बिना पैसे का बिज़नेस कैसे करें, Top 5 Business Ideas in Hindi,2024
आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Bina Paise Ka Business और Bina Investment Ke Business का बिज़नेस कैसे करें. आज हम बिना पैसे का बिजनेस कैसे होता है के बारे में विस्तार से जंगे.
किन बिज़नेस को बिना पैसे के किया जा सकते है इसके बारे में जानेगे. साथ ही सीखेंगे की बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें.
बिना पैसे के बिजनेस कैसे शुरू करें उन कामो को कर के जिन्हें हम आसानी से कर सकते है. चलिए इस पोस्ट में विस्तार से जाने.
Bina Paise Ka Business
बिना पैसे का बिज़नेस आप बिना पैसे का बिजनेस आप Youtube.Com पर विडियो बनाकर कर सकते है. Facebook पेज को भी monitize करके आप बिना पैसे के बिज़नेस कर पाएंगे. आप Freelancer.Com पर लोगों के लिए फ्रीलांसिंग कर के बिज़नेस कर सकते है बिना पैसों लगाये. Maths, Science, Computer, English आदि.
की कोचिंग का बिज़नेस बिना पैसों के कर सकते है. Data Entry Business, Content Writing का बिज़नेस आप बिना पैसों के Fiverr.com पर कर सकते है. Amazon Affiliate पर आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस फ्री में कर सकते है.
Blog और website बना कर आप फ्री में Blogger.com पर ब्लॉग्गिंग बिज़नेस कर सकते है. मेहँदी लगाने का बिज़नेस आप मेहँदी आर्टिस्ट बन के बिना पैसों के शुरू कर सकत है.
इस तरह के कई सरे बिज़नेस आप बिना पैसों के शुरू कर सकते है. जिसमे आपको सिर्फ skill सिखने की जरूरत पड़ती है. जैसे अगर आप HTML, CSS, PHP, Java, Java Script सिख जाते है तो आप Website Development का बिज़नेस कर सकते है.
अगर आप Content Writing, Photo editing, Social Media marketing, SEO सिख जाते है तो आप Digital Marketing का बिज़नेस कर सकते है. बिना कोई पैसे खर्चा किये.
1. रियल स्टेट का बिज़नेस
इस बिज़नेस में आपको खुद का पैसा लगाने की जरूरत नहीं पढ़ती. इसमें बस आपको दुसरे व्यक्ति की जमीन, माकन, फ्लैट आदि को बेचना होता है. जहाँ आप जब किसी व्यक्ति को माकन, फ्लैट, जमीन आदि खरीदने और बेचने में मदद करते है. आप हर उस डील पर अपनी ब्रोकर फीस 30,000 से 40,000 रूपए लेते है.
जिससे आपको कमाई होती है. इस तरह आप रियल स्टेट के बिज़नेस में बिना किसी पैसे को लगाये बिज़नेस करते है.
रियल स्टेट के बिज़नेस के बारे में और भी अच्छे से जानने के लिए आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है. जहाँ आपको रियल स्टेट का बिज़नेस कैसे करे उसकी जानकारी मिलेगी.
2. वेडिंग प्लानर का बिज़नेस
वेडिंग प्लानर के बिज़नेस को करने में आपका एक रूपए भी नहीं लगता. आपको बस लोगों की शादी करवानी होती है. जिसके लिए आप, शादी का मंडप, बारात के रहने और खाने की व्यवस्था, बारात का स्वागत आदि का काम देखना होता है. इन सब को करने के लिए आपको पैसे भी दूल्हा व् दुल्हन पक्ष के लोग देते है.
आज कल कई सरे वेडिंग प्लानर लोगों के पैसों पर उनकी शादी करवा कर 50,000 से 65,000 रूपए महीने कमा लेते है.
आप भी वेडिंग प्लानर बन कर पैसे कमा सकते है. इसके बारे में विस्तार से सिखने के लिए आप हमारी वेडिंग प्लानर की पोस्ट को पढ़ सकते है.
3. सोशल मीडिया बिज़नेस
इस बिज़नेस में आप लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को उनके लिए चला कर पैसे कमा सकते है. जहाँ आप कई कंपनी और बिज़नेस के सोशल मीडिया पेज को हैंडल करते है. तथा उन पेज और प्रोफाइल पर जरूरत के हिसाब से Photo या Video बना कर डालते है.
जिससे कई लोग 35,000 से 44,000 रूपए हर महीने कमा लेते है. सोशल मीडिया के इस बिज़नेस में आपको एक रूपए भी इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता.
सोशल मीडिया के मेनेजर कैसे बने और सोशल मीडिया से पैसे कमाना सिखने के लिए आप हमारी सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए की पोस्ट पढ़ सकते है.
4. ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिज़नेस
आज के समय में सब कुछ डिजिटल है और हर प्रोडक्ट व सर्विस ऑनलाइन इन्टरनेट, सर्च इंजन, सोशल मीडिया पर बिकती है. तो अगर आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम जानते है या फिर Photoshop, coreldraw, Canva जैसे टूल चलना जानते है. फिर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन कर 27,000 से 39,000 रूपए महीने कमा सकते है.
ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिज़नेस करके. इस बिज़नेस में आपको बस ग्राफ़िक डिजाईन बनानी होती है जो बनाने में कोई पैसा नहीं लगता.
ग्राफ़िक डिजाइनिंग सिखने या ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने इसके बारे में जानने के लिए आप हमारी ग्राफ़िक डिजाइनिंग की पोस्ट पढ़ सकते है.
- ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने, Graphic Design कैसे सीखे, Course, Salary
- 14+ कम निवेश के बिजनेस आईडिया, मुनाफा, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन
- गाँव में पैसे कैसे कमाए, (5 आसान) Village Business Ideas in Hindi
5. एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस
एफिलिएट मार्केटिंग से रूपए कमाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको किसी भी बड़ी वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते है. फिर इसके बाद आपको उनके प्रोडक्ट की लिंक को अलग अलग जगह शेयर करना होगा. इसके बाद आपकी लिंक से जितने भी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको उतने रूपए का कमीशन मिलने लग जाता है.
जहाँ कई लोग महीने के 32,000 से 47,000 रूपए महीने इस एफिलिएट मार्केटिंग के बिज़नेस में कमा लेते है.
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप हमारी एफिलिएट मार्केटिंग की पोस्ट पढ़े इससे आपको बहुत जानकारी मिलेगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Bina Paise Ka Business और Bina Investment Ke Business पसंद आई तो दोस्तों के साथ शेयर करे.
ताकि जिनके पास पैसे नहीं है वो भी बिना पैसे का बिज़नेस कर सकें. अगर कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)