Railway में TT कैसे बने, रेलवे में टीटी के लिए Qualification, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Railway Me TT Kaise Bane और Railway Me TT Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Railway Me TT से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Railway Me TT का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Railway Me TT कैसे बने पढ़ने से.

Railway TT Kya Hota Hai

रेल्वे विभाग में टिकट Examiner के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को Railway TT कहते हैं. TT को Travelling Ticket Examiner कहते हैं. TT का काम ट्रेन में बैठे सभी यात्रियों की टिकट Check करना एवं उनके बैठने का सही स्थान बताना होता है.

इसके साथ ही बिना Ticket के Travel करने वाले रेल यात्रियों से दंड या फाइन लेने का काम TT का होता है. Ticket से संबधी शिकायतों को सुनने एवं उनका निवारण करने काम TT का होता है. इसके साथ ही ट्रेन में अवैध/संदिग्ध प्रवेश को रोकना इत्यदि जैसे काम TT का होता है.

Railway Me TT Kaise Bane

रेल्वे में TT बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. 12वीं आप किसी भी Stream से पास कर सकते हैं. इसके बाद आपको TT पद की भर्ती के लिए Online आवेदन करना होगा. Railway Recruitment Board द्वारा समय समय पर रेल्वे में TT की भर्ती के लिए Notice जारी किए जाते हैं.

इस परीक्षा के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद लिखित एग्जाम का आयोजन किया जाता है.

इसमें सबसे पहले आपको लिखित एग्जाम पास करना होगा. लिखित Exam पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए चुना जाता है.

अगर आप इंटरव्यू में सफल हो जाते हैं तो आपको Document Verification की प्रक्रिया के लिए भेजा जाता है.

इसके बाद आपको Medical Test के लिए बुलाया जाता है. Medical Test पास करने के बाद आपका चयन TT के लिए हो जाता है.

चयनित होने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप TT बन जाते हैं.

Railway Mei TT Ke Liye Qualification

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.

2. 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस में से किसी भी Stream से पास होना चाहिए.

3. किसी भी Stream से 12वीं कम से कम 50% से 60% अंकों से पास होना आवश्यक है.

4. आवेदक की न्यूनतम उम्र 18वर्ष से अधिकतम 30वर्ष तक होना चाहिए.

5. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

6. आवेदक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

7. आवेदक का दूर दृष्टि Vision ग्लासेज और बिना ग्लासेज के- 6/9, 6/12 होना चाहिए.

8. इसके साथ ही निकट दृष्टि Vision ग्लासेज और बिना ग्लासेज के -0.6, 0.6 होना चाहिए.

Railway Mei TT Ki Age Limit

Railway में TT की आयु सीमा न्यूनतम 18वर्ष से 25 वर्ष होना चाहिए.

Railway Mei TT Ki Height

Railway में TT के पद के लिए आवेदक की Height का कोई निश्चित प्रावधान नही है.

Railway Mei TT Ki Retirement Age

Railway में TT की Retirement Age 60 वर्ष होती है.

Railway Me TT Ki Salary

Railway में TT की सैलरी 9,300 रूपये से 36,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. प्रतिमाह सैलरी के साथ Grade Pay पर 4,200 रूपये दिए जाते हैं.

Railway Me TT Ka Full Form

Railway में TT का फुल फॉर्म Traveling Ticket Examiner होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Railway में TT कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *