आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Electrical Engineer कैसे बने और Electrical Engineer क्या होता है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Electrical Engineer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Junior Engineer कैसे बने, Electrical Engineer क्या करता है, Electrician ITI के फायदे, इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Electrical Engineer कैसे बने पढ़ने से…

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
Electrical Engineer Kya Hota Hai
Electricity से सम्बंधित उपकरणों का काम करने वाला व्यक्ति Electrical Engineer होता है. यह Electricity, Electronics और Electromagnet का इस्तेमाल करने वाले Device, उनके Design और Application से जुड़े काम करता है.
Electrical Engineer Kaise Bane
Electrical Engineer आप तीन तारीको से बन सकते हैं:
- Diploma कोर्स करके: Electrical ब्रांच से Diploma कोर्स करके आप Electrical Engineer बन सकते हैं. इसके लिए आपका 10th पास होना जरुरी है.
- आपको 10th Class कम से कम 55% अंकों से पास करना होता है. इसके बाद आप Diploma कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- 10th क्लास पास करने के बाद Polytechnic से Electronic ब्रांच की पढ़ाई पूरी करके Electrical इंजिनियर बन सकते हैं.
- यह Diploma कोर्स लगभग 3 साल का होता है. इस कोर्स को पास करने के बाद आपको Junior Engineer का पद मिल सकता है.
- Certification कोर्स करके: इसके लिए आपको सबसे आपकी 12th Class पास करना होता है. इसके बाद आपको Electrical अथवा Electronics में से कोई एक Certification कोर्स करना होता है.
- इसके बाद आप Electrical/ Electronics Engineer बनने के लिए सक्षम हो जाते हैं.
- ध्यान रखे आपको 12th में Math, Physics एवं Chemistry विषयों से पास होना जरुरी है.
- इसके आलावा आपके 12th अथवा Certification Course में कम से कम 60% या उससे अधिक अंक आने चाहिए.
- आप आपके Certification कोर्स के साथ Part-Time में किसी Electronics Shop पर काम करके भी Experience ले सकते हैं.
- BE/ B Tech Complete करें: इसके लिए आपको सबसे पहले 12th क्लास पास करना होता है. ध्यान रखें आपके सभी Subjects में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है.
- इसके बाद आपको डिग्री कोर्स के लिए किसी भी Engineering कॉलेज में आवेदन करना होता है.
- Degree College से आपको Engineering Course का चयन करना होता है. Electrical इंजीनियर बनने के लिए आपको Electrical Course चुनना होता है.
- यह Course कम से कम 4 साल का होता है. अगर आपने पहले ही Diploma/ ITI कर लिया है तो आप इसे 3 साल में भी पूरा कर सकते हैं.
- इस Course के पूरा होते ही आप Electrical Engineer आसानी से बन सकते हैं, पर आपको समय समय पर College के साथ साथ बाहर की Companies में Internship भी करते रहना होगा.
- Master डिग्री कोर्स Complete करें: आप आपके Graduation के बाद Master डिग्री कोर्स के लिए भी Apply कर सकते हैं. इससे आपके Electrical Engineer की Position पर एक अच्छे Position की नौकरी मिलने के Chance बढ़ जाते हैं.
- इसके लिए आपको Electrical Branch से ही M.Tech. करना होता है. यह Course 2 साल का होता है.
- इसके बाद आप आसानी से Senior Electrical Engineer बन सकते हैं.
Electrician Kya Hota Hai
Electricity से चलने वाले समस्त उपकरणों के Production, Maintenance, Repair करने वाले कारीगर को Electrician कहते हैं. Electric ब्रांच से Diploma कोर्स अथवा ITI Electrician का कोर्स पूर्ण करके आप Electrician बन सकते हैं.
किसी Electrician के अंतर्गत Electric मोटर, Generator, Alternator, Cylinder, Inverter, Rectifier, Transformer, घरेलु Wiring इत्यदि जैसे कामों को Maintain करने का कारोबार होता है.
बिजली से चलने वाले उपकरण जैसे मशीन, मोटर इत्यदि को ठीक करने और इनके बारे में पढ़ने के लिए Electrician का कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा आप Private/ Government संस्थानों से ITI Electrician कोर्स के लिए आवेदन जारी कर सकते हैं.
Junior Engineer Kaise Bane
Junior Engineer बनने के लिए आपको निचे दिए Steps को Follow करे:
- सबसे पहले 10th अथवा 12th पास करें: Junior Engineer बनने के लिए आपका 10th क्लास पास होना जरुरी है. इसके साथ ही आप 12th के बाद भी Junior Engineer बन सकते हैं. यदि आपने 10th क्लास पास कर ली है तो आपको Junior Engineer बनने के लिए किसी Certification Course या Diploma/ ITI Course करना होता है वहीँ अगर आपने 12th Class पास कर लिया है तो आप Direct Degree Course भी कर सकते हैं.
- पॉलिटेक्निक से Junior Engineer कोर्स करें: 10th करने के बाद पोलिटेक्निक से Junior Engineer का कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स 3 साल का होता है. Junior Engineer बनने के लिए आप किसी भी Branch को चुन सकते हैं.
- लेकिन अगर आपको Electrical Engineer बनना है तो आपको Electrical Branch चुनना होगा.
- पॉलिटेक्निक में शामिल सारी ब्रांच Junior इंजिनियर बनने के अंतर्गत आती है.
- पॉलिटेक्निक से किसी भी एक कोर्स को Complete करने के बाद आप Junior Engineer बन सकते हैं.
Electrical Engineer Kya Karte Hai
Electrical Engineer बिजली से चलने वाली अलग-अलग तरह की मशीनों के Maintenance का काम करता है. इसके साथ ही विधुत युक्तियों को जोड़ना और वायरिंग करना इत्यादि शामिल होता है.
Electricity और Electronic मशीनों में किसी प्रकार की समस्या आने पर उनको ठीक करने का काम करता हैं. Electric Supply System को निर्माण करना, Electrical Device, इत्यदि का परीक्षण करना जैसे काम शामिल होते हैं.
Electrician ITI Ke Fayde
Electrician ITI के फायदें इस प्रकार हैं:
- Public Sector Undertaking की जॉब कर सकते हैं.
- Private और Government Sector में जॉब कर सकते हैं.
- किसी MNC में Electrician की जॉब कर सकते हैं.
- बिजली बोर्ड और विभाग में काम कर सकते हैं.
- C License लेकर खुद का Electrician का काम कर सकते हैं.
- Electric Conductor का License लेकर वायरिंग Conductor बन सकते हैं.
- Electric Conductor बनने के लिए License A और B का होना जरुरी है.
Electrician Kaise Sikhe
Electrician सीखने के लिए आप Electrician का कोर्स कर सकते हैं. Electrician के लिए आप ITI Electrician Apprenticeship का कोर्स करके आप Electrician बन सकते हैं.
यह कोर्स Private Sector और Government Sector दोनों में कराएँ जाते हैं. इसके लिए Candidate का 10th पास होना जरुरी होता है. 10th पास Candidate इस कोर्से को कर सकता है. यह कोर्स 1 से 1.5 साल तक का होता है.
Electrician Licence Kaise Banta Hai
Electrician License बनाने के Steps इस प्रकार हैं:
Electrician License के लिए आप Online और Offline आवेदन कर सकते हैं.
Electrician License बनाने के लिए आपके पास Grade A के Under कम से कम 2 साल काम करने का Experience Proof होना जरुरी है. Experience Proof होने के बाद ही आप Grade A और Grade B License बनवा सकते हैं.
इसके Form के साथ जरुरी Document जैसे- आधार कार्ड या वोटर ID, Grade A और Grade B के काम का Experience Proof Certificate, Pass Port Size फोटो, Bank से बना Demand Draft इत्यदि के Xerox और Original कॉपी लेकर जाना होता है.
C License का आवेदन करने के लिए अपने राज्य के Electrical Licencing Board Office जाएँ. Electrical Licensing Board Office से License आवेदन का Form लें. आवेदन का Form को भरने के बाद मांगे गए Document की कॉपी Attach करके Form जमा कर दें.
इसके बाद अगर आपके द्वारा Submit किये गए सभी दस्तावेज़ ठीक हैं तो आपको आपका License आपके Registered Address पर पहुंचा दिया जाता है.
Electrical Contractor Kaise Bane
Electrical Contractor बनने के Steps इस प्रकार हैं:
- पहले आप किसी भी Contract कंपनी के साथ काम करें.
- Contract Company के साथ 1 से 2 साल काम करके अनुभव लें.
- Electrical Contractor बनने के लिए अनुभव बहुत जरुरी है.
- इसके बाद कई दलालों से संपर्क बनायें.
- एक परिपक्व Business की योजना बना लें.
- इसके बाद Business License के लिए आवेदन करें.
- इसके बाद Industrial Business लोन के लिए आवेदन करें.
- लोन लेने के बाद अपने Business का प्रचार करे.
- प्रचार होने से लोग आपके Business को जानकर आप के साथ काम कर सकते हैं.
- Police कैसे बने, पुलिस भर्ती के नियम, पद, कर्त्तव्य, 12th के बाद कैसे बने
- Government Doctor कैसे बने, Nurse कैसे बने, Course, Salary
- Athlete कैसे बने, Running Athelete कैसे बने, Heart Rate, Diet, Salary
Electrical Engineer Kaise Bane – FAQs
Electrical Engineer की सैलरी ₹30,000 से ₹50,000 तक होती है.
Electrical Engineer बिजली से चलने वाली अलग-अलग तरह की मशीनों और Electric Supply System Design करता है. इसके साथ ही विधुत युक्तियों को जोड़ने और वायरिंग करने का काम करता है.
Electrical JE बनने के लिए यह Article विस्तार में पढ़े.
- Engine Oil का Business कैसे करे, इंजन ऑयल कैसे बनता है, Dealership
- Gynecologist कैसे बने, किसे कहते हैं, Qualification, Salary
- District Magistrate कैसे बने, किसे कहते हैं, SDM कैसे बने, योग्यता, Salary
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Electrical Engineer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Leave a Reply