HCL में Job कैसे पाए, एचसीएल कंपनी जॉब कैसे करे, Salary, Eligibility,2024

| | 5 Minutes Read

HCL Technologies Limited (HCL) एक भारतीय Multinetional IT Service कंपनी है, जिसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत में है. इस कंपनी की शुरुआत 1991 में हुई थी. HCL Technologies (Hindustan Computers Limited) बिज़नस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO), दूरस्थ अवसंरचना प्रबंधन, IT सर्विस, बिज़नस डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग और R & D सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है.

आज हम जानेगे की आप HCL Me Job Kaise Paye और एचसीएल कंपनी जॉब कैसे करे. इसमें जॉब करने के लिए आप अप्लाई कैसे कर सकते है. इसकी सिलेक्शन प्रोसेस क्या है. इसमें जॉब करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी की आवश्यकता होती है. इसमें जॉब करने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है.

अगर आपको एचसीएल कंपनी जॉब के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इसको पढने के बाद आपको समझ में आने लगेगा की आप इस कंपनी में जॉब कैसे पाए.

HCL Company Me Job Kaise Paye

एचसीएल कंपनी जॉब सभी प्रकार के स्टूडेंट्स को देती है लेकिन HCL में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन करना जरुरी है. अगर अपने अभी तक ग्रेजुएशन नहीं किया है तो आप सबसे पहले ECE, CSE, EEE, IT, सॉफ्टवेयर से BE, Btech करना होगा. इनमे से किसी भी एक फील्ड में Graduation या फिर Post Graduation कर सकते है.

इसके बाद आपको इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद ही आप इसमें जॉब के लिए एग्जाम दे पाएंगे. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको HCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर करियर के पेज पर जाना होगा.

HCL में जॉब पाने के लिए आपको एग्जाम देना जरुरी है. बिना एग्जाम के आपका इसमें सिलेक्शन नहीं होगा. एग्जाम के बाद आपका इंटरव्यू होता है.

अगर आप इंटरव्यू भी सही से क्लियर कर लेते है तो आपको इसमें जॉब मिल जाती है. जॉब में आपको सबसे पहले इसमें ट्रेनिंग पर रखा जाता है. इसके बाद आपको आपकी पोस्ट दे दी जाती है.

इस तरह आप इसमें जॉब को पा सकते है. अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इससे आपको HCL में जॉब करने के बारे में सही से पता चल पायेगा.

HCL Eligibility Criteria

HCL में जॉब पाने के लिए आपको पात्र होना चाहिए जिसके लिए Graduation Criteria, Academic Eligibility निमानुसार है.

Graduation Criteria: एचसीएल प्लेसमेंट प्रोसेस के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से – ECE, CSE, EEE, IT, सॉफ्टवेयर से BE, Btech होना चाहिए.

एचसीएल भर्ती प्रक्रिया के लिए छात्रों को अपने ग्रेजुएशन में कम से कम 60% की आवश्यकता होती है. ग्रेजुएशन की डिग्री पूर्णकालिक होनी चाहिए और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए.

Academic Eligibility: एचसीएल भर्ती प्रक्रिया में छात्रों को अपने 10 वीं, 12 वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 60% होने की आवश्यकता होती है. एक उम्मीदवार को एचसीएल सिलेक्शन प्रोसेस के लिए उपस्थित होने के समय कोई लंबित बैकलॉग नहीं होना चाहिए.

HCL Selection Process

Freshers के लिए एचसीएल भर्ती एक व्यापक प्रक्रिया है. जिसमें 4 Round शामिल हैं. याद रखें कि एचसीएल भर्ती में आपकी सफलता के लिए ये सभी प्रोसेस बहुत महत्वपूर्ण हैं. एचसीएल चयन प्रक्रिया के लिए ये प्रोसेस आम तौर पर 2 दिनों के भीतर आयोजित किए जाते हैं. लेकिन कुछ कॉलेजों के लिए अलग-अलग हो सकते है. इसमें जॉब करने के आपको निचे दी हुई प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

  • HCL Aptitude Tes
  • Group Discussion
  • Technical Interview
  • HR Interview

HCL Aptitude Test: एचसीएल भर्ती का एचसीएल एप्टीट्यूड टेस्ट, किसी भी अन्य योग्यता परीक्षा की तरह, उम्मीदवार के गणित, रीजनिंग  और मौखिक स्किल पर निर्भर होता है। इसके अलावा, फ्रेशर्स के लिए HCL भर्ती के दौर में टेक्निकल स्किल का एक भाग भी पूछा जाता है.

Group Discussion: जो लोग इसकी एग्जाम को पास कर लेते है उनको इसमें आने दिया जाता है.  उन्हें जीडी या जेएएम के लिए बुलाया जाता है। यह प्रोसेस मुख्य रूप से यह जांचने के लिए है कि आप अपने विचारों को कैसे प्रस्तुत करते हैं। एचसीएल किसी भी सामाजिक / राष्ट्रीय / वैश्विक महत्व के विषय या यहां तक ​​कि किसी भी वर्तमान विषय के विषय के बारे में पूछा जाता है.

Technical Interview: साक्षात्कार प्रक्रिया एचसीएल चयन प्रक्रिया की लास्ट स्टेप है और इसे तकनीकी और मानव संसाधन इंटरव्यू में डिवाइड किया गया है. इसमें आपसे आपकी कोडिंग लैंग्वेज के बारे में पूछा जाता है. इसमें आपको कोडिंग की स्किल को दिखाना होता है.

HR Interview: इस इंटरव्यू में आपसे कंपनी के बारे में पूछा जाता है और आपसे कंपनी में काम करने के तरीके के बारे में भी पूछा जाता है.

HCL Me Job Kaise Paye

  • सबसे पहले आप इसकी Official Website पर चले जाये.
  • इसके बाद आपको इसके करियर के पेज पर चले जाना है.
  • इसके बाद आप निचे स्क्रोल करिए. आपको यहा पर वर्ल्ड का मैप दिखाई देगा. जिसमे आपको अपने देश के ऊपर क्लीक करना होगा.
  • इसके बाद आपकेसामने आपके देश की सारी वेकेंसी की लिस्ट आ जाएगी.
  • आप जिस भी फील्ड में जॉब करना चाहते है उसमे क्लिक कर दीजिये.
  • यहा पर आपके सामने एक पेज खुल जायेगा. इस पेज में आपको उस जॉब के बारे में बताया जायेगा.
  •  आपको सबसे निचे अप्लाई फॉर जॉब के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसमें आपको अपने अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप इसमें लोग इन कर सकते है.
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी सारी जानकारी को सही से भरना है.
  • इसके बाद आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • इसके बाद आपको जॉब आपली करने की रशीद प्राप्त होगी, आपको उसको संभाल कर रखना है. आप इसका प्रिंट भी निकलवा सकते है.
HCL Company Me Kya Kaam Hota Hai

HCL Company एक Information Technology कंपनी है जो की Digital Consulting, Software as a service (Saas), Cybersecurity, Supply Chain Management, Cognitive Automation, Cloud Services आदि services सभी प्रकार के sector में provide करती है.

एचसीएल कंपनी क्या बनाती है

एचसीएल कंपनी Saas software बनती है जिसके साथ वह उन्हें manage करने की भी services provide करती है. इसके साथ एचसीएल कई अलग अलग sector में अपनी Digital Consulting, Cognitive Automation के साथ Cloud Services भी प्रदान करती है. इस प्रकार एचसीएल कंपनी कई आईटी सेवा प्रदान करती है.

आज आपने जाना की आप HCL Me Job Kaise Paye और एचसीएल कंपनी जॉब अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है.

तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *