चिकन मटन का बिज़नेस कैसे करे, चिकन शॉप कैसे खोले, लाइसेंस, आय,2024

| | 3 Minutes Read

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Chicken Ka Business Kaise Kare और Chicken Shop Kaise Khole. मुर्गे की दुकान का लाइसेंस कैसे ले एवं मुर्गा काटने का लाइसेंस कहां अप्लाई करें.

मीट की दुकान का लाइसेंस कैसे बनवाएं. चिकन कटिंग कैसे करें और चिकन को कैसे बेचे.

इसके साथ ही चिकन की शॉप या चिकन मटन बेचने की Shop कैसे Open करें और दुकान खोलने के लिए आपको कितना Investment करना होगा. चिकन का बिजनेस करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप इसे विस्तार से समझ सकें.

Chicken Ka Business Kaise Kare

चिकन बिजनेस में आपको 40,000 से 50,000 रूपए का खर्चा आयेगा. इसके लिए आपको पहले नगर निगम व नगर पालिका से NOC लेनी होगी. NOC के बाद आपको फ़ूड एंड सेफ्टी विभाग में फ़ूड लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. चिकन शॉप की लोकेशन धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थल व राजकीय संस्थान से 170 से 200 मीटर की दुरी पर होनी चाहिए.

चिकन शॉप के लिए आपको अलग लाइसेंस व चिकन स्लॉटर हाउस के लिए आपको अलग से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. तथा अलग से लाइसेंस भी लेना होगा.

आप रिटेलर शॉप में चिकन स्लॉटर नहीं कर सकते. साथ ही आपको चिकन को बैक्टीरिया से सुरक्षित रखें के लिए. चिकन को रेफ्रीजिरेटर में रखना होगा. जो की आपको 12,000 से 15,000 रूपए में मिल जायेगा.

आपको चिकन शॉप पर चिकन बेचने के लिए सिर्फ रजिस्टर स्लॉटर हाउस से ही चिकन खरीदना होगा. जिसके बाद आप उसे अपनी दुकान में बेचने के लिए रेफ्रीजिरेटर में स्टोर कर के रख सकते है.

Chicken Shop Kaise Khole

चिकन की दुकान कैसे खोलें: चिकन की शॉप खोलने के लिए आपको दुकान की लोकेशन ऐसी जगह खोलनी होगी जहाँ से 200 मीटर की दुरी पर कोई भी धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थल व सरकारी संसथान न हो. ऐसी दुकान या हॉल आपको 14,000 रूपए में मिल जायगी.

इसके बाद आपको दुकान के मालिक से NOC लेना होगा जिसके बाद. आपको एक NOC नगर निगम व् नगर पालिका से लेनी होगी. इसके बाद आपको Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) और Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) के लिए आवेदन करना होगा.

इत्यादि डॉक्यूमेंट की मदद से आप बड़ी आसानी से लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • Shop Agreement/ Rent Agreement (किराए नामा)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दुकान के फोटो (बहार और अन्दर का )

इसके बाद आपको अपनी चिकन शॉप के नाम पर एक Current Account भी खुलवाना होगा. जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट कर सकें व् पैसों का लेन देन कर सकें.

इसके बाद आपको अपनी चिकन शॉप को MSME में भी रजिस्टर करवाना होगा. तथा एक MSME Certificate भी लेना होगा जिससे आप बिज़नेस लोन भी ले पाएंगे.

अगर आपका चिकन बिज़नेस सालाना 20 लाख रूपए की कमाई करता है तो आपको GST Number भी लेना होगा.

इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के अपनी चिकन की शॉप को खोल सकते है. तथा 30,000 से 45,000 रूपए महिना प्रॉफिट कमा सकते है.

Chicken Shop Ka Licence Kaise Banaye

मुर्गे की दुकान का लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सबसे पहले दूकान के मालिक से NOC लेनी होगी. इसके बाद आपको अपनी नगर निगम व् नगर पालिका से चिकन और मटन शॉप के लिए एक NOC लेनी होगी.

noc मिल जाने के बाद आपको फ़ूड एंड साफ्टी डिपार्टमेंट में Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) भी लेना होगा.

अगर आप अपना Fssai License बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.

  • फूड के व्यापार का नाम
  • फूड का नाम
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रेंट एग्रीमेंट की फोटो कॉपी
  • दुकान के फोटो

आपको शॉप लाइसेंस गुमास्ता लाइसेंस के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • रेंट एग्रीमेंट की फोटो कॉपी
  • दुकान के फोटोस
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो आपके

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Chicken Ka Business Kaise Kare और Chicken Shop Kaise Khole पसंद आई होगी.

इसे लोगो को शेयर करे और कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *