SEBI Kya Hai आज हम जानेंगे की (सेबी क्या है) सेबी क्या करती है, सेबी में शिकायत कैसे की जाती है। इस पोस्ट में आज हम सेबी के बारे में विस्तार से जानेंगे क्योंकि सेबी Share Market का एक मुख्य हिस्सा है और इसकी अनुमती के बिना कोई भी शेयर मार्किट में काम नहीं कर सकता ताे चलिए जानते है SEBI Kya Hai

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
- What is SEBI Full Form?
- What is SEBI Full Form In Hindi?
- SEBI Meaning in Hindi
- SEBI क्या है
- SEBI कहां है।
- SEBI कौन है
- SEBI क्या करती है
- Stock Market में SEBI की क्या भूमिका है?
- How SEBI Control – सेबी किन संस्थाओं पर नियंत्रण रखती है?
- Fraud In SEBI – सेबी के घोटाले ।
- SEBI Me Shikayat Kaise Kare – सेबी में शिकायत कैसे करें।
- SEBI Se Shikayat Kaise Kare – सेबी से शिकायत कैसे करें
प्रिश्न – उत्तर
What is SEBI Full Form?
SEBI Full Form is : “securities and Exchange Board of India” यह SEBI का Full Form है, इसे आम शोर्ट में हम SEBI कहते है.
What is SEBI Full Form In Hindi?
SEBI Full Form in Hindi is : “भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड” यह SEBI का Full Form in Hindi है, इसे हम शोर्ट में सेबी कहते है.
SEBI Meaning in Hindi
SEBI Meaning in Hindi is : “सेबी” है इसका फुल फॉर्म “भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड” है और इसका हिन्दी में मतलब सेबी होता है.
क्या है
SEBI क्या है
सेबी क्या है : सेबी एक मार्केट Regulator है। यह शेयर बाजार का वो हिस्सा है जीसके बिना आज के शेयर बाजार की कलपना कर पान मुमकिन नहीं है क्योंकि एक सेबी ही है जिसने पूरे शेयर बाजार को संतुलित कर रखा है और आज आम निवेशक बडे ही आराम से शेयर बाजार में काम कर पा रहे है और मुनाफा कमा रहे है।
कहाँ है
SEBI कहां है।
सेबी कहाँ है : सेबी एक मार्केट रेगयूलेटर है और सेबी की स्थापना 12 अप्रैल 1992 में Securities and Exchange Board of India Act के तहत की गई थी। सेबी का मुख्यालय Mumbai में स्थित है जबकि इसके अन्य क्षेत्रीय कार्यालय New Delhi, Kolkata, Chennai and Ahmedabad में स्थित है। सेबी आपने सभी कार्यालयों से Stock Exchanges पर नियंत्रण रखने का कार्य करती है ताकि शेयर बाजार में निवेशक ठीक तरह से काम कर सके ।
कौन है
SEBI कौन है
SEBI कौन है : पहले के समय में शेयर बाजार में जब सेबी नहीं थी और न ही सेबी जैसी कोई संस्था थी जो की शेयर बाजार पर निगरानी रख सके तो उस समय में ब्रोकर और कंपनियों की मनमानी चलती थी और आम निवेशक उनसे और उनके ब्रोकर्स से बहुत परेशान भी रहता था क्योंकि उस समय में कोई भी ऐसी संस्था नहीं थी जो निगरानी रख सके और इसी कारण से उस समय मार्केट में पूर्वानुमान लगा पाना भी संभव नहीं था।
आम निवेशकों को सुविधा प्रदान करने के लिये एवं शेयर बाजार की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए एक ऐसे संगठन की स्थापना की सिफारिश की गई, जो बाजार की सभी गतिविधियों पर नजर रखे और आम निवेशकों के हित में कार्य करें एवं बाजार में झोल-झाल और घोटाले करने वाले व्यक्ति या कंपनियों पर कार्यवाही करें।
इसके बाद सेबी की स्थापना की गई और तब से अभी तक सेबी ही शेयर बाजार को Regulate करती है जिसके कारण आम निवेशकों को बहुत लाभ मिला है।
क्या करती है
SEBI क्या करती है
सेबी क्या करती है : सेबी एक मार्केट रेगयूलेटर है और सेबी का कार्य स्टॉक या Securities खरीदने वाले Participants एवं स्टॉक या Securities Issue करने वाली कंपनियों और मार्केट में शामिल ब्रोकर, बैंक, अन्य संस्थाओं पर निगरानी और नियंत्रण रखना का है।
सेबी Stock Exchange के कार्यों पर नियंत्रण रखती है। सेबी का काम है शेयर बाजार के नियम और कानून बनाना एवं कानूनी संशोधन करना, स्टॉक ब्रोकर्स , एजेंट, मैनेजर आदि के कार्यों पर Regulation करना। शेयर बाजार में काम करने वाली कंपनियां और संस्थाएँ सभी सेबी के बनाये गये कानूनों का पालन करती है और सेबी इन सभी को Regulate करती है।
सेबी का मुख्य कार्य है शेयर बाजार में पारदर्शिता लाना और आम निवेशकों को जागरूक रखना क्योंकि मार्केट में कई तरह के घोटाले हुए जिनसे आम निवेशकों को परेशानी तो हुई ही साथ-साथ आम निवेशक इस बाजार से दुर होता चाला गया पर जब से सेबी की स्थापना हुई है तब से अब तक मार्केट में आम निवेशकों की संख्या भी बडी है।
स्टॉक मार्किट में सेबी
Stock Market में SEBI की क्या भूमिका है?
