से आप किसी भी एक कोर्स को कर सकते हैं और आज तक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आपको जॉब बहुत ही आसानी से मिल सकती है.

Best Mass Communication Colleges in India

अगर आपको आज तक में जॉब चाहिए तो आप किसी भी एक मान्यता प्राप्त कॉलेज से रिजल्ट की डिग्री हासिल कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए कि किसी भी एक कॉलेज में अपना एडमिशन ले सकते हैं और आज तक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • Indian Institute of Mass Communication, Delhi
  • Jamia Millia Islamia, New Delhi
  • Delhi University
  • Makhanlal Chaturvedi University, Bhopal
  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • Naras Hindu University
  • Chandigarh University
  • Allahabad University
  • Andhra University
  • Bundelkhand University, Jhansi
  • Maharaja Shayjirao University, Vadodara
  • Gurukul Kangini University Haridwar
  • Guru Nanak Dev University, Amritsar
  • Guru Ghashidas University, Chhattisgarh
  • Asian Academy of Film and Television, Noida
  • NRAI School of Mass Communication, New Delhi
  • Delhi Film Institute
  • Whistling Woods International, Mumbai
  • Symbiosis Institute of Communication, Pune

इन सभी कॉलेज में से किसी भी एक कॉलेज में आप अपना दाखिला ले सकते हैं और इनमें से आप अपने ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करके आज तक में जॉब पा सकते हैं.

Aaj Tak News Channel Job Vacancy

आज तक न्यूज़ चैनल में जॉब वैकेंसी सर्च करने के लिए आप आज तक के करियर पेज को फॉलो कर सकते हैं. जहां पर आज तक अपने न्यूज़ चैनल की वैकेंसी को डालता है. आप आज तक के पेज को Linkedin, Facebook, Twitter आदि प्लेटफार्म पर फॉलो करें. जहां पर यह अपनी जॉब की वैकेंसी को डालते हैं. जहां से आप को बहुत ही आसानी से आज तक में जॉब की वैकेंसी के बारे में पता चल सकता है.

जैसे ही आपको आज तक में जॉब की वैकेंसी के बारे में पता चलता है. आप उसमें अप्लाई कर सकते हैं. और अपने रिज्यूमे भेज सकते हैं.

इसके बाद आप अपना इंटरव्यू देकर आज तक में जॉब पा सकते हैं. इसके अलावा आप Google Job Platform पर भी आज तक की जॉब की वैकेंसी को सर्च कर सकते हैं और उसमें अप्लाई कर सकते हैं.

इन सभी जगहों पर अप आज तक न्यूज़ चैनल में जॉब को सर्च कर सकते है. आप आज तक में इन जॉब वैकेंसी में अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के बाद आपको आज तक इंटरव्यू के लिए बुलाता है. अगर आप इंटरव्यू अच्छे से देते है तो आपको आज तक में जॉब मिल जाती है.

Jobs in Aaj Tak for Freshers

अगर आप एक 12th पास है और आप अपने आगे की पढ़ाई को कंप्लीट नहीं कर पाए हैं और आप आज तक में जॉब करना चाहते हैं तो यहां पर आप बहुत ही आसानी से जॉब कर सकते हैं. आज तक में 12th पास वालों के लिए कैमरामैन की जरूरत रहती है. अगर आप एक 12th पास व्यक्ति है तो आप आज तक में Cameraman की जॉब कर सकते हैं.

इसके अलावा आप वहां पर Lighting Artist का भी काम कर सकते हैं. लाइटिंग आर्टिस्ट में आपको Studio की लाइट को मेंटेन करना होता है.

अगर आप एक आईटीआई से डिप्लोमा किये है तो आप आज तक में इलेक्ट्रिशियन का काम भी कर सकते है. अगर आप 12th पास है तो आप यह सभी के लिए आज तक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Aaj Tak Me IT Field Me Job Kaise Paye

अगर आप एक Software Developer है या फिर आप एक Web Developer है और आपको आज तक में जॉब चाहिए तो आप आज तक में बहुत ही आसानी से जॉब कर सकते हैं. आज तक के बहुत सारे सॉफ्टवेयर और हर राज्य की अलग अलग वेबसाइट होती है. जिसमें उनको सॉफ्टवेयर डेवलपर और वे डेवलपर की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहती है.

इसके लिए आज तक में वैकेंसी हमेशा रहती है और यहां पर समय-समय पर हायरिंग चलती रहती है.

आप इन आईटी फील्ड में आज तक में जॉब को कर सकते है. अगर आपने Digital Marketing की है और आपको डिजिटल मार्केटिंग का अच्छा एक्सपीरियंस है तो भी आप आज तक की आईडी फील्ड में जॉब पा सकते हैं.

Aaj Tak Me Journalism Ki Job Kaise Paye

अगर आपको आज तक में जनरेशन की जॉब करना है तो आपको क्रिकेट के मांस एंड कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट होना बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर आप मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट है तो आप आज तक में जनरलिज्म की जॉब पा सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी एक प्रोफेशनल कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल करके आज तक में जॉब कर सकते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Aaj Tak Me Job Kaise Paye और Aaj Tak News Channel Job Vacancy अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. जिससे उनको भी आज तक न्यू चैनल में जॉब के बारे में पता चल सके.

  1. Facebook में Job कैसे पाए, Instagram में जॉब, Whatsapp नौकरी, Salary
  2. Fire Brigade Job कैसे पाए, फायरमैन का क्या काम होता है, Age, Salary
  3. Boxer कैसे बने, Professional Boxer कैसे बने, Training, Salary
  4. RBI में Job कैसे पाए, रिजर्व बैंक Exam, Syllabus, Age, Qualification
  5. MBBS Doctor कैसे बने, एमबीबीएस डॉक्टर के लिए Qualification, Salary
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (6)

Dileepkumar says:

Sir hame abp news reporter join karna hii

    इसके लिए हमरी ABP News वाली पोस्ट पढ़े

Yogesh says:

आज तक मैं पत्रकार की जॉब

    इसके लिए आप ऊपर दी गई जानकारी को follow करे और vacancy पर apply करें

Mukesh Kumar says:

Job Kane ke liy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *