शेयर मार्केट में इक्विटी मार्किट के बाद निवेश के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्किट कमोडिटी है. इक्विटी मार्किट में लोग पैसे कमाने के बाद सबसे ज्यादा कमोडिटी मार्किट में निवेश करते है.
आप चाहे तो कमोडिटी मार्किट में ट्रेडिंग भी कर सकते है और यह करना बहुत ही आसान है. कमोडिटी मार्किट में निवेश करने के लिए आपको MCX की जरूरत पड़ती है.

तो चलियर सबसे पहले MCX शब्द के बारे में जान लेते है ताकि MXC क्या है इसकी समझने में मदद मिल सके.
प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
What is MCX Full Form ?
MCX Full Form Is = “Multi Commodity Exchange“.
MCX Full Form in Hindi
MCX मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का मतलब = “बहु वस्तु लेनदेन” होता है. आसान भाषा मे इसे हम कई प्रकार की वस्तुओं को खरीदना और बेचना कहेगे.
MCX का फुल फॉर्म जानने के बाद चलिए अब MCX क्या है जानते है.
MCX Kya Hai ?
एम सी एक्स, एक स्टॉक एक्सचेंज है जहां कमोडिटी मार्किट के प्रोडक्ट Base Metals, Bullions, Agro Commodities, Energy आदि लिस्टेड होते है.
MCX पर इन्ही में निवेश व ट्रेडिंग की जाती है. जहां MCX शेयर निवेशक और ट्रेडर को कमोडिटी के शेयर खरीदने और बेचने का साधन प्रदान करती है.
MCX in Hindi
MCX एक्सचेंज से आप एलुमिनियम, कॉपर, जिंक, सोना, चांदी, कपास, कॉटन, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस आदि में निवेश कर सकते है.
आप MCX में इनपर ट्रेडिंग भी कर सकते है. क्योंकि कमोडिटी मार्किट में भी ट्रेडिंग करके लोग हजारों और लाखों रुपये महीने कमाते है.
आपको हमारी यह पोस्ट एम सी एक्स क्या है अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन मे MCX Kya Hai से जुड़े कोई सवाल है तो आप “सवाल पूछे” बटन को दवा कर अपना सवाल पूछ सकते है.
कमोडिटी मार्किट में भी ट्रेडिंग करके लोग हजारों और लाखों रुपये महीने कमाते है.
जी हाँ, लोग कमाते है.