Stock Market में सेबी की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। आज अगर शेयर बाजार सुचारु रूप से कार्य कर रहा है तो यह सब सेबी के कारण ही संभव हो पाया है। सेबी का एक की लक्ष्य है शेयर बाजार के कार्यों को Regulate करना तथा उनके कार्य पर नियंत्रण रखना और आम निवेशकों के हितों में कार्य करना।
कण्ट्रोल
How SEBI Control – सेबी किन संस्थाओं पर नियंत्रण रखती है?
सेबी मुख्य रूप से शेयर बाजार और उससे जुडे हर एक संस्थान पर नियंत्रण रखती है लेकिन यह हम कुछ संस्थाओं के बारे में जानेंगे।
- Depositories: यह वे संस्थाएँ होती है जो सभी बडी और छोटी संस्थाओं को अलग-अलग अकाउंट खोलने की सुविधा देती है । जैसे NSDL or CDSL ।
- Depository Participant: यह वे Participant होते है जो डीमैट अकाउंट जैसे खातों को खोलने की सुविधा प्रदान करते है। जैसे share khan, angel broking, Reliance Money and banks आदि ।
- Credit Rating Agency: यह वे Agency होती है जो लोन लेने की क्षमता का आकलन करती है। जैसे CRISIL, ICRA, CARE
- Broker and Sub Brokers: यह लोगों के लिए Stock Exchange से शेयर खरीदने एवं बेचने का कार्य करते है। सेबी इन सभी पर निगरानी रखती है।
- FII: एफ.आई.आई इसका पूरा नाम Foreign Institutional Investors है इसका कार्य Transactions का होता है और इनके सभी Transactions सेबी की निगरानी में होते है।
- Merchant Bankers: इसका कार्य होता है कंपनियों को IPO लाने में मदद करना और इनका कार्य भी सेबी की निगरानी में होता है। जैसे Axis Bank, ICICI bank आदि।
- Debentures Trustees: इनके अंर्तगत सभी बैंक आते है जो की कंपनियों को Debentures के बदले में लोन देने का कार्य करती है। यह आम निवेशक द्वारा भी खरीदे जा सकते है।
- PMS: इसका पूरा नाम (Portfolio Management Services) होता है और यह Mutual Funds की तरह ही होते है लेकिन इनमें आम निवेशक निवेश बहुत कम निवेश करते है क्योंकि इनमें निवेश अधिक होता है। इनके निवेश की न्यूनतम सीमा 25 लाख होती है। जैसे Parag Parikh, Religare Wealth आदि।
- AMC: इसका पूरा नाम (Asset Management Companies) है इसके अंर्तगत वह सब कंपनियां आ जाती है जो निवेशकों से एकत्रित किया हुआ पैसा मार्केट में निवेश करती है। इनका काम भी सेबी की निगरानी में होता है।

घोटाले
Fraud In SEBI – सेबी के घोटाले ।
हर एक निवेशक का एक ही मकसद होता है शेयर बाजार से अधिक से अधिक पैसे कमाना और कई बार लालच में लोग गलत कार्य भी कर जाते है जिनका खामियाजा लोगों को भुगतना पडता है और इससे बाजार का नाम भी खराब होता है शेयर बाजार में भी अन्य बाजारों जैसे कई घोटाले हुए जैसे हर्षद मेहता SCAM, सत्यम घोटाला और भी कई ।
देखिये शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहां से पैसा कमाना बहुत ही आसान है तो आपको इसके लिए कोई गलत कार्य करने की जरूरत नहीं है बस आपको थोडा सा समय देने है और आप मन चाहा पैसा इस मार्केट से कमा पाएंगे परन्तु अगर आप कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के बारे में सोचेंगे तो फाँस जाएंगे।
जरूरी नहीं है की एक निवेशक ही घोटाला करें कई बार कंपनियाँ और संस्थाएँ भी सेबी की नजरों से बच कर आम निवेशक के साथ धोखा-धाडी कर सकती है।
अगर आपके साथ कोई कंपनी या संस्थान धोखा-धाडी करें तब क्या करें।
शिकायत
SEBI Me Shikayat Kaise Kare – सेबी में शिकायत कैसे करें।
