Share कैसे ख़रीदें और बेचे, निवेश कैसे करे, कंपनी के शेयर कैसे खरीदते है,2024

| | 13 Minutes Read

शेयर मार्केट के बारे में हम सभी लोग जानते है कि शेयर मार्केट में पैसे निवेश करके हम लाखों रूपए कमा सकते है.

लेकिन हम यह नहीं जानते कि कैसे . शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना और शेयर खरीदना एक मुनाफे का काम है.

इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Share Kaise Khariden और किस कंपनी के शेयर खरीदे, शेयर मार्केट कि स्टॉक एक्सचेंज से शेयर कैसे खरीदते है.

Share Kaise Khariden

शेयर को हम NSE या BSE Stock Exchange में से खरीद सकते है, जहाँ share मार्केट की सभी company register होती है. Stock Exchange से शेयर खरीदने के लिए हम Demat Account का उपयोग करते है और Demat account से हम शेयर को सर्च कर के कम price में खरीद लेते है और फिर बाद में उसकी price बढ़ जाने के बाद उसे बेच देते है.

अब एक सवाल आता है shares खरीदने का मतलब क्या है?

जब कोई कंपनी खुद को NSE या BSE से रजिस्टर करके अपनी कंपनी में निवेश बढ़ाने के लिए अपनी कंपनी के हिस्सों को बेचती है तब उस हिस्सेदारी को share कहा जाता है.

जो भी व्यक्ति उस कंपनी के शेयर को खरीदता है वो उस कंपनी में उतने शेयर्स का हिस्सेदार बन जाता है. फिर शुरू होता है Profit और Loss का सफ़र. जिसमें शेयर बाज़ार के उतार -चढ़ाव में लोगों को फायदा और नुकसान होता है .

शेयर कैसे खरीदते है

शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिए आपके पास एक Demat Account होना चाहिए. इसके बाद आपको डिमैट अकाउंट के अंदर जाना है और उस Share का नाम लिखकर Search करना है जिसे आप खरीदना चाहते हैं. जैसे ही आपके सामने वह शेयर आ जाता है आप उस शेयर पर Buy का order लगाकर शेयर को खरीद सकते हैं.

लेकिन इसके पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस Compnay के Share Buy करना चाहते है. एक बार आप यह तय कर लेते है तो आपको Demat Account में Login कर के उस compnay का नाम डाल कर NSE या BSE Stock Exchange में Search करना होता है.

Compnay का नाम लिख कर आप जैसे ही Search करते है आपके सामने उस compnay का नाम और उसकी जानकारी आ जाती है.

के Share की Current Price क्या है या उसकी पहले किनती price थी, मार्केट खुलते ही क्या price थी आदि. जिसे आप Check कर के अपने हिसाब से शेयर खरीद सकते है.

शेयर को लोग कई तरह से Profit कमाने के लिए खरीदते है तो आपको यह भी तय करना होगा की आप शेयर को खरीद कर शेयर मार्केट में Trading करना चाहते है या फिर Investment. दोनों ही तरीकों में आप हमेशा शेयर खरीदने और बेचने का काम करेंगे.

Share Market Me Invest Kaise Kare

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं: शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक Demat अकाउंट खोलना है. उस अकाउंट के अंदर आपको पैसे डालना हैं और फिर उस account की मदद से आप किसी भी शेयर में निवेश कर सकते है.

यह कोई मुश्किल काम नहीं है. बस शेयर खरीदने के लिए आपके पास 5 चीज़ें होना बहुत जरूरी है इसके बाद आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है.

यह कोई मुश्किल काम नहीं है. बस शेयर खरीदने के लिए आपके पास 5 चीज़ें होना बहुत जरूरी है इसके बाद आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है.

  • Demat Account जिसमें हम शेयर खरीदने का और बेचने का काम करेंगे.
  • Saving Account जिसमें से पैसे Demat account में डालेंगे या फिर profit save कर्नेगे.
  • Pan card होना अनिवार्य है, ताकि आप demat account खोल सके.
  • Company के शेयर की पूरी जानकारी Buy Price, Target, Stop Loss आदि.

इसके साथ और भी कई चीजों की आपको जरूरत होगी जो की पोस्ट में हमने विस्तार से बताई है.

Saving Account: जब आप अपना Demat Account खुलवाते है तब आप का saving account आपके demat account के साथ जोड़ा जाता है. ताकि आप जब shares Buy करें. तब Demat account में पैसे डाल सके और जब shares sell करें तब Profit का पैसा निकाल के saving account में save कर सके, इसलिए आपके पास एक Bank Account होना चाहिए.

Pan Card: जब हम trading करते है या शेयर को खरीदते है एवं delivery लेते है तब हमें टैक्स pay करना पड़ता है और Tex pay करने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है.

Demat Account: यह account शेयर खरीदने और बेचने के लिए सबसे जरूरी होता है. इसी account की मदद से हम Stock exchange में order लगाते है शेयर को Buy और Sell करने का.

ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे

शेयर मार्केट में Online Share Kaise Kharide, शेयर खरीदने के लिए आप Demat Account का इस्तमाल करके किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते है. आज के समय में किसी भी कंपनी के शेयर को Online खरीदना बहुत ही आसान है. आप इसके लिए Zerodha, Share khan जैसे किसी भी ब्रोकिंग फ़र्म में अपना Demat account खुलवा कर ऑनलाइन शेयर खरीद सकते है

आप अपने बैंक अकाउंट की मदद से भी शेयर खरीद सकते है क्योंकी कई सारी बैंक अपने ग्राहकों को शेयर खरीदने की सुविधा देती है जैसे ICICI Direct, SBI Smart आदि. आज के समय में हर व्यक्ति ऑनलाइन शेयर ही खरीदता है लेकिन कई लोग ऑनलाइन शेयर एक ब्रोकर की मदद से खरीदते है या फिर खुद ऑनलाइन खरीद लेते है.

किस कंपनी के शेयर खरीदे

किस कंपनी का शेयर ख़रीदे, इसको चुनने का एक secret formula होता है. जिसे हम LPB & HPS Technique कहते है. जहाँ LPB मतलब Low Price Buy और HPS मतलब High Price Sell होता है. इस तरीके की मदद से आपको किसी compnay को ढूढने की जरूरत नहीं पड़ती.

बल्कि आप इसके formula को समझ कर किसी भी compnay के शेयर खरीद सकते है. चाहे वह कोई IT Compnay, Pharma Compnay, Banks etc कोई भी हो. चलिए समझते है यह technique कैसे काम करती है. इस technique में हम यह देखते है की जिस कंपनी के shares हम खरीदने जा रहे है उस कंपनी के shares की वर्तमान स्थिति क्या है और उसका पिछला रिकार्ड क्या था.

उद्धरण के लिए हम SBI (state Bank of India) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर से शुरआत करेंगे. चुकी यहाँ हम एक उधारण ले रहे है तो यहाँ शेयर की price भी उदहारण के रूप में ली गई है इसकी असली price अलग हो सकती है. लेकिन आप इस technique का उपयोग करने के लिए price बदल सकते है.

सबसे पहले हम SBI bank के shares की value, Rate जानेंगे की आज के समय में SBI की क्या Price चल रही है. अब हम SBI के shares की Price जानने के लिए Google खोलेंगे और उसमें लिखेंगे SBI share Price आपके सामने result show होगा .

Present Price: 301.00 INR

Open Price: 296.00 INR

High Price: 301.90 INR

Low Price: 292.60 INR

SBI के शेयर की price देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

मान लीजिय अभी के समय में SBI की Price चल रही है 301.00 Rs. आज जब मार्केट open हुआ था तब SBI के share की Price थी 296.00 Rs. SBI के share की सबसे ज्यादा Price 301.90 Rs तक गई. सबसे कम price 292.60 Rs तक गई.

इससे साफ पता चलता है की मार्केट में आज बहुत ही अच्छा उछाल है. यह हम कैसे कह सकते है, क्योंकि हमने SBI के share के रिकॉर्ड पर complete analysis किया है. उसके past record को देख कर जो आप भी google, Stock Exchange, Demat Account में देख सकते है. चलिए अब जानते है की शेयर खरीदने के लिए यह formula कैसे काम करेगा.

शेयर मार्केट का गणित

किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए पहले एक रिस्क बोने बनाना जरुरी है.

-: Risk Bone:-

Investment: 10,000 rs

Formula: (Investment ÷ 2 = Demat Saving – 1,000 = Invest Money)

Example: (Investment ÷ 2 = Demat Saving) 10,000 ÷ 2 = 5,000 Demat Saving

(Demat Saving – 1000 = Invest Money 5,000 – 1,000 = 4,000)

Solution: Demat Saving = 5,000, Invest Money = 4,000

सबसे पहले अपने Demat account में Demat saving amount डालना है उसके बाद आपको invest money को calculate करना है.

अपनी invest money से कितने shares खरीद पायेंगे और फिर आपको उतने shares खरीदने है और उनकी price बढ़ने तक का इंतजार करना है .

Share Calculation Formula in Hindi

Invest money से शेयर खरीदने के लिए हमें सबसे पहले जानना होगा की हमारी invest money से हमें कितने शेयर मिलेंगे.

– : Share Calculating Formula:-

Formula: (Invest Money ÷ Share price = shares)

Example: (Invest Money ÷ Share Price = Shares)

(4,000 ÷ 301 = 13.28 Shares)

Total No of Shares = 13

इस कैलकुलेशन के हिसाब से हमे SBI के 13 shares खरीदने है.

जरुरी बात : जब आप किसी broker फार्म पर अपना Demat account खुलवाते है तब आपको X Limit  मिलती है.

इस limit की मदद से हमारे Demat account में जो पैसे डालते है वो 3 गुनी या 5 गुनी हो जाते है.

एक उदाहरण से समझते है .

Demat Account Limit Calculation Formula in Hindi

-: Demat Account Limit calculation:-

Formula: (Demat saving x 5 times limit)

Example: (Demat Saving x 5 times limit)

(4,000 x 5 = 20,000)

Limit बढ़ने पर चलिए SBI के share भी calculate कर लेते है की 20000 रुपए के कितने share मिलेंगे.

– : Share Calculating Formula:-

Formula: (Invest Money ÷ Share price = shares)

Example: (Invest Money ÷ Share Price = Shares)

(20,000 ÷ 301 = 66.44 Shares)

Total No of Shares = 66

अब आपको 66 शेयर खरीदने है और Price बढ़ने तक का wait करना है.

शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं

शेयर के खरीदने और बेचने का एक ही तरीका होता है जो कि स्टॉक एक्सचेंज में उपयोग किया जाता है, आप चाहे शेयर ख़रीदे या बैचे आपको इसके लिए demat account का उपयोग करना होगा. बिना demat account के आप न तो शेयर खरीद सकते और न ही शेयर बेच सकते है.

हाँ , अगर आपको सिर्फ शेयर पर ट्रेडिंग करनी है तो इसके लिए आप Trading Account का उपयोग कर सकते है लेकिन इसमें भी सिर्फ आप Intraday Trading ही कर पाएँगे अगर आपको शेयर कि डिलेवरी चाहिए तो.

इसके लिए आपके पास demat account होना चाहिए . demat account के बारे में जानने के लिए या अपना खुद का demat account खोलने के लिए नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े .

शेयर मार्केट कैसे सीखे

शेयर मार्केट सिखने के लिए आपको Share Buy/Sell करना आना चाहिए और इसके साथ ही आपको stock exchange जैसे की NSE और BSE के बारे में जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ ही आपको शेयर मार्केट क्या है इसके बारे में पता होना चाहिए. इन सब के साथ आपको trading क्या है कैसे करते है के बारे में जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ ही आपको demat account, trading account, stop loss इन सब के बारे में भी मालूम होना चाहिए.

एक बार आप इन सब के बारे में सब सिख लेते है तो आप शेयर मार्केट को आसानी से सिख जायेंगे. हमने बताये गए सभी topics के ऊपर पहले से ही पोस्ट लिखी हुई है जिसकी links नीचे दी गई है आप सबको एक एक करे के पढ़ सकते है.

शेयर खरीदने का तरीका

शेयर खरीदने का आसान तरीका है की आप LPB & HPS technique का उपयोग करे. इस technique की मदद से आप बड़ी ही आसानी से मुनाफा कमाने वाले शेयर को खरीद पाएंगे और जब आप उन्हें बेचेंगे तो आपको उस पर बहुत profit भी होगा.

इस technique के बारे में हमे पोस्ट में अच्छे से समझाया है तो steps को follow करे और formula को खुद से calculate करना सीखे ताकि आप जल्दी शेयर खरीदने का decision ले सके.

शेयर खरीदने के नियम

यह शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स है. अगर आप उनका पालन करते है तो आपको शेयर मार्केट में कभी नुकसान नहीं होगा और आप आराम से शेयर बाजार से पैसे कामा पाएंगे.

  • हमेशा शेयर LPB & HPS technique से चुने
  • शेयर में Target और stop loss जरुर लगये
  • बार बार एक ही शेयर पर trading न करे
  • एक दिन में एक 5 से जायदा compnay के शेयर पर निवेश या trading न करे
  • Demat account की Credit limit का उपयोग 20% से ज्यादा न करे

अगर आप इन सभी नियमों का पालन करते है तो आपको शेयर मार्केट में कभी नुकसान नहीं होगा.

Share Market Knowledge in Hindi

शेयर मार्केट से पैसा कमाना बहुत ही आसन होता है और उसके लिए हमें कुछ भी नहीं करना पड़ता. बस हमें पैसों को सही जगह invest करना सीखना है ताकि हम उन पैसों की सहायता से, सही share खरीद सके और फिर अच्छा मुनाफा कमा सके.

न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए

सबसे न्यूनतम राशि 500 रूपए होती है शेयर बाजार में निवेश करने के लिए जिससे आप शेयर में निवेश की शुरुवात कर सकते है.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

सबसे ज्यादा Return देने वाले शेयर Fix नहीं होते लेकिन Bank Nifty, It Compnay, Pharma Compnay के शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देते है.

अब आप जान गए है कि Share Kaise Khariden – शेयर कैसे खरीदते है, किस कंपनी के शेयर खरीदे और कैसे पैसे invest किया जाता है. अगर पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों से शेयर कीजिए .

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Tagged Posts

Questions Answered: (31)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *