Amazon में Job कैसे पाए, अमेज़न जॉब कैसे मिलेगा, Apply,Salary,2024
अमेज़न आज एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है, इस कंपनी को आज कौन नहीं जनता है. अमेजॉन कंपनी ने बुक सेलिंग से अपनी शुरुआत की थी, उसके बाद देखते ही देखते और भी प्रोडक्ट आने लग गए.
आज के दौर में अमेजॉन कंपनी हर देश में अपना काम कर रही है, इसके हर देश में अपने स्टोर बने हुए है. जहाँ पर हम अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके बैच सकते है. इतनी बड़ी कंपनी होने के कारण बहुत से लोगो का सपना इस कंपनी में जॉब पाने का होता है.
तो चलिए आज हम जानते है की आप Amazon Me Job Kaise Paye और Amazon Me Job Kaise Milega. आपको इसमें जॉब कैसे मिल सकती है, इसकी सिलेक्शन प्रोसेस क्या है. इसमें जॉब पाने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है.
अगर आपको अमेजन कंपनी में जॉब के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा की आप इसमें जॉब कैसे पा सकते है.
Amazon Me Job Kaise Paye
अगर आपको अमेज़न कंपनी में अच्छी पोस्ट की जॉब करना है तो आपको इसके लिए कम से कम ग्रेजुएशन करने की जरुरत होती है, अगर आप ग्रेजुएट नहीं है तो भी आप इसमें जॉब कर सकते है पर आपको इसमें अच्छी पोस्ट की जॉब नहीं मिल सकती है. यह एक ई-कॉमर्स कंपनी है लेकिन यहां पर वैकेंसी सबके लिए है चाहे वह Technical Engineer, Mechanical Engineer, Computer Science Engineer, IT Engineer या MBA, BA, MA Graduate हो.
अगर आप एक 12Th या फिर 10Th पास है तो आप इसमें डिलेवरी बॉय या फिर Product Packing की जॉब भी कर सकते है,
इसके बाद आपको इसमें जॉब करने के लिए अप्लाई करना होता है. अप्लाई करने के लिए आप निचे दिए हुए टॉपिक को पढ़े, जिसमे आपको अमेज़न में जॉब में अप्लाई करने के बारे में बताया गया है.
अप्लाई करने के बाद इसमें आपके डॉक्यूमेंट को चेक किया जाता है, इसके बाद आपका इसमें इंटरव्यू होता है. जब आप इंटरव्यू को अच्छे से पास कर लेते है तो आपको इसमें जॉब के लिए ट्रेनिंग पर रख लिया जाता है.
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको इसमें जॉब दी जाती है, जिसके बाद आप इसमें जॉब कर सकते है.
Amazon Me Job Kaise Milega
अमेज़न में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले अपना resume भेजना होता है. जिसके बाद आपका रिज्यूमे इस कंपनी के द्वारा सेलेक्ट किया जाता है. इसमें यह चेक किया जाता है की आप इस कंपनी के लायक है या नहीं. इसके बाद आपका इसमें Technical interviews होता है.
इस इंटरव्यू में आपसे आपकी स्किल के रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है. इसमें आपको अपनी स्किल के रिलेटेड प्रश्न के सही जवाब देने होते है.
जिससे अमेज़न में आपको बहुत आसानी से जॉब मिल जाती है. इसके बाद आपका इसमें Behavioral interview होता है. इसमें आपके mental pressure को चेक किया जाता है की आप इस जॉब के लिए कितने फिट है. आप किस परिस्थति में भी अपने टास्क को पूरा कर सकते है.
- IT Sector में Job कैसे पाए, आईटी सेक्टर क्या होता है इसकी पूरी जानकारी
- Zomato से पैसे कैसे कमाए, डिलीवरी बॉय Job, सैलरी, Join करे
- App Developer कैसे बने, Android, IOS, Java ऐप बनाना कैसे सीखे
Amazon Me Job Apply
Amazon में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले अमेज़न की ऑफिसियल Jobs की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ जाकर आप अपने लिए जॉब भी सर्च आकर सकते है और उसके लीये Apply भी कर सकते है.