कई भार कुछ संस्थाएँ या व्यक्ति सेबी की नजरों से बच कर अगर आपके साथ कोई धोखा-धाडी करता है या आपकी किसी शिकायत पर कोई कंपनी कार्यवाही नहीं करती तो आप उनकी शिकायत सेबी से कर सकते है। सेबी से शिकायत करते ही सेबी उन कंपनियों और लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेगी और आपकी पूरी मदद करेगी ।
क्योंकि सेबी का काम है आम निवेशकों को सुविधा प्रदान करना और निवेशकों के साथ हो रही धोख-धाडी को रोकना क्योंकि निवेशक एक एहम जारीया है शेयर बाजार को चालाने का बिना निवेशक के शेयर बाजार का मतलब बिना दीवारों का घर ।
सेबी से
SEBI Se Shikayat Kaise Kare – सेबी से शिकायत कैसे करें
चालिए जानते है की हम सेबी से किसी कंपनी की शिकायत कैसे कर सकते है।
सेबी में शिकायत करने के लिए आप www.sebi.gov.in या www.scores.gov.in पर जाकर आप अपनी बेसिक जानकारी भर कर कंप्लेंट दर्ज कर सकते है। कंप्लेंट के अनूसार अगर आप से कंप्लेंट से संबंधित जरूरी दस्तावेज मांगे जाये तो दस्तावेजों को पेश करे।
कंप्लेंट दर्ज करते समय इन बातों का रखें ध्यान ।
- अपनी शिकायत को साफ शब्दों में लिखे ताकि वह आपकी समस्या समझ सके।
- अपनी समस्या से जुडी हर जानकारी को लिखें।
- अपने वह सब दस्तावेज साथ रखे जो समस्या से संबंधित हों।
- शिकायत से संबंधित अगर कोई जरूरी दस्तावेज है या सबूत है तो उसे संलग्न करें।
- कंप्लेंट दर्ज करने के बाद अपने कंप्लेंट नंबर को जरूर लिख ले।
आपकी शिकायत दर्ज होने के बाद सेबी अपना कार्य प्रारंभ करती है और जो इसका जिम्मेदार है उसके पास शिकायत भेजती है और सेबी के नियम अनुसार हर एक कंपनी को उसका जबाव देने पडता है और फिर इस तरह आपकी समस्या हल हो जाती है।
अब आप जान गए है SBI Kya Hai (सेबी क्या है) और सेबी क्या करती है। अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पुछना चाहते है तो आप Comment करके पुछ सकते है।
हमारी इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ्ा Share करना न भूले और इसी तरह की जानकारी सबसे पहले पढने के लिए हमारे Newsletter को subscribe करें और हमारे Facebook page को like करें ताकि आप तह हमारी Latest पोस्ट की जानकारी सबसे पहले पहुँच सके ।
मैने सहारा इंडिया परिवार में 72000का फिक्स डिपोजिट 5साल के लिए किया था लेकिन 8साल से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक सर मेरा पैसा नही मिला
इसके लिए आप उपभोक्ता केंद्र और SEBI में भी शिकायत कर सकते है .
महोदय मैं मनोज कुमार ने अपना 1 लाख रुपए 2014 में साई प्रसाद कारपोरेशन में डाला था, जो 2019 में मिलना था, जो आज तक नही मिला,
इसके लिए आप शिकायत कर सकते है ऊपर दी गई जानकारी की मदद से .
हमारे द्वारा सहारा ईन्डीया के क्यूसोप मे 2012को5000रू जमा की हूं जिसका नम्बर *********708है कागजात कही गुम हो तो कार्यालय द्वारा बतलाया वह कागजात बनाई तो कभी कहा जाता है की दो साल के लिए फिर जमा करना होगा तो कभी कुछ जानकारी आभाव मे कही कुछ भी नही की हूं क्या करू की पैसा मिले
इसके लिए आप उपभोगता केंद्र में संपर्क कर सकते है .
महोदय, सादर नमस्कार, मैंने सहारा इंडिया में निवेश किया है समाचार पत्रों में खबर छपी है कि जिन निवेशकों को सहारा से अपने निवेश की राशि बापस लेना है वे सेबी के मुख्यालय मुम्बई मे अपना आवेदन 2जुलाई तक जमा करें।कृपया आवेदन की प्रक्रिया और सेबी मुख्यालय का पता बताने का कष्ट करें।
@Mahesh Ji, अाप इस Link पर Click करके मुख्यालय का पता भी जान सकते है एवं संर्पक भी कर सकते है। Click Here
Sir LFS borking PMS service ka SEBI ne License Diya hai
यह आप SEBI की वेबसाइट पर देख सकते है.