बकरी पालन कैसे करें, बकरी पालन से कमाई, लागत, लोन, तरीका, खर्चा,2024

| | 2 Minutes Read

आप खेती के साथ साथ इस बकरी को भी पल सकते है. जिससे आपकी खेती पर भी असर नहीं पड़ेगा और आपकी आय बढ़ आयेगी. चुकी बकरी पालन छोटी जगह पर भी शुरू किया जा सकता है तो आप बकरी पालन अपने घर पर भी शुरू कर सकते है.

आज आप जानेंगे Bakri Palan Kaise Kare और Bakri Palan Ka Tarika. बकरी पालन कैसे होता है. आप देसी बकरी पालन कैसे करें. बकरी पालन से कमाई कैसे अक्रें बकरी पालन करेके.

इस बिज़नेस को करने में कितनी लागत आ सकती है. इस बिज़नेस से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Bakri Palan Kaise Kare

बकरी पालन कैसे करें इसके लिए आपको एक 250sqft से 350 sqft की जगह या हॉल चाहिए. जहाँ आप बकरी पालन शुरू करके बकरी पालन से कमाई कर सकें. आपको हॉल या जगह 12,000 से 15,000 रूपए में मिल जायेगा. जिसके बाद आपको बकरी (4) एवं बकरा (2) चाहिए होंगे. जो की आपको 30,000 से 48,000 रूपए में मिल जायेंगे. बकरी पालन में आपको कुल 50,000 से 80,000 रूपए का खर्चा आयेगा.

आपको बकरी को पोषक आहार भी देना होगा. जो की आप बाज़ार से खरीद कर उन्हें दे सकते है. इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के बकरी पालन शुरू कर सकते है.

चुकी बकरियों को आप एक छोटी जगह भी पाल सकते है तो आप बकरी पालन घर से भी शुरू कर सकते है.

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सिर्फ 5 बकरी और एक बकरे की जरुरत होगी. आप चाहे तो 2 बकरी से भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है.

अगर आपके पास 5 बकरी होगी और अगर वो एक साथ ही बचो को जन्म देगी तो उससे आपके बिज़नेस में एक दम ही उछाल आ जायेगा.

जब आप 5 बकरी पालने लग जायेंगे और उनको सही समय पर उनका गर्भ धारण करवाएंगे तो आप बहुत जल्दी ही बकरियों और बकरों की संख्या बढ़ा सकते है.

Bakri Palan Ka Tarika

बकरी पालन कैसे होता है: सबसे पहले आपको इसके लिए सबसे पहले एक एसी जगह का चयन करना होगा जो बिलकुल साफ सुथरी हो और पानी से भीगी न रहे. ताकि बकरियों को बीमारी से बचाया जा सके. बकरियों को आप पानी से जितना दूर हो सकता है उतना दूर रखे क्योकि वो पानी की वजह से या उसमे भीगने से बहुत जल्द बीमार पढ़ सकती है.

आप बकरियों को सही समय से गर्भ धारण करवा ले. आप बकरी को सितम्बर से लेकर नवम्बर तक गर्भ धारण करवा ले जिससे नवजात शिशु की मृत दर कम होगी और आपको इससे ज्यादा मुनाफा होगा.

बकरियों को आप सही समय से चारा खिलाते रहे. आप उनको चारे के साथ साथ थोडा अनाज भी खिलाते रहे. जिससे बकरियों के मांस में बढ़ोतरी होगी और वो मजबूत होगी.

Bakri Palan Ke Liye Loan

हर बिज़नेस को लोन MSME देता है. आप भी अपने बिज़नेस के लिए MSME से लोन ले सकते है. MSME से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले MSME ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आप इसमें अपने बिज़नेस को रजिस्टर करवा कर अपने बिज़नेस के लिए लोन ले सकते है.

अगर आपको MSME में अपने बिज़नेस को रजिस्टर करवाने में परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है. इस पोस्ट में आप जानेंगे की आप पाने बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले सकते है.

Bakri Palan Me Kitna Kharcha Aata Hai

देखा जाये तो आपको इसमें शुरू में बस 15,000 से लेकर 20,000 तक का खर्चा आएगा. इतने से ही पैसे में आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है. ये बिज़नेस एक बार शुरू हो जाने के बाद आपको और कोई परशानी नहीं आएगी और इससे एक साल में ही आपकी इनकम आना स्टार्ट हो जाएगी. आप इस बिज़नेस से हर साल के लगभग 2-3 लाख हर साल के कमा सकते है.

शुरू में हो सकता है आपके पास इतना पैसा न आये पर आपको थोडा सा इंतजार करना होगा. जब आपके पास लगभग 100 बकरिया हो जाएगी तो फिर आप इससे महीने से रूपए कमाने लग जायेंगे क्योकि लोगो के बिच बकरीयो की बहुत मांग होती है.

Bakri Palan Me Kamai

बकरी पालन में आपकी 4-5 पाली गई बकरी 2 गुना से 3 गुना हो जायगी. जिनको आप समय समय पर बैच कर पैसे का सकते हो और इस बिज़नेस से आप साल के कम से कमा 60,000 से 90,000 रूपए तक कमा सकते है. बकरी पालन में कमाई साल दर डाल बढती रहती है.

क्योंकी जितना जायदा आपकी बकरी बच्चों को जन्म देगी. उतनी ज्यादा आपको बकरी व् बकरा बेचने को मिलेगा और आप देखते ही देखते. बकरी पालन में 1,20,000 रूपए महिना भी कमा पायेगे.

Bakri Palan Ke Nuksan
  • बकरियों के मरने से और
  • बीमार हो जाने के कारण.

इन दोनों कारण की वजह से आपको इस बिज़नेस में नुकशान हो सकता है. पर हर बिज़नेस में होने वाले नुकशान को रोका जा सकता है. इसके लिए बीएस आपको बकरियों की सेहत का अच्छे से ख्याल रखना होगा उन्हें अच्छे से खाना खिलना होगा.

आपको उनके रहने के लिए साफ सुथरी जगह रखनी होगी. उन्हें एसी जगह पर रखे जहा पर पानी का ठहराव ना हो.

आपको हमारी पोस्ट Bakri Palan Kaise Kare और Bakri Palan Ka Tarika अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *