IT Company क्या है, Job कैसे पाये Salary Qualification, Post,2024

| | 6 Minutes Read

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की की आईटी कंपनी क्या होती है, आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाये, इस पोस्ट में हम आईटी कंपनी के बारे में विस्तार से पढेंगे.

ताकि हम आईटी कंपनी को करीब से जान सके और इसके साथ ही हम जानेगे की आईटी कंपनी में नौकरी कैसे पाए.

आज के समय में Private Company को देखे तो आईटी कंपनी में सबसे ज्यादा नौकरियाँ है आप लगभग हर 100 में से एक व्यक्ति को आईटी कंपनी में नौकरी जरुर करता है.

IT Company Me Job Kaise Paye

IT Company में नौकरी पाना आसान है लेकिन आईटी में बहुत सारी field होती है. तो आपको यह चुनना जरुरी है की आप किस Field में जॉब करना चाहते है. जैसे की Web Development, Software Development, Digital Marketing, Game Development, Graphic Desining, 2D/3D Animations आदि.

अगर आप एक बार यह तय कर लेते है की आप किस field में जाना चाहते है तो आप उस field में जॉब प्राप्त कर सकते है. लेकिन किसी भी आईटी कंपनी में नौकरी करने के लिए. आपको कम से कम 12वी पास होना जरुरी है.

लेकिन सिर्फ 12वी पास से आपको अपनी पसंद की field में नौकरी नहीं मिलती. क्योंकी कई सारी कंपनी में सिर्फ graduate लोगों को ही नौकरी पर रखा जाता है.

IT Company Job Qualification: अगर graduations की बात करे तो आप इसमें BCA, Bsc.IT, Bsc.CS, B.E, B.tech आदि डिग्री कर सकते है. अगर आप ऐसी degree कर लेते है तो आपको जॉब आसानी से मिल जायगी. इसके साथ अगर आप post graduation करते है जैसे MCA, Msc.IT, Msc.CS, ME, M.tech आदि कर सकते है और उसके बाद आप जॉब के लिए apply कर सकते है.

आज के समय में सभी collage और university में campus hiring होती है तो आपको कई बार अपने collage से ही नौकरियाँ मिल जाती है.

IT Company Kya Hoti Hai

आईटी कंपनी information technology पर काम करने वाली compnay होती है जिन में 99% काम computer और technology पर किया जाता है

ऐसी compnay जिन में काम computer पर किया जाता है और digital product और services दी जाती है ऐसी कंपनी को IT compnay कहा जाता है.

चुकी IT Field में कई सारी field होती है और इसी कारण से कई सारी कंपनी को आप सिर्फ उनकी फिल्ड के नाम से जानते है जैसे की Gamming Compnay, Digital Marketing Compnay, Graphic Desining Compnay etc. इस तरह अगर की सभी compnay को आईटी कंपनी कहा जाता है.

आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाये

IT Company में जॉब पाना आसान है इसक लिए आप नीस दी गई steps को follow कर सकते है.

ऊपर दी गई सभी jobs आईटी कंपनी में सबसे ज्यादा होती है और इसी के साथ आप भी इन में से कोई भी जॉब आप कर सकते है जहाँ आप ऊपर दी गई job पोस्ट पर click के जॉब की जानकारी ले सकते है.

जब भी आप जॉब के लिए apply करे तो इस बात का ध्यान रखे की आप अपना resume जरुर send करे और अपने resume में अपनी पूरी updated जानकारी रखे.

अगर आपने कोई summer की छुट्टी में जॉब की हो तो उसकी भी जानकरी resume में mention करे. इससे आपको job मिलने में आसानी होगी.

अपने resume में अपने बारे में पूरी जानकारी दे अगर अपने school या collage में कोई project बनया हो तो उसकी भी जानकारी resume में डाले.

IT Company Me Salary Kitni Hoti Hai

जैसा की आप जानते ही होगें की आज की दुनिया पूरी तरह इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है तो आईटी इंजीनियर की सैलरी की बातें होती है तो आपको बता दूँ की आईटी सबसे ज्यादा भविष्य और तरक्की है और यहाँ सैलरी भी अच्छी होती है लगभग starting की बात करे तो 32000 से 50000 तक हो सकती है और जैसे-जैसे आपका experience बढ़ेगा और आपकी सैलरी 1-2 lacs भी हो सकती है.

Top 10 IT Company in India

ये तो सभी जानते है की आईटी कंपनी का बोलबाला मार्केट में हमेशा से ही रहा है. आईटी कंपनी एक बहुत बड़ा क्षेत्र है. अगर हम टॉप कम्पनी की बात करते है तो सबसे पहले नाम आता है वो है

  1. TCS
  2. INFOSYS
  3. WIPRO
  4. HCL TECHNOLOGIES
  5. TECH MAHINDRA
  6. L & T INFOTECH
  7. MINDTREE LTD.
  8. MPHASIS LTD.
  9. ORACLE
  10. infobeans

आदि और भी कंपनी है ऐसी 100 company होगी .

IT Company Ka Full Form

आईटी कंपनी का फुल फॉर्म: IT Company का full form Information Technology Company होता है

It Company Me Job Ke Liye Qualification

बैचलर डिग्री: अधिकांश IT नौकरियों के लिए न्यूनतम डिग्री एक बैचलर डिग्री होती है. इस क्षेत्र के लिए अध्ययन के क्षेत्र में कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन और कंप्यूटर इंजीनियरिंग शामिल होते हैं.

सर्टिफिकेशन: आपको जिस करियर के लिए सर्टिफिकेशन की आवश्यकता होती है, वह आपके करियर पर निर्भर करता है.

अनुभव: कुछ सर्टिफिकेशन के लिए आपको परीक्षा देने के लिए योग्य होने से पहले नौकरी में अनुभव की आवश्यकता होती है.

कौशल: सूचना प्रौद्योगिकी सिस्टम विश्लेषण, सूचना सुरक्षा, डाटा नेटवर्किंग, सूचना प्रौद्योगिकी सिस्टम जोखिम मूल्यांकन, कंप्यूटर प्रशासन आदि जैसे विषयों में अध्ययन करना.

इसके अलावा, भारत में IT नौकरियों के लिए विभिन्न योग्यताओं और अनुभव की आवश्यकता हो सकती है3. उम्मीदवारों को अपनी योग्यताओं और रुचियों के आधार पर सही नौकरी चुनने की सलाह दी जाती है.

आपको हमारी यह पोस्ट IT Company Me Job Kaise Paye और IT Company Kya Hoti Hai अगर अच्छी लगी.

तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप पूछना चाहते है तो comment कर के पूछ ले.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *