Navy Officer कैसे बने, क्या होता है, Qualification, Age Limit, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Navy Officer कैसे बने और Navy Officer बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Navy Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Navy Officer क्या होता है, Navy Officer के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Navy Officer कैसे बने पढ़ने से.

Navy Officer जल सेना के अंतर्गत एक ऑफिसर का पद होता है, जो किसी देश की समुद्री सीमा की रक्षा करने का कार्य करता है. एक Navy ऑफिसर अपने देश की संस्कृति के साथ-साथ उसकी सभ्यता की रक्षा करने के लिए उत्तरदायी होता है.

Navy ऑफिसर नौसेना के साथ मिलकर काम करता है. समुद्री जलमार्ग में होने वाले दुश्मनी आक्रमणों से देश की समुद्री सीमा की रक्षा करता है. नौसेना के अंतर्गत अलग अलग विभाग होते हैं, जो देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करते हैं. इसके साथ ही समुद्री व्यापार के अंतर्गत जो भी सामान समुद्री तटों के सहारे ट्रांसपोर्टर किया जाता है तो वह उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते है.

1. Navy Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं Math, Physics, Chemistry विषय से पास करना होगा.

2. Math, Physics, Chemistry विषय से 12वीं कम से कम 60% अंकों से पास होना चाहिए.

3. UPSC द्वारा साल में 2 बार Navy Officer भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते हैं.

4. Navy ऑफिसर बनने के लिए आप NDA या CDS Examination के लिए आवेदन कर सकते हैं.

5. अगर आप NDA एग्जाम के लिए आवेदन करते है तो उसके लिए आपका PCM विषय से 12वीं पूर्ण होना जरुरी है.

6. इसके साथ अगर आप CDS के माध्यम से Navy में लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए BE या B.Tech में Bachelor डिग्री होना अनिवार्य है.

7. NDA एग्जाम के अंतर्गत लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू इत्यदि शामिल होता है.

8. लिखित एग्जाम में दो पेपर होते हैं, जिसमे Mathematic और General Ability Test एग्जाम होता हैं.

9. अगर आप लिखित एग्जाम Qualify कर लेते हैं, तो प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit List जारी की जाती है.

10. Merit जारी होने के बाद चयनित किए गए उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं.

11. NDA एग्जाम में SSB इंटरव्यू दो Stage में होता है. जिसके पहले Stage में आपका Screening Test और Psychological Test होता है.

12. इस Test के बाद दूसरे Stage में Group Testing Officers Test और Personal इंटरव्यू, Conference होता है.

13. अगर आप SSB इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आपको ट्रेनिगं के लिए भेज दिया जाता है.

14. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप एक Navy ऑफिसर बन जाते हैं.

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
  • 12वीं Pcm विषय से कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना चाहिए.
  • BE या B.Tech में Bachelor डिग्री होना अनिवार्य है.
  • BE या B.Tech डिग्री कम से कम 60% अंकों से पूर्ण होना चाहिए.

पुरुष उम्मीदवार Height न्यूनतम 16.5 Cm तक होनी चाहिए एवं महिला उम्मीदवार Height न्यूनतम 152 Cm तक होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों का वजन उनकी Height के अनुपात में होना जरुरी है.

Navy Officer की सैलरी सालाना 8,74,311 रूपये से  28,00,506 रूपये तक होती है.

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
  • 12वीं Pcm विषय से कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार BE या B.Tech में Bachelor डिग्री होना आवश्यक है.
  • BE या B.Tech डिग्री कम से कम 60% अंकों से पूर्ण होना चाहिए.

Navy Officer की सैलरी 5.5 लाख से 25 लाख रूपये तक होती है.

Navy Officer की सैलरी 56,100 रूपये से 22,50,00 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Navy Officer की Retirement की उम्र न्यूनतम 52 वर्ष से अधिकतम 62वर्ष तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Navy Officer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *