Wipro Company में Job कैसे पाए, क्या बनाती है, Salary,2024
विप्रो में हर साल लोगो की भर्ती होती है. अगर आप चाहते है की आप भी अपना करियर आईटी कंपनी में बनाये तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है. आप विप्रो कंपनी जॉब करके अपना करियर शुरू कर सकते है. तो चलिए आज हम जानते है की आप Wipro Company Me Job Kaise Paye और Wipro Company Job कैसे करे.
इसमें जॉब करने के लिए आपको क्या Eligibility की जरुरत होती है. इसमें जॉब करने के लिए आपको कैसे अप्लाई करना है. इसकी Selection Process क्या है.
अगर आपको विप्रो कंपनी जॉब से जुड़े सभी सवालों के जवाब चाहिए तो अप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इसको पढने के बाद आपको समझ में आएगा की आप विप्रो में जॉब कैसे पा सकते है.
Wipro Kya Hai
विप्रो कंपनी जॉब भारतीय Multinational कंपनी है. जो सूचना Technology, Consulting और बिज़नेस प्रोसेस सेवाएं प्रदान करता है. इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक भारत में है. 2013 में, विप्रो ने अपने गैर-आईटी व्यवसायों को अलग कर दिया और निजी स्वामित्व वाली विप्रो Enterprises का गठन किया. Wipro एक Multinational कंपनी होने के कारन यहा पर बहुत ज्यादा काम भी रहता है.
Wipro Company Me Job Kaise Paye
विप्रो में जॉब पाने के लिए आपका ग्रेजुएशन करना जरुरी है. आप इसमें पहले BE, B.Tech, ME, M.Tech, MCA, CSE, ECE, IT, CIVIL, ME, EEE, Automobile, Aeronautical इनमे से किसी भी एक फील्ड में ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है. इसके बाद आपको इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा इसके बाद ही आप Exams दे पाएंगे.
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको विप्रो की ऑफिसियल वेबसाइट के करियर पेज पर जाना होगा.
विप्रो में जॉब पाने के लिए आपको एग्जाम देना जरुरी है. बिना एग्जाम के आपका इसमें सिलेक्शन नहीं होगा. एग्जाम के बाद आपका इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के बाद ही आपको इसमें पोस्ट पर रखा जाता है.
इस तरह आप इसमें जॉब को पा सकते है. अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इससे आपको विप्रो में जॉब करने के बारे में सही से पता चल पायेगा.
- IT Sector में Job कैसे पाए, आईटी सेक्टर क्या होता है इसकी पूरी जानकारी
- TCS में Job कैसे पाए, टीसीएस जॉब कैसे करे, यह क्या काम करती है
- App Developer कैसे बने, Android, IOS, Java ऐप बनाना कैसे सीखे
- Facebook में Job कैसे पाए, Instagram में जॉब, Whatsapp नौकरी, Salary
Wipro Company Job Eligibility
1. इसमें जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले BE, B.Tech, M.Tech, MCA, CSE, ECE, IT, EEE, Automobile, Aeronautical इनमे से किसी भी एक फील्ड में ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा.
2. आपके 12th और 10th में कम कम 60% मार्क्स होना जरुरी है. अगर आपका इससे कम है तो आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.
3. आपको ग्रेजुएशन में भी कम से कम 60% मार्क्स आना जरुरी है. अगर किसी पोस्ट के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन चाहिए तो आपको उसके लिए भी कम से कम 60% मार्क्स होना जरुरी है.
4. आपने ग्रेजुएशन का फुल टाइम का कोर्स किया होना चाहिए.
5. आपको विप्रो में शामिल होने से पहले पिछले आर्गेनाइजेशन में सभी एग्जिट औपचारिकताओं को पूरा किया होगा.
Wipro Hiring Process
1. सबसे पहले आपको इसके लिए एक Test देना होता है. इस टेस्ट में आपसे Verbal, Aptitude,और Technical के प्रश्न पूछे जाते है.
2. Verbal में आपसे 15 प्रश्न पूछे जाते है. यह आपकी इंग्लिश को चेक करने के लिए लिया जाता है.
3. Aptitude में भी आपसे 15 प्रश्न पूछे जाते है. इसमें आपको Time & Work, Distance, Puzzles, Calendars, Ratio Proportions, Ages, Pipes आदि जैसे टॉपिक पर सवाल पूछे जाते है.
4. टेक्निकल में आपको कंप्यूटर की भाषा इ\के बारे में पूछा जाता है. इसमें आपको 20 प्रश्न पूछे जाते है. जिनको आपको हल करना होता है.
5. इन सब के बाद आपको टेक्निकल इंटरव्यू होता है. इसमें आपसे आपकी टेक्निकल नोलेज के ऊपर प्रश्न पूछे जाते है. यह एक थोडा कठिन प्रोसेस होता है. इसमें आपकी टेक्निकल स्किल को चेक किया जाता है.
6. इसके बाद आपका HR Interview होता है. इसमें आपो अपने बारे में प्रश्न पूछे जाते है. इसमें आपको विप्रो ज्वाइन करने के बारे में भी कुछ प्रश्न पूछे जाते है.
7. जब आप इन इंटरव्यू को पास कर लेते है तो आपको आपकी Job दे दी जाती है. जिसके बाद आप इसमें जॉब कर सकते है.
Wipro Company Job
1. सबसे पहले आपको विप्रो की Official Website पर जाना होगा.
2. आपको निचे की साइड में एक करियर का आप्शन दिखाई देगा. आप उस पर क्लिक कर दीजिये.
3. इसके बाद आप जिस भी फील्ड में जॉब करना चाहते है उस पर क्लिक करें.
4. जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने उसकी वेकेंसी निकल कर आ जाएगी.
5. वेकेंसी पर क्लिक करने के बाद आपको उसके फॉर्म को भर देना है और सबमिट कर देना है. जिसके बाद आपका फॉर्म भर जायेगा.
इसके कुछ दिनों बाद आपको इसकी एग्जाम की डेट बता दी जाती है. जिसके बाद आप इसका एग्जाम और इंटरव्यू देकर जॉब पा सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Wipro Company Me Job Kaise Paye और Wipro Company Job कैसे करे अच्छी लगी.
तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Questions Answered: (2)
ITI FITTER pass job in Wipro
जी हाँ इसके लिए पोस्ट पूरी पढ़े