Pharmacist कैसे बने, फार्मासिस्ट के लिए Qualifcation, कार्य, Age, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Pharmacist Kaise Bane और Pharmacist Ke Liye Qualification कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Pharmacist से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Pharmacist का Exam, Eligibility, Courses इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Pharmacist कैसे बने पढ़ने से.

Pharmacist Kya Hota Hai

Pharmacist को Chemist भी कहा जाता है. Pharmacist वह व्यक्ति होता है जिसे हर प्रकार के दवाईयों की Basic जानकारी होती है. Pharmacist दवाईयों की Field का Specialist होता है. जिन्हें दवाई बनाने का तरीका, गुण, Chemical Composition, दवाई के Reaction इत्यदि बातों की समझ और जानकारी होती है.

इसके साथ ही मेडिकल Field में Pharmacist की अहम भूमिका होती है, यह डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाइयों को देने का काम करता है.

Pharmacist Kaise Bane

Pharmacist बनने के लिए सबसे पहले आपको बायोलॉजी Stream से 12वीं पास करना होगा. इसके बाद आपको Pharma कोर्स से Graduation की Degree करना होगा. इस के बाद आपको Pharmacist Training प्रोग्राम या Internship कोर्स करना होगा.

Internship Training पूरी करने के बाद जॉब या खुद का काम शुरू करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा. License प्राप्त करने के लिए आपको अपने State के फार्मेसी Council of India में रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूर्ण होने के बाद आपको एग्जाम देना होता है. एग्जाम Qualify करने के बाद आपको Pharmacist License मिल जाता हैं. License मिलने के बाद आप Pharmacist के रूप में खुद का काम शुरू कर सकते हैं.

Pharmacist Ke Liye Qualification

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी में 12वीं पास होना चाहिए.

2. बायोलॉजी में 12वीं कम से कम 50% से 60% अंकों से पास होना चाहिए.

3. Pharmacy कोर्स में D.Pharma/b.Pharma कोर्स पूर्ण होना चाहिए.

Pharmacist Ka Kya Kam Hai

Pharmacist का मुख्य काम डॉक्टर द्वारा मरीज के लिए लिखी गई दवाइयों को उपलब्ध कराना होता है. मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के साथ ही दवा से होने वाले Side Effect के बारे में बताता है.

Medicine Shop या हॉस्पिटल में मरीजों को दवाई उपलब्ध कराने के साथ दवाई खाने का तरीका, दवाई खाने का Written Instruction प्रदान करता है. इसके साथ ही ग्राहकों को Diet, Exercise, Stress Management, Health, Life Style इत्यदि के बारे में जानकारी देता है.

Pharmacy की दवाईयों की सूची Management एवं Maintenance का काम करता है. Damage लेवल वाली दवाईयों की पहचान आदि का समाधान करने में रोगियों की सहायता करना.

Chemist छोटे-स्तर की Health Problem होने पर रोगियों को डॉक्टर की सलाह के बिना मिलने वाले Treatment Recommend करता है.

Pharmacist Ke Liye Age Limit

Pharmacist बनने के Age Limit 18 साल से लेकर 40 साल तक की होती है.

Pharmacist Ki Salary in India

India में Pharmacist की सैलरी 14,300 रूपये से 20,000 रूपये तक होती है.

Pharmacist Ka Matlab

Pharmacist को हिंदी भाषा में औषध बनानेवाला कहा जाता है. फार्मासिस्ट एक Health Care Professionals होता है, जो रोगियों और कस्टमर्स को डॉक्टर द्वारा लिखी गई Medicine उपलब्ध कराते एवं  सलाह देने का काम करते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Pharmacist कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *