Apple में Job कैसे पाए, एप्पल कंपनी सैलरी, Qualifications, Eligibility,2024

| | 8 Minutes Read

आज Apple Company बहुत ही बड़ी Compnay है. जिस के Iphone, Mac Computers, Mac Book Laptop, Airpods आदि पूरी दुनिया में Famous है. इस पोस्ट में हम जानेंगे की Apple Company Me Job Kaise Paye और Apple Me Job Kaise Paye.

अगर आप को Apple में Job करने का मौका मिले तो आप कभी इस मौके को नहीं गवाना चाहेंगे लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे है जिन्हें इस के बारे में पता चल पता है की Apple Compnay में Job Vacancy निकली है.

पोस्ट में आप इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की आप अपने लिए जॉब कैसे ढूढे और उस जॉब के लिए Apply कैसे करे.

Apple Company Me Job Kaise Paye

Apple में कई सारी Jobs की Vacancy बनी रहती है Technicial Specialist, Store Leader, Senior Manger, Operations Expert, Firmware Engineer, Software Engineer, Devops Engineer, Cloud Develper, Product Manager आदि. आप इन में से किसी भी Job के लिए Apply कर सकते है. यह सब जॉब की Vacancy Apple के Official Job Portal पर मिलती है. जहाँ आप नीचे दिए गए Button पर Click कर के जा सकते है.

  • इस Portal पर आप अपनी मन पसंद जॉब को ढूढ़ सकते है
  • इस पोर्टल पर आप जिस भी Job को करना चाहते है उसे अपने नजदीकी शेयर में खोज सकते है
  • आप इस Portal पर Job Filter लगा सकते है जहाँ आप Language, Location, Keywords, Products आदि की मदद से Job को Search कर सकते है.
  • अगर आप Apple का कोई Product Use करते है और आपके पास Apple Id है तो आप इस Portal पर उस Id की मदद से Login हो कर जॉब के लिए Apply कर सकते है.

Apple Me Job Kaise Paye

अगर आप कोडिंग लैंग्वेज जैसे Java, C, C++ आदि जानते है. तथा आप B.tech, BE, BCA से ग्रेजुएट हुए है तो आपको एप्पल में जॉब जल्दी मिलेगी. एप्पल एक टेक्नोलॉजी कंपनी है. जिसमे सॉफ्टवेर, हार्डवेयर, टेक्निकल नौकरी की कमी रहती है. सलिए एप्पल अपनी में टेक्निकल लोगों को ज्यादा नौकरी पर रखती है. अगर आप भी कोडिंग सिख लेते है तो आप भी एप्पल में जॉब कर पाएंगे.

अगर आप एप्पल में जॉब सर्च करना चाहते हिया तो नीचे दिए गए Button पर Click करे और आपके सामने नजदीकी Apple Compnay की Jobs की List आ जायगी जिन पर आप अपनी पसंद के हिसाब से Apply कर सकते है.

इसके साथ ही आपको Apple में जॉब करने के लिए Visa भी आसानी से मिल सकता है जहाँ आप अमेरिका में रह कर Job Visa पर Apple में जॉब कर सकते है.

Apple Company Job Qualifications

  1. एप्पल में जॉब करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नही होना चाहिये.
  2. आपके पास Degree होना चाहिए तभी आपको जॉब मिलेगी
  3. आपके पास कुछ Innovative Ideas होने चाहए जो की आपसे interview में पूछे जाते है.
  4. आपको Experience हो या न हो लेकिन आप में leadership quality होनी चाहिए
  5. आपके पास Software का knowledge होना चाहिए .
  6. आपको English -RWS (Read, Write, Speak) करना आना चाहिए
  7. आपको Swift, C, C++, Java जैसी Language की Knowledge होना चाहिए .
Apple Job Apply
  1. सबसे पहले आपको अपना Resume बनाना पड़ेगा जिसमे आप अपनी सारी जानकारी बतायेगे.
  2. आपकी क्या knowledge है वो सभी रिज्यूमे में बताना जरुरी है.
  3. आप ऊपर बताये तरीके से अपनी जॉब को चुने और जॉब के लिए apply करे
  4. आप LinkedIn और Indeed जैसी वेबसाइट पर अपनी जॉब प्रोफाइल बना ले
  5. उसके बाद आप अपनी education के हिसाब से जॉब सर्च करके भी apply कर सकते है.
एप्पल कंपनी में नौकरी कैसे पाए

ऊपर बताये तरीकों की मदद से आप अपने लिए एक अच्छी सी नौकरी Apple Compnay में ढूढ़ सकते है. बस इस बात का ध्यान रखे की Apple एक बहुत ही बड़ी Compnay है तो आप जब भी Apple Compnay में Job Apply करने जा रहे हो तो. यह सुनिश्चित कर ले की आपके पास Qualification अच्छी हो और उसी के साथ आपको उस Feild में Experience हो या आपने उस Feild से Related किसी Project पर काम किया हो.

क्योंकी बिना किसी Experience के आपको नौकरी मिलना बहुत मुस्किल है इसलिए जॉब पर Apply करने से पहले थोडा Experience ले ले.

Apple Job Eligibility
  1. आपको किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन या इंजीनियर कोई भी डिग्री लेना जरुरी है.
  2. आपके पास कोई स्पेशल डिप्लोमा हो जो Computer Science से संबंधित हो तो बेहतर होगा.
  3. आपके पास Communication Skill अच्छा हो तो आपको नौकरी पाने में आसानी होगी.
  4. आपके पास Technical Knowledge होना चाहिए.
Apple Me Job Chahiye

एप्पल में जॉब पाने के लिए अपनी Degree Complete ( Computer Science या उससे Related Degree हो ) करने के  बाद आप एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर Apply कर सकते है. जब आप Apply कर देगे उसके बाद आपको एक कॉल आयेगा. उसके बाद आपको Written Test देना पड़ेगा उसमे आपकी Communication Skill को चेक किया जायेगा.

उसके बाद आपका Final Interview एप्पल के ऑफिसर द्वारा लिया जाता है अगर आप उसमे पास हो गये तो ही आपको जॉब मिलती है.

Apple Job Salary कितनी होती है

एप्पल में Starting Salary 25000 से 1 Lacs तक होती है और यह आपके Education और मेहनत पर Depend करता है की आप की सैलरी और कितनी बढ़ सकती है.

अगर आप अच्छा काम करते है तो आपको एप्पल हेड ऑफिस में जॉब मिल सकती है जहा आपकी सैलरी 2 Lacs से ज्यादा हो सकती है.

Apple Store में Job किस प्रकार की होती है

एप्पल में जॉब बहुत प्रकार के होते है

  1. Finance Job आपको MBA करने के बाद मिलती है
  2. Education Job
  3. Software Job
  4. Information Security
  5. Data Entry Operator
  6. Business And Marketing Job

Apple Company Ka Malik Kaun Hai

Apple का मालिक Steve Jobs ,Steve Woznick, Tim Cook है और उनमें मुख्य Steve Jobs है .

Apple Kaha Ki Company Hai

Apple कंपनी अमेरिका की कंपनी है जो 1 अप्रैल 1976 को बनी थी.

आपको हमारी यह पोस्ट Apple Company Me Job Kaise Paye और Apple Me Job Kaise Paye अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप पूछना चाहते है तो comment कर के पूछ ले.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *