Paytm Agent कैसे बने, पेटीएम KYC एजेंट के लिए Qualification, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Paytm Agent Kaise Bane और Paytm Agent Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Paytm Agent से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Paytm Agent के Benefits, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Paytm Agent कैसे बने पढ़ने से.

Paytm Service Agent Kya Hai

Paytm Service Agent वह व्यक्ति होता है, जो Paytm के Products को बेचने का काम करता है. Paytm Products की Machandise के लिए व्यक्ति को Online Register करना पड़ता है, जिसके बाद वह Paytm Service Agent बन जाता है. 

Paytm एजेंट का काम Paytm Products जैसे QR Code, Sound Box, EDC Machine, Paytm Fastag इत्यदि की Selling करना होता है. Paytm Service Agent को प्रत्येक Product की Selling पर अलग-अलग Commission मिलते हैं.

Paytm Agent Kaise Bane

1. Paytm Agent बनने के लिए आपको Paytm Service Agent की Official Website पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको Apply Now के Option को Select करना होगा.

3. इसके बाद Paytm Service Agent का Form Open होगा. 

4. इसके बाद आपको Form में पूछी गई सभी Details को भरना होगा.

5. Details भरने के बाद Form को अच्छे से पढ़कर Submit Button पर Click करें.

6. इसके बाद Form Successfully Submit हो जाएगा.

7. इसके बाद Paytm की तरफ से आपको Contact किया जाएगा और आपसे जानकारी Confirm की जाएगी.

8. इसके बाद Paytm की तरफ से आपको एक Kit भेजा जाता है, इस Kit को Start करके आपको आपके Registered Number से Verify करना होता है.

9. इसके बाद आप Paytm Agent के रूप में काम शुरू कर सकते हैं.

10. इसके बाद Paytm Agent Commission Structure दिया जाता है जिसमें आपको बताया जाता है की किस Service या Product पर आपको कितना Commission मिलेगा.

Paytm Agent Ke Liye Qualification

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आपके पास कम से कम कक्षा 10 की Degree होनी चाहिए.
  • आपको Smartphone/ PC/ Laptop चलाना आना चाहिए.
  • आपके पास Driving License अथवा एक 2 Wheeler होना चाहिए.

Paytm Agent Ke Benefits

1. आप अपनी जॉब साथ Part Time जॉब की तरह Paytm Agent बनकर पैसा कमा सकते हैं.

2. इसके साथ ही आप कही से भी अपना काम कर सकते हैं.

3. Paytm Agent की जॉब में आपको KYC Account पर अच्छा Commission मिलता है. 

4. Agent बनाकर आप हर महीने 20,000 रूपये से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.

5. इसके साथ ही यह Paytm Agent जॉब आप Zero Investment में प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं.

Paytm Agent Ki Salary

Paytm Agent की सैलरी 11,544 से 12,812 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Paytm KYC Agent Ki Salary

Paytm Kyc Agent की सैलरी 13,050 से 22,900 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Paytm Service Agent Ki Salary

Paytm Service Agent की सैलरी 20,000 रूपये से 30,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Paytm Agent कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *