JE Junior Engineer कैसे बने, जूनियर इंजीनियर के लिए Qualification,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Junior Engineer Kaise Bane और Junior Engineer Ke Liye Qualification कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Junior Engineer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Junior Engineer का Exam, Eligibility, Courses इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Junior Engineer कैसे बने पढ़ने से.

Junior Engineer Kya Hota Hai

Junior Engineer एक सरकारी इंजिनियर का पद है, जो Group C के अंतर्गत आता है. सरकारी विभाग के प्रत्येक पद में लगभग एक Junior Engineer होता है. सरकारी विभाग जैसे Railway, PWD, Electricity Department जैसे सार्वजनिक उपक्रमों में Junior Engineer की आवश्यकता होती है. 

इसके अलावा Private कंपनीयों जैसे Reliance, Tata Motors, BSNL, Tata Steel, GAIL, BHEL, Indian Oil इत्यदि जैसी कंपनीयों में भी Junior Engineer की जरूरत होती है.

Junior Engineer Kaise Bane

Junior Engineer बनने के लिए सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करना होगा. ध्यान रहें 12वीं साइंस Stream से पूर्ण होना आवश्यक है. इसके बाद आपको Polytechnic से Diploma in Engineering करना होगा. Diploma आप Civil, Mechanical, Electrical, Electronic जैसे कोर्स में किसी एक से पूर्ण कर सकते हैं.

Staff Selection Commission (SSC) द्वारा समय समय पर Junior Engineer की भर्ती हेतु Notification जारी की जाती है. Diploma करने के बाद आपको Junior Engineer पद के लिए आवेदन करना होगा.

आवेदन प्रकिया पूर्ण होने के बाद लिखित एग्जाम का आयोजन किया जाता है. इसके बाद आपको लिखित परीक्षा पास करना होता है. लिखित एग्जाम की परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जिसमें से पहेली परीक्षा कंप्यूटर आधारित और दूसरी Offline होती है.

लिखित एग्जाम में General Intelligence and Reasoning, General Awareness और General Engineering से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. यह परीक्षा Qualify करने के बाद Document Verification होता है.

इसके बाद Merit List जारी की जाती है. Merit के आधार पर Junior Engineer का Selection होता है. इसके बाद आपका चयन राज्य के सरकारी विभागों में Junior Engineer के पद पर हो जाता है.

इसके अलावा अगर आपने BE/ BTECH कोर्स से Engineering डिग्री पूर्ण की है तो आप Junior पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Junior Engineer Ke Liye Qualification

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.
  • 12वीं साइंस Stream से पास करना जरुरी है.
  • मान्यता महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से Diploma in Engineering कोर्स पूर्ण होना चाहिए.
  • Diploma कोर्स Civil, Mechanical, Electrical, Electronic Engineering इत्यदि में किसी एक कोर्स से पास होना आवश्यक है.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18वर्ष से अधिकतम 32वर्ष तक होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान दिया जाता है.

Junior Engineer Selection Process

पेपर 1: यह Computer आधारित परीक्षा होती है, जिसमे उम्मीदवारों से वस्तुनिष्ठ टाइप के प्रश्न पूछे जाते है. इस परीक्षा में General Intelligence and Reasoning, General Awareness और General Engineering से जुड़े 200 प्रश्न शामिल होते है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है, इसके साथ ही एग्जाम में Negative Marking भी होती है.

पेपर 2: पेपर 2 की परीक्षा Offline माध्यम से होती है जिसमे पूछे गए प्रश्नों का जबाब लिखित रूप से देना होता है. यह परीक्षा 300 अंकों की होती है, इसमें प्रश्न तीन खंडो में होता है. इस परीक्षा में General Engineering से संबधी प्रश्न शामिल होते हैं. General Engineering के अंतर्गत उम्मीदवार ने जिस भी पोस्ट के लिए आवेदन किया होता है उससे संबंधी प्रश्न हल करना होता है.

Document Verification: Computer आधारित परीक्षा और Offline परीक्षा पास करने के बाद Document Verification होता है. इसके बाद Merit बनता है जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन Junior Engineer पद के लिए होता है.

Junior Engineer Ka Kya Kam Hota Hai

Junior Engineer का मुख्य काम योजना बनाना, योजना का संचालन करना एवं योजना से जुड़े काम की निगरानी करना होता है. इसके साथ ही वह कार्य से संबंधी परियोजनओं की लगात और खर्च का भी ध्यान रखता हैं.

Pwd विभाग में Junior Engineer का काम पानी की पाइपलाइन बिछाने एवं भवनों के रखरखाव की परियोजना इत्यदि से सबंधित होता है. इसके साथ ही Railway विभाग में Junior Engineer का काम रेल्वे लाइन की देखभाल करना तथा ट्रेनों के संचालन की देखरेख करना होता है.

Junior Engineer Age Limit

Junior Engineer की आयु सीमा 18वर्ष से 32वर्ष तक होती है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

Junior Engineer Ki Salary

Junior Engineer की सैलरी 22,500 से 35,400 रूपये प्रतिमाह तक होती है. सैलरी के साथ प्रतिमाह Grade Pay पर 4,200 रूपये दिए जाते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Junior Engineer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *