Food Inspector कैसे बने, फ़ूड इंस्पेक्टर के लिए Qualification, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी खाद्य पदार्थों में होने वाली जांच परख में रूचि रखते हैं? क्या आप Food Inspector बनने से जुड़ी जानकारी के बारे में ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Food Inspector कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Food Inspector से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Food Inspector के कार्य क्या हैं, Food Inspector की Salary, Food Inspector का Syllabus, Food Inspector की तैयारी कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Food Inspector Kaise Bane और Food Inspector Ke Liye Yogyata के बारे में पढ़ने से…

Food Inspector Kya Hota Hai

फ़ूड इंस्पेक्टर खाद्य आपूर्ति विभाग का अधिकारी होता है जिसे सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग में खाने की चीजों का निरीक्षण करने के लिए नियुक्त किया जाता है. वह जिले के सभी Public Distributer तथा दुकानों में फ़ूड संबंधित वस्तुओं की जांच करता है, यदि जांच के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी प्राप्त होती है तो वह Distributer के खिलाफ करवाई भी करता है.

फूड इंस्पेक्टर द्वारा जिले की खाद्य सामग्री बनाने वाली Industry और Food Distributer की जांच करने का काम होता है. इसके साथ ही यह Industry की स्वच्छता की जांच भी करता है. अगर इसे किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की खबर मिलती है, तो वह दुकानदारों का License रद्द कर सकता है.

Food Inspector Kaise Bane

फ़ूड इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करना होगा. इसके बाद आपको किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री Complete करनी होगी. ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद आप फ़ूड Inspector के लिए आवेदन कर सकते हैं.

समय-समय पर UPSC और State PSC द्वारा Food Inspector की भर्ती के लिए Notification जारी किया जाता है. जब एग्जाम के लिए Application Form निकलती है तब आपको यह Form ऑनलाइन माध्यम से Apply करना होता है. आवेदन करने के बाद आपको परीक्षा में अच्छे अंक उत्तीर्ण करने होते हैं.

यह परीक्षा तीन चरणों में कराई जाती है जिसमें पहला Prelims Exam, दूसरा Mains Exam और अंतिम Interview का होता है. इन तीनों चरणों के अगर आप Qualify कर लेते हैं तो इसके बाद आपको Training के लिए भेजा जाता है. यहाँ आपको आपके कार्य से जुड़ी सभी प्रकार की Traning दी जाती है.

इसके बाद आपको फ़ूड इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

Food Inspector Ke Liye Yogyata

  • खाद्य निरीक्षक बनने के लिए आपको सबसे पहले 12th किसी एक स्ट्रीम पास होना चाहिए. इसके बाद आपके कुल अंक 55% या इससे अधिक होना चाहिए.
  • इसके बाद ग्रेजुएशन डिग्री Complete होनी चाहिए, इसमें आपको कम से कम 60% अंको से पास होना अनिवार्य है.
  • Candidate की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होना चाहिए इसके साथ ही वह एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवारों को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. इसके साथ ही उनके सूंघने/ देखने की क्षमता तेज होनी चाहिए.

Food Inspector Ki Taiyari Kaise Kare

सबसे पहले आपको एग्जाम के सिलेबस और पेटन की जानकारी इखट्टा करना होगा. इसके बाद आपको आपके समय के अनुसार पढ़ाई का टाइम टेबल बनाना होगा. Time Table के अनुसार आपको हर दिन, हर विषय को 4 से 5 घंटे मन लगा कर पढ़ाई करना होगा. आप जिस भी Subject में कमजोर हैं उस विषय की कोचिंग या Online Courses की मदद ले सकते हैं.

हर एक विषय को Cover करते हुए Important Topics के Notes बना लें, न Notes को प्रतिदिन Revise करें. पुराने साल के एग्जाम पेपर को Download कर लें एवं उसे हल करने का भी प्रयास करते रहें. आप Online कोई भी Mock Test सीरीज Join करके सभी विषय के टेस्ट की Practice कर सकते हैं.

Food Inspector Ka Kya Kaam Hota Hai

Food Inspector का काम अपने जिले के खाद्य सामाग्री जैसे दाल, चावल, तेल, चीनी आदि पदार्थों को निरीक्षण करने का काम होता है. वह जिले के हर रेस्टोरेंट, होटल, कैफ़े, सरकारी स्कूल, संस्थान इत्यादि में बनने वाले खाद्य पदार्थो का जांच करता है.

इसके अलावा वह सरकारी एवं प्राइवेट दुकारों में खाद्य सम्बंधित वस्तुओं की जांच करने का काम करता है. जांच के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी प्राप्त होने पर वह दुकानदार के खिलाफ करवाई करता है.

फ़ूड इंस्पेक्टर का काम खाद्य पदार्थों के साथ साथ सामग्री बर्तनों की स्वच्छता की जांच करना भी होता है.

Food Inspector Ka Syllabus
  • General Knowledge
  • Reasoning
  • Verbal Reasoning
  • Quantitative Aptitude
  • Verbal Ability
  • Computer Proficiency

Food Inspector Ke Liye Selection Process

Preliminary Exam:

सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. इस परीक्षा में Candidates को 2 पेपर हल करने होते हैं जिसमें हर एक क्वेश्चन पेपर 200-200 अंको का रहता है. इस परीक्षा में Negative Marking भी रहती है जिसमें हर एक गलत उत्तर देने पर आपके 1/3 अंक कटते हैं.

Mains Exam:

प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद ही Candidate को Mains एग्जाम में शामिल किया जाता हैं. यह परीक्षा में Total 8 पेपर को करना होता है इसमें 2 क्वेश्चन पेपर Optional सब्जेक्ट के होते है सभी Question पेपर के Total अंक 1500 रहते है इसमें भी आपके नेगेटिव मार्किंग रहती हैं.

Interview:

Prelims और Mains Exam में सफलता पूर्वक पास होने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसमें कैंडिडेट से विभिन्न प्रकार के Typical Question और मानसिक क्षमता का आकलन करने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं.

Food Inspector Ka Form Kaise Bhare
  • सबसे पहले आपको Examination बोर्ड ऑनलाइन Portal पर जाए.
  • फिर फ़ूड इंस्टेक्टर के लिए Apply Link का चयन करें.
  • इसके बाद सभी जरुरी जानकारी प्रदान करके Registration को पूरा करना होगा.
  • इसके बाद आवेदन में जो भी जरुरी Document मगे गए उन्हें Upload कर देना हैं.
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को Submit कर देना होगा.
  • अंत में आप आवेदन का Printout निकाल लें.
Food Inspector Ki Age Limit

फ़ूड Inspector की परीक्षा देने के लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से 43 वर्ष होना चाहिए. वही नियमानुसार ST, SC, OBC Categories को आयु में छूट प्रदान की जाती है.

Food Inspector Ki Salary

एक फ़ूड इंस्पेक्टर की सालाना सैलरी ₹5,00,000 से ₹6,00,000 तक होती हैं.

Food Inspector Salary per Month

हर स्टेट में Food इंस्पेक्टर की सैलरी अलग-अलग रहती है परन्तु हर किसी की Starting सैलरी ₹30,000 से ₹40,000 के बीच होती है. इसके आलावा इन्हें कई प्रकार के भत्ते, वेतन, महंगाई, आवास, यात्रा आदि की सुविधा भी मिलती है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Food Inspector Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *