currency inbox

CurrencyInbox.Com

शेयर मार्किट क्या है - Share Market Kya Hai in hindi.

  • Latest News
  • Money
  • Jobs
  • Business
  • All Category
    • Loans
    • Share Market
    • Mutual Funds
    • Banking
    • Amazing Post
    • Insurance
  • Home » बैंक खाता क्या है, घर बैठे किस बैंक में अकाउंट खोले, Saving, Current

    बैंक खाता क्या है, घर बैठे किस बैंक में अकाउंट खोले, Saving, Current

    Post By: Currency Inbox | Categories: Banking | Leave a Comment

    आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की बैंक खाता क्या है और किस बैंक में अकाउंट खोले, Ghar Baithe Bank Account Kaise Khole. Saving Account और Current Account में क्या अंतर है एवं आपको खाता खुलवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है. बैंक खाता खुलवाने के क्या फायदे है और बैंक खाता खुलवाने के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है.

    बैंक खाता क्या है और किस बैंक में अकाउंट खोले, Ghar Baithe Bank Account Kaise Khole
    बैंक खाता क्या है और किस बैंक में अकाउंट खोले, Ghar Baithe Bank Account Kaise Khole

    प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !

    • बैंक खाता क्या है
    • Bank Account Kitne Prakar Ke Hote Hain
    • Saving Account Kya Hota Hai
    • Individual Account Kya Hota Hai
    • Joint Account Kya Hota Hai
    • Current Account Kya Hota Hai
    • Bank Account Kholne Ke Liye Document
    • किस बैंक में अकाउंट खोले
    • Ghar Baithe Bank Account Kaise Khole
    • Sabse Jyada Byaj Konsa Bank Deta Hai

    बैंक खाता क्या है

    बैंक खाता एक ऐसी जगह होती है जहाँ हम अपने पैसों को सुरक्षित रख सके एवं जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग कर सके. जिन जगह पर हम खाता खोलते है उन्हें बैंक कहा जाता है. जो पैसा हम बैंक के खाते में जमा करते है. बैंक वाले लोग उन पैसों को Digital Currency यानी के Electronic पैसों में बदल देते है जिसे वो हमारे खाते में जमा कर देते है. इस प्रकार हम Net Banking, ATM/Debit Card की मदद से अपने पेसो को निकाल सकते हैं.

    और अपने पैसों का उपयोग कभी भी कही भी कर सकते है. इसके लिए हमे बैंक में जाने की भी जरुरत नहीं पड़ती. हम घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से पैसों का उपयोग कर सकते है और अपने बैंक Account में डाले व निकल सकते है.

    Bank Account Kitne Prakar Ke Hote Hain

    बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं: बैंक अकाउंट दो प्रकार के होते है. यह बैंक account आप किसी भी बैंक में खुलवा सकते है.

    1. Saving Account (बचत खाता)
    2. Current Account (चालू खाता)

    Saving Account: यह Account एक ऐसा Account होता है. जिसमे आप अपने पैसे जमा कर के रख सकते है और जरूरत पढने पर उनका उपयोग कर सकते है. इस खाते में आपका पैसा सुरक्षित रहता है.

    Current Account: अगर आपके पास ज्यादा पैसों का लेन देन होता है तो आपके लिए Current Account सबसे अच्छा है. इसमें लेन देन की कोई Limit नहीं होती और इस चालू खाते में आप जितने चाहे उतने लेन देन कर सकते है.

    Saving Account Kya Hota Hai

    बचत खाता क्या होता है: Saving Account एक ऐसा account होता है जिसका उपयोग आप बचत खाते के रूप में करते है जहाँ आप अपने पैसों को बचा के रखते है इस खाते का उपयोग आप अपनी जरुरत के अनुसार कर सकते है. Saving Account भी दो प्रकार के होते है.

    1. Individual Account
    2. Joined Account

    इन दोनों Saving Account को आप अपनी जरुरत के अनुसार खुलवा सकते है.

    Individual Account Kya Hota Hai

    यह खाता कोई भी एक व्यक्ति खुलवा सकता है जिसकी मदद से वह बैंक की सभी सुविधाएं उपयोग कर सकता है एवं वह अगर चाहे तो आपने खाते के लिए एक Nominee भी रख सकता है. जिससे उसकी मौत के बाद उसके खाते का पैसा उस Nominee को मिल जाएगा जिसको उसने Nominee रखा होगा .

    • Demat Account क्या होता है, डीमैट अकाउंट के प्रकार, कैसे खोले जानकारी
    • Trading Account क्या है, ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें, Meaning in Hindi
    Joint Account Kya Hota Hai

    यह खाता दो या दो से अधिक लोगों के लिए खोला जाता है जिसे दोनों ही लोग उपयोग कर सकते है। और Joined Account में किसी एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद दुसरा उस खाते को चला सकता है. इस प्रकार के खाते माता पिता अपने बच्चों के साथ या बच्चे आपने माता पिता के साथ भी खुलवा सकते है.

    बैंक में और भी कई प्रकार के खाते खोले जाते है जिन खातों पर अलग-अलग प्रकार से सुविधा दी जाती है जैसे किसी Senior Citizen को बचत खाते पर ब्याज ज्यादा दिया जाता है एवं उससे Balance Maintenance Charge कम लिया जाता है। इसी प्रकार अन्य खातों में अलग सुविधाएं दी जाती है.

    Current Account Kya Hota Hai

    चालू खाता क्या होता है: चालू खाता वह खाता होता है जिसे व्यापार के लिए खुलवाया जाता है जिसमें आपके Transaction पर कोई Limit नहीं होती आप जितने चाहे उतने Transaction कर सकते है लेकिन Current Account पर आपको ब्याज नहीं मिलता. लेकिन उसके बदले में कई अन्य सुविधाएं मिलती है जिनका उपयोग करके आप उनका फायदा उठा सकते है तो अगर आप एक व्यापारी है और आपके पास पैसों का लेन-देन ज्यादा होता है.

    बैंक खाते में तो आप एक Current Account खुलवा सकते है जिसमें आपको Transaction करने की छूट मिलती है. Current Account एक व्यक्ति भी खुलवा सकता है एवं एक संस्थान भी तो अगर आप खुद Transaction करते है तो आप अपने नाम पर एक चालू खाता खुलवा सकते है.

    और अगर आपकी कोई कंपनी है या कोई संस्थान है जहां पर पैसों का लेन-देन ज्यादा होता है तो आप अपने संस्थान के नाम पर भी खाता खुलवा सकते है.

    • SBI में RD Account कैसे खोले – State Bank Of India में RD कैसे करे
    • Current Account क्या होता है, कैसे खुलवाए, Documents
    Bank Account Kholne Ke Liye Document

    बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास नीचे दिए गए Documents होने चाहिए. इनकी मदद से आप बढ़ी ही आसानी से बैंक account खुलवा पाएंगे.

    • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)
    • दो फोटो (पासपोर्ट साईज)
    • पाता (आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल)
    • पैन कार्ड (अगर हो तो)

    बस आप इन दस्तावेजों के साथ में अपना खाता खुलवा सकते है बस आपको एक KYC (Know Your Customer) का एक फार्म बरना है.

    और उसमें आपको अपने बारे में जानकारी देनी है और जानकारी बरने के साथ अपने दस्तावेजों की Photocopy साथ में देनी है और बैंक द्वारा निश्चित की गई जमा राशि को बैंक में जमा करना है तकी आपका खाता सक्रिय हो जाए.

    किस बैंक में अकाउंट खोले

    आप प्राइवेट या सरकारी किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवा सकते है. आपको बस इस बात का ध्यान रखना है की आपको बैंक खाते पर क्या सुविधा दे रही है. वह बैंक एक विश्वास पात्र बैंक है या नहीं. आप SBI, BOI, ICICI Bank, PNB Bank, Axis Bank, HDFC Bank आदि बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते है क्योंकी यह सबसे ज्यादा सुविधा दे रही है.

    • पेटीएम क्या होता है, PayTm UPI ID कैसे बनाये, पैसे कैसे भेजे, Number Pin
    • Credit Card क्या होता है, क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है, Visa, Gold, Silver

    Ghar Baithe Bank Account Kaise Khole

    • सबसे पहले बैंक की वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद Saving या current account select करना है.
    • इसके बाद आपको apply now button पर क्लिक करना है. जहाँ आपके सामने आपसे आपका मोबाइल नंबर डालना है.
    • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिस OTP code को आपको website पर डालना है.
    • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको Full Name, Father & Mother Name, Address, Email ID आदि जैसी जरुरी जानकारी डालनी है.
    • इसके बाद Next button पर click कर के Debit Card, chequebook, Net-Banking, Mobile Banking आदि की सुविधा select करनी है.
    • इसके बाद आपको अपने नॉमिनी की details डालनी है जो की आपकी मृत्यु के बाद आपके खाते को चला सके.
    • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर, pan card number डालना है. और submit button पर क्लिक करना है.
    • इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपको उसका एक printout लेना है और उसे लेके नजदीकी बैंक की शाखा पर जाना है और जरुरी documents के साथ printout जमा कर देना है.
    • बैंक अधिकारी आपको 5 मिनिट में आपका खाता खोल के दे देगा.

    आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी बैंक में Online Account खोल सकते है. जिसके लिए आप नीचे दी गई link पर क्लिक कर के उन बैंक की official website पर जा सकते है.

    • SBI (State Bank Of India) : Apply Online
    • BOI (Bank of India) : Apply Online
    • ICICI Bank : Apply Online
    • PNB (Punjab National Bank) : Apply Online
    • Axis Bank : Apply Online
    • HDFC Bank : Apply Online
    • Simple, Compound Interest क्या होता है, ब्याज का फार्मूला, सूत्र
    • ATM/Debit Card क्या होता है, एटीएम/डेबिट कार्ड कैसे बनता है इनके प्रकार
    Sabse Jyada Byaj Konsa Bank Deta Hai

    देखिए आसान सी बात है की जब आप अपना पैसा बैंक को देते है तो बैंक आपके पैसों का इस्तेमाल करती है और उसी पैसों को 10 – 15 % और उससे अधिक के ब्याज पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को लोन देती है. और इसके बदले में व्यापारी बैंकों को ब्याज देते है और बैंक हमें उसी ब्याज में से 4-5 % ब्याज देती है.

    अब आपकी बैंक आपको कितना ब्याज देती है इसके बारे में आपको जानकारी लेनी होगी क्योंकि RBI ने अब सभी बैंकों को यह छूट दे दी है की वह आपने अनुसार ब्याज तय कर सकती है.

    उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट बैंक खाता क्या है और किस बैंक में अकाउंट खोले, Ghar Baithe Bank Account Kaise Khole पसंद आई होगी. अगर आपके पास कोई सवाल है तो आप Comment करके पुछ सकते है.

    यह पोस्ट पढ़े :-
  • Current Account क्या होता है, कैसे खुलवाए, Documents
  • Paytm में Fixed Deposit कैसे करे – 5 मिनिट में खोले FD Account पेटीएम बैंक से
  • NEFT RTGS क्या होता है, NEFT और RTGS में अंतर क्या है
  • NEFT RTGS IMPS क्या होता है, NEFT RTGS IMPS में क्या अंतर है
  • पेटीएम क्या होता है, PayTm UPI ID कैसे बनाये, पैसे कैसे भेजे, Number Pin
  • Bhim UPI APP क्या है, ID, PIN, Code भीम यूपीआई से Payment कैसे करे
  • UPI ID क्या होता है, UPI ID कैसे बनाये, PIN, Code, Number, यूपीआई
  • Tags :bank account kaise khole bank khata kaise khole bank m account kaise khole bank mai account kaise khole Bank Me Account Kaise Khole bank me account kaise khole in hindi ghar baithe bank account kaise khole online bank account kaise khole online bank account kaise kholen online bank account kese khole किस बैंक में अकाउंट खोले घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें बैंक खाता क्या है

    Share This On :
    WhatsApp
    Facebook
    Twitter
    LinkedIn

    अपना जरुरी सवाल पूछे :- सवाल लिखे

    सम्बंधित पोस्ट पढ़े :-

    Previous Post:
    बजट किसे कहते हैं, बजट की परिभाषा, बजट क्या है बजट के प्रकार
    Next Post:
    Simple, Compound Interest क्या होता है, ब्याज का फार्मूला, सूत्र

    About : Currency Inbox

    इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

    हमारी वेबसाइट को SUBSCRIBE करे !

    बटन दबाए ईमेल डाले और सब्सक्राइब करे SUBSCRIBE

    Reader Interactions

    Leave a Reply Cancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Primary Sidebar

    नई पोस्ट पढ़े !

    • Custom Officer कैसे बने, Qualification, Exam, Age Limit, Salary
    • TGT Teacher कैसे बने, Qualification, Syllabus, Age Limit, Salary
    • Space Scientist कैसे बने, Qualification, Exam, Age Limit, Salary
    • RAS Officer कैसे बने, Qualification, Height, Age Limit, Salary
    • Wedding Planner कैसे बने, Qualification, Course, Salary

    Secondary Sidebar

    पसंदीदा विषय चुने !

    • Amazing Post
    • Banking
    • Business
    • Franchise
    • Insurance
    • Jobs
    • Loans
    • Money
    • Mutual Funds
    • Share Market
    • Tax

    Footer

    About Us

    इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

    वेबसाइट को SUBSCRIBE करे !

    हमरी वेबसाइट को SUBSCRIBE करे !

    Follow Us On


    DMCA Protected

    © Copyright 2023 Currency Inbox हमारे बारे में संपर्क करेसाइटमैपप्रगोपनीयता नीतिअस्वीकरण