Amazon में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे आसान तरीका इसके जॉब पोर्टल पर जाकर अपनी जॉब Preference और Location के हिसाब से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, इसमें आपकी स्किल के हिसाब से जो भी जॉब फिट रहे आप उसमे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
- Chartered Accountant, CA कैसे बने, After 12th, Age Limit, Salary
- Electrical Engineer कैसे बने, EE का काम क्या होता है, योग्यता, Salary
Campus Placement:- Amazon IITs, IIMs , BITS कैंपस से रिक्रूट करता है. इसमें वह बड़े बड़े कॉलेज में जाकर स्टूडेंट को हायर करते है, जिससे उनको अच्छे स्टूडेंट मिल सके और वह अच्छे से जॉब कर सके. अगर आप भी किस Collage में पढ़ते है.
तो आप अपने Collage के Campus सिलेक्टर से मिल सकते है जो की आपको आपके Collage में होने वाले अमेज़न के Campus Hiring के बारे में जानकारी दे सकता है.
Hiring Events:- Amazon हायरिंग इवेंट्स के द्वारा भी रिक्रूटमेंट करता है इसके लिए LinkedIn पर पोस्ट भी चेक की जा सकती है, इसके अलावा कई बड़े शहरो में जैसे की हैदराबाद और बेंगलुरु में इसके मेगा हायरिंग इवेंट्स हो चुके हैं, आप इस तरह के इवेंट में जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
LinkedIn:– LinkedIn पर रिक्रूटर्स तक डायरेक्टली पहुंचा जा सकता है. यहा पर अमेज़न के रिक्रूटर्स का अकाउंट बना होता है, जो समय समय पर जॉब की वेकेंसी को पोस्ट करते रहते है, जिसमे आप अप्लाई कर सकते है.
- Software Company में Job कैसे पाए, सॉफ्टवेर डेवलपर कैसे बने, सैलरी
- Flipkart में Job कैसे पाए, फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे करे, नौकरी, सैलरी
- Apple में Job कैसे पाए, एप्पल कंपनी सैलरी, Qualifications, Eligibility
अमेजन कंपनी में जॉब
अमेज़न में कई प्रकार की jobs की Requirments रहती है जैसे की Construction management, consumer finance, engineering & IT, fulfillment associate, fullfillment center management, global procurement, global specialty fulfillment, HR Fulfillment आदि.
और भी कई प्रकार की jobs की Requirments अमेज़न में आती रहती है जिनकी जानकारी समय समय पर आपको amazon.jobs के portal पर मिलती रहती है.
आप भी इस portal पर जा आकर अपने लिए अमेज़न की jobs की जानकारी ले सकते है और अगर आप जॉब करना चाहते है तो आप इन jobs के लिए apply भी कर सकते है.
अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब सैलरी
अमेज़न डिलीवरी बॉय की salary 12,000 से 15,000 हजार रूपए महीने होती है. यह सैलरी कम ज्यादा भी हो सकती है.
Amazon Kaha Ki Company Hai
Amazon compnay america की है. जो की Seattle Washington में इस्थित है.
Amazon Kis Desh Ki Company Hai
अमेज़न United State of America (अमेरिका) देश की कंपनी है.
Amazon Company Ka Malik Kaun Hai
Amazon कंपनी का मालिक Jeff Bezos है जिन्होंने अमेज़न कंपनी की शुरुवात की थी.
आज आपने जाना की आप Amazon Me Job Kaise Paye और Amazon Me Job Kaise Milega. अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके.
Questions Answered: (45)
Sir Abhi company mein job karna tha
इसके लिए पोस्ट पढ़े और जॉब के लिए apply करें.
Diploma mechanical ke liye Esme carrier hota hai
हाँ होता है .
Amazon me job ke liye kya Karna hoga kya qualification honi chahie
पोस्ट को पढ़े और जानकारी को follow करे
Adikari post ki jgh Khali h agr ha to salery kitni h
पोस्ट में दी गई वेबसाइट पर जा कर आप देख सकते है.
Flipkart me job chahiye sar mujhe
इसके लिए हमारी Flipkart वाली पोस्ट पढ़े
Sar Ham Matric aur inter pass kar chuka hai Hamen kya job mil sakta hai
हाँ मिल सकती है
Sir Mai 10th pass hu Mujhe koi job MIL sakti h Kya..??
हाँ मिल सकती है इसके लिए अप्लाई करे
Hi sir kya aap bta skte h ki seals ki job ke liye kitna quality jaruri h
कम से कम ग्रेजुएशन