शेयर बाजार क्या होता है, शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, पैसा कैसे लगाए,2024
हम रोज सुबह समाचार और अख़बार में शेयर बाजार के बारे में सुनते है लेकिन बहुत ही कम लोग शेयर बाजार के बारे में अच्छे से जानते है.
इसलिए आज हम इस पोस्ट में Share Bazar Kya Hota Hai और Share Bazar Me Paisa Kaise Lagaye के बारे में बिस्तार से जानेगे.
ताकि हम शेयर बाजार को समझ कर उससे पैसे कमाना सिख सके और घर बैठे शेयर बाजार में पैसे लगा सके.
Share Bazar Kya Hota Hai
शेयर बाजार क्या होता है: शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ हम Share को खरीदने और बेचने का काम करते है. यह शेयर कई stock exchange में listed होते है. जैसे की (NSE) National Stock Exchange, (BSE) Bombay Stock Exchange, (MCX) Multi-Commodity Exchange, (NCDEX) National Commodity and Derivates Exchange, (CSE) Calcutta Stock Exchange आदि.
इन सभी stock exchange में कई कंपनी listed होती है जिन कंपनी के शेयर को आप इन stock exchange से खरीद और बेच सकते है.
Share Bazar Kya Hai
शेयर बाजार क्या है: शेयर बाजार एक शेयर्स का बाजार है जिसे हम stock exchange भी कह सकते है. इन stock exchange में कई प्रकार की कंपनी listed होती है जैसे की Govt Banks, Pvt Banks, PVT. LTD Company (TCS, INFosys, Tech Mahindra etc), इसके साथ ही अलग अलग sector जैसे Health, Finance, Technology, Metals, Power, Farming etc. की कंपनी भी इसमें listed होती है.
- NSE क्या है, NSE Full Form, Meaning in Hindi, स्थापना, मुख्यालय
- BSE क्या है, स्थापना, मुख्यालय, कंपनी, BSE Full Form In Hindi
- MCX क्या है, MCX Meaning in Hindi, MCX Full Form in Share Market
- NSE Or BSE क्या है, अंतर, NSE And BSE Difference In Hindi
- शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए, शेयर मार्केट कैसे सीखे, Buy/Sell Order
Share Bazar Me Paisa Kaise Lagaye
शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं आसानी से ताकि कोई नुकसान न हो तो इसे लिए आपको बस अपने लिए एक Demat Account खुलवाना है और उसके बाद आप शेयर बाजार में पैसा लगा सकते है. इसके बाद अगर आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आप एक Trading Account भी खुलवा सकते है. जिसकी मदद से आप रोज शेयर बाज़ार में पैसे लगा सकते है.
शेयर बाज़ार में पैसे लगाने के लिए आप Demat और Trading Account की पोस्ट पड़े जिसकी मदद से आप अपना खुद का Account खोल सके.
इसके साथ ही आप और भी कई महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़े जो की शेयर बाज़ार से जुडी हुई है ताकि आपको शेयर बाज़ार में पैसे लगाने में आसानी हो.
- Demat Account क्या होता है, डीमैट अकाउंट के प्रकार, कैसे खोले जानकारी
- Trading Account क्या है, ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें, Meaning in Hindi
शेयर बाजार में निवेश कैसे करें
शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए सबसे पहले आप शेयर बाज़ार से शेयर खरीदना सीखे इसके बाद शेयर बाज़ार के नियम के बारे में जाने. शेयर बाज़ार में stop loss कैसे लगये इसके बारे में सीखे, इसके साथ ही शेयर बाज़ार में Buy और sell का order कैसे लगते है इसके बारे में सीखे. इन सब को सिख कर आप बढ़ी ही आसने से शेयर बाज़ार में निवेश कर सकते है.
इसके साथ ही शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कैसे करते है. इसके बारे में भी सीखे ताकि आपको जब भी शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करने का मौका मिले या निवेश करने का आप आसानी से कर सके.
- Share कैसे ख़रीदें और बेचे, निवेश कैसे करे, कंपनी के शेयर कैसे खरीदते है
- Share Market के Rules, शेयर खरीदने के नियम (New)
- Stop Loss कैसे लगाए, ट्रेडिंग शेयर पर स्टॉप लॉस प्राइस आर्डर कैसे लगाते है
- Trading क्या है – Trading कितने प्रकार की होती है, ट्रेडिंग किसे कहते है
- ट्रेडिंग कैसे करें, कैसे सीखें, Trading करने का तरीका, शेयर
- शेयर कब खरीदे और कब बेचे, शेयर खरीदने के नियम, Buy/Sell Time
Share Bazar Kaise Sikhe
शेयर बाज़ार सिखने के लिए आप शेयर बाज़ार से जुडी पोस्ट को पढ़े जो की हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके साथ ही आप रोज शेयर बाज़ार से जुडी news पढ़े अख़बारों में और इसके साथ ही शेयर बाज़ार के बारे में tv channel पर आने वाले programs देखे. जहाँ टीवी पर कई बड़े शेयर बाज़ार एक ट्रेडर्स आकर लोगों को शेयर बाज़ार के बारे में सिखाते है.
इस तरह आप शेयर बाज़ार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानेंगे और शेयर बाज़ार को अच्छे से सिख पाएंगे.
Share Bazar Girne Ka Karan
1. शेयर बाज़ार के गिरने का कारण देश में आई आर्थिक मंदी होती है
2. शेयर बाज़ार में किसी एक क्षेत्र के शेयर के गिरने का कारण govt द्वारा लाई गई नई policy होती है
3. शेयर बाज़ार में कंपनी द्वारा प्रतिस्पर्धा के कारण भी गिरावट नजर आती है
4. शेयर बजार कई बार गिराव देश में किसी आर्थिक संकट जैसे कोरोना महामारी के कारण भी हो सकता है
5. शेयर बाज़ार पर देश में हो रहे चुनावों से भी आसार पड़ता है और कई शेयर में गिरावटें नजर आती है
6. govt द्वारा फाइनेंस के नए नियम जैसे GST के कारण भी शेयर बाज़ार में गिरावट आती है
7. GOvt द्वारा उठाएं गए कुछ ठोस कदम जैसे नोटबंदी भी शेयर बाज़ार में गिरावट का कारण बना
8. बताये गई कारण शेयर बाज़ार के गिरने के उदहारण है और शेयर बाज़ार के गिरने के पीछे हमेशा इसी प्रकार के कई कारण होते है
अगर आपको हमारी Share Bazar Kya Hota Hai और Share Bazar Me Paisa Kaise Lagaye यह पोस्ट पसंद आई.
तो इसको दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर कोई सवाल पूछना है तो comment करे.
Questions Answered: (1)
mujhe tred karna hai to kaise kare tred mujhe kuch samjh nhi a rha hai