राखी का बिज़नेस कैसे करें, राखी कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, दुकान, प्रॉफिट,2024
भारत का सबसे पवित्र त्यौहार माना जाता है राखी. इस त्यौहार पर एक भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने की कसम खाता है. इस त्यौहार को भारत में बहुत ही रीती रिवाज से भी मनाया जाता है.
आज हम जानेंगे कि आप Rakhi Ka Business Kaise Kare और Rakhi Kaise Banate Hain. इस बिजनेस को करने के लिए आप घर पर ही राखी कैसे बना सकते हैं. आप राखी का बिजनेस करने के लिए शॉप की लोकेशन कैसे सिलेक्ट कर सकते हैं. राखी के बिजनेस को करने के लिए आप लाइसेंस कैसे ले सकते हैं.
राखी का बिजनेस करने के लिए लोन कैसे ले सकते है इस बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इसकी मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं इस बिजनेस को आप ऑनलाइन कैसे रखते हैं
Rakhi Ka Business Kaise Kare
राखी का बिजनेस आप 30,000 से 60,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आपको राखी बेचने के लिए दुकान 5,000 से 6,000 रूपए महिना मिल जायगी. इसके साथ ही आपको राखी बनाने का सामान धागा, मोती, चिल्क्नी, बटन, रेशमी धागा, सुई आदि 10,000 से 18,000 रूपए में मिल जायगी. इसके बाद आपको दुकान के लिए शॉप लाइसेंस भी लेना होगा. अब आप अपना राखी का बिज़नेस चालू कर सकते है.
राखी को बेचने के लिए आपको राखी पैकिंग पाउच, राखी बॉक्स आदि भी खरीदने होंगे ताकि आप कुछ राखियों को बॉक्स में भी बेच सकें.
इसके लिए आप प्लास्टिक के पारदर्शी बॉक्स, पेपर के बॉक्स आदि को खरीद सकते है और उस में राखी रख कर उन्हें बेच सकते है. इस तरह के बॉक्स में राखी रख के आप ज्यादा महिंगी बेच सकते है और मुनाफा कमा सकते है.
आप राखियाँ बनाने का काम ग्रामीण महिलाओं को दे सकते है. क्योंकी बाज़ार में सबसे ज्यादा राखी गावं से ही बन कर आती है. जहाँ पर महिलाएं घर से राखी बना कर आपको भेज देती है. जिसे आप बाज़ार में पैकिंग कर के बेच सकते है.
Rakhi Ki Dukan
राखी की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक दुकान 7,000 से 9,000 रूपए में खरीदनी होगी. इसके बाद आपको दुकान खोलने के लिए एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. इसके बाद आपको राखी बिज़नेस के लिए एक GST Number भी लेना होगा ताकि आप GST भर सकें. अगर आपका राखी का थोक व्यापार 20 लाख रूपए सालाना कमाई करता है.
इसके साथ ही अपने राखी बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन करने व ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए आपको Current Account भी खुलवाना होगा.
इसके साथ ही अगर आप राखी के बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना राखी बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवना होगा.
जिसके बाद आपको एक MSME Certificate भी मिलेगा. इन सब के बाद आप बढ़ी ही आसानी से राखी की दुकान खोल पाएंगे.
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे
- बिजनेस लोन कैसे ले (Business Loan) बिजनेस लोन कैसे मिलेगा, डॉक्यूमेंट
- चूड़ियों की दुकान कैसे खोले, Bangles Business Ideas, Investment
- झाड़ू बनाने का बिज़नेस कैसे करें, Broom मशीन, लाइसेंस, निवेश, आय
Rakhi Ka Business
राखी का बिज़नेस आप ऑनलाइन सोशल मीडिया पर कर सकते है. जहाँ आप Facebook में अपना राखी का Group बना सकते है. तथा थोक व्यापारियों के साथ जुड़ सकते है. जिन्हें आप ऑनलाइन राखी का सैंपल दिखा कर थोक में राखी का आर्डर भी ले सकते है.
इसके साथ ही आप Instagram पर अपनी राखी की फोटो और विडियो की Reels बना कर डाल सकते है. साथ ही ग्राहकों को डायरेक्ट राखी भी ऑनलाइन बेच सकते है.
जहाँ आप ऑनलाइन आर्डर लेकर उन्हें राखी डिलीवर कर सकते है. इसके साथ ही आप Twitter और Linkedin का भी यूज़ राखी का बिज़नेस करने के लिए कर सकते है.
- फेसबुक पेज कैसे बनाएं, Facebook पर Page कैसे बनाये, Business, Shop
- Instagram ID अकाउंट कैसे बनाए, बिज़नेस पेज, Bio Website में क्या लिखें
Rakhi Kaise Banate Hain
1. राखी कैसे बनाते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले एक रेशमी धागा लेना होता है.
2. उस धागे में आप अलग प्रकार के 12 मोती डालते है.
3. इसके बाद एक बड़े मोती को आप 6-6 मोतियों के बिच बांध देते है.
4. इस प्रकार आपकी मोती की राखी तैयार हो जाती है.
5. गुड्डे वाली राखी, मोती वाली राखी, पलास्टिक वाली राखी आदि सभी इसी प्रकार हाथों के बनाई जाती है.
6. राखी के बारे में और भी अधिक आप निचे दी गई विडियो में देख सकते है.
आज आपने जाना की आप Rakhi Ka Business Kaise Kare और Rakhi Kaise Banate Hain अगर आपको इससे जुड़े कुछ प्रश्न पूछने है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.
अगर आपको राखी का बिज़नेस पोस्ट अच्छी लगी तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें.
Questions Answered: (0)