Merchant Navy में कैसे जाए, मर्चेंट नेवी कैसे Join करें, योग्यता, सैलरी, उम्र

दुनिया भर में यात्रा करने का अवसर और इसके अलावा उच्च समुद्रों पर रोमांच का लालच. सब युवाओं को मर्चेंट नेवी में कैरियर बनाने के लिए आकर्षित करता है. मर्चेंट नेवी नौसेना से अलग विपरीत वाणिज्यिक सेवाएं प्रदान करती है. जो कि बड़े पैमाने पर एक राष्ट्र की रक्षा में शामिल है.

मर्चेंट नेवी पूरी दुनिया में कार्गो ले जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की रीढ़ है. व्यापारी जहाज एक देश से दूसरे देश में माल ले जाने और पहुंचाने के लिए भारी संख्या में श्रमिकों को नियुक्त करते हैं. मर्चेंट नेवी के बिना, आयात-निर्यात कारोबार का अधिकांश हिस्सा एक पड़ाव पर आ जाता है.

मर्चेंट नेवी में एक कैरियर को एक ग्लैमरस नौकरी माना जाता है. खासकर उन लोगों द्वारा जो यात्रा बग द्वारा काटे गए हैं. यह दुनिया भर में नए और विदेशी स्थानों पर जाने का अवसर प्रदान करता है. मर्चेंट नेवी का कैरियर न केवल आर्थिक रूप से पुरस्कृत है. बल्कि संतोषजनक और काफी चुनौतीपूर्ण भी है.

तो चलिए आज हम जानते है की आप Merchant Navy Me Kaise Jaye और Merchant Navy Kaise Join Kare इसमें जॉब करने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है. इसकी जॉब की एलिजिबिलिटी क्या है. आपको इसमें कितनी सैलरी मिल सकती है. अगर आपको मर्चेंट नेवी में जॉब कैसे पाए के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

Merchant Navy Me Kaise Jaye और Merchant Navy Kaise Join Kare
Merchant Navy Me Kaise Jaye और Merchant Navy Kaise Join Kare

Merchant Navy Me Kaise Jaye

मर्चेंट नेवी में जाने के लिए आपको12th (PCM) गणित, रसायन, विज्ञान और भौतिकी से पास करना होगा. इसके साथ ही आपकी उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चहिये. जो लोग मर्चेंट नेवी में जाना चाहते है वो Unmarried होने चहिये. आपको ऑल इंडिया मर्चेंट नेवी एंट्रेंस देन होता है. जिसे हम (AIMNET) कहते है. इसके साथ ही IMU CET का एग्जाम भी दे सकते है बीएससी नॉटिकल साइंस, बीटेक नेवल आर्किटेक्चर, बीटेक मरीन और एमबीए (शिपिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए.

अप्लाई करने एक लिए आप इसके करियर की वेबसाइट पर जा सकते है. इसके अलावा आप सरकारी पॉट या सरकारी रिजल्ट जैसी वेबसाइट पर भी इसकी जॉब की वेकेंसी को सर्च कर सकते है.

इसके बाद आपको इसकी एग्जाम को देना होता है. एग्जाम के बाद आपका इसमें फिजिकल टेस्ट होता है. जब आप एग्जाम और फिजिकल टेस्ट पास कर लेते है तो आपको इसमें अपना मेडिकल टेस्ट देना होता है. इसके बाद आपका इसमें इंटरव्यू होता है. जब आप इंटरव्यू को क्लियर कर लेते है तो आपको इसमें जॉब की ट्रेनिंग पर रख लिया जाता है.

Merchant Navy Ke Liye Qualification

  • मर्चेंट नेवी में शामिल होने की योग्यता भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ कक्षा 12 है.
  • उम्मीदवारों को अविवाहित भारतीय नागरिक (पुरुष या महिला) होना चाहिए.
  • सामान्य दृष्टि की आवश्यकता होती है लेकिन प्लस या माइनस 2.5 तक के चश्मे की अनुमति दी जा सकती है.
  • प्रवेश एक स्क्रीनिंग टेस्ट और एक मुख्य लिखित परीक्षा के बाद एक प्रवेश द्वार के माध्यम से है.
  • टेस्ट क्लियर करने के बाद इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होता है.
  • आपको रोजगार से पहले एक जहाज-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करना होगा। पाठ्यक्रम आम तौर पर अल्पकालिक होता है जहां उम्मीदवारों को यात्रा के बुनियादी सुरक्षा चिंताओं को सिखाया जाता है.
  • कुछ निजी संस्थान हैं, जो व्यापारी नौसेना के लिए भी प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। ये संस्थान छात्रों को डेक कैडेट्स और मरीन इंजीनियरिंग नौकरियों जैसे नौकरियों के लिए तैयार करते हैं.

Merchant Navy Kaise Join Kare

मर्चेंट नेवी को ज्वाइन करने के लिए आपको 12वी (फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथमेटिक्स ) से पास करनी होगी. इसके साथ ही आपकी उम्र 25 वर्ष से ज्यादा न हो. अप्लाई करने वाला (पुरुष या महिला) अविवाहित हो. इसके बाद आप किसी भी डिग्री व डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते है. जैसे ही आप डिग्री और डिप्लोमा पास कर लेते है. आप मर्चेंट नेवी ज्वाइन करने के लिए रेडी हो जाते है.

बस अब आपको एक एग्जाम देना होगा और ट्रेनिंग के बाद आपको मर्चेंट नेवी में जॉब मिल जायगी. जिसके बाद आपको जॉब करने में आसानी होगी.

12th Ke Baad Merchant Navy Kaise Join Kare

कक्षा 12 के बाद आप बीएससी समुद्री विज्ञान, बीई नेवल आर्किटेक्चर एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग, बीई मरीन इंजीनियरिंग, बीई पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीई हार्बर एंड ओशन इंजीनियरिंग, बीई सिविल इंजीनियरिंग, बीई इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, बीएससी समुद्री खानपान आदि नौसेना पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते है. इसके बाद आप मर्चेंट नेवी को ज्वाइन कर सकते है.

Navy Me Jane Ke Liye Kya Kare

मर्चेंट नेवी में जाने के लिए आप 10वी कक्षा के बाद MR और NMR के द्वारा इंडियन मर्चेंट नेवी में जा सकते है. लेकिन अगर आप 12वी कक्षा पास कर लेते है तो आपके पास SSR के द्वारा भारतीय नौसना में जाने का अवसर मिलता है. लेकिन इस बात का ध्यान रहे की आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष हो और आप 25 वर्ष से अधिक न हो. इसके अलवा आप मर्चेंट नेवी के डिप्लोमा व डिग्री के कोर्स को भी ज्वाइन कर सकते है.

जसको पास करने के बाद आपको मर्चेंट नेवी ऑफिसर बनने में आसानी होती है. आपको यह डिग्री प्रोग्राम करके डेक अधिकारी (नेविगेशन अधिकारी), इलेक्ट्रो-तकनीकी अधिकारी (ETO), इंजीनियर, रेटिंग – रेटिंग कुशल सीफ़र हैं जो दैनिक कार्यों के साथ सभी अधिकारियों की मदद करते हैं की नौकरी मिल सकती है. इसके साथ ही कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी क्रू (purgers, stewards, शेफ, हाउसकीपर) आदि के पद पर भी नौकरी जल्दी मिल जाती है.

Merchant Navy Ki Salary Kitni Hoti Hai

मर्चेंट नेवी की सैलरी कितनी होती है: मर्चेंट नेवी में वेतन 12,000 रुपये से लेकर 8 लाख रुपये प्रति माह तक हो सकता है. हालांकि वेतन संरचना कंपनी से कंपनी, शहर से शहर, निर्यात-आयात की जरूरत, वरिष्ठता के हिशाब से होती है. एक जहाज पर एक जूनियर इंजीनियर लगभग 30,000 रूपए महीने तक कमा सकता है.

जैसे-जैसे आप पदोन्नत होते जाते हैं. आपका वेतन काफी बढ़ता जाता है. एक जूनियर इंजीनियर ऑफिसर को मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत होने में लगभग 6-7 साल लगते हैं. जो व्यक्तिगत क्षमताओं और नौकरी के अवसरों पर निर्भर करता है.

आज आपने जाना की आप Merchant Navy Me Kaise Jaye और Merchant Navy Kaise Join Kare अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है. अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

यह पोस्ट पढ़े :-