स्टॉप लॉस क्या होता है, Stop Loss Meaning in Hindi, शेयर मार्केट

शेयर मार्किट में जब हम ट्रेडिंग करते है तो Stop Loss हमारे लिए सबसे ज्यादा कीमती चीज़ होती है. स्टॉप लॉस का उपयोग सबसे ज्यादा ट्रेडर्स करते है. वो लोग जो Intraday Trading करते है या अन्य प्रकार कि ट्रेडिंग करते है. उनके लिए स्टॉप लॉस बहुत जरुरी है.

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Stop Loss Kya Hota Hai और Stop Loss Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से. ताकि स्टॉप लॉस क्या होता है. आप स्टॉप लॉस कब लगते है से लेकर स्टॉप लॉस क्यों लगाये. तथा स्टॉप लॉस लगाने का तरीका क्या होता है. इसको ठीक से समझ सकें. स्टॉप लॉस को ठीक से समझने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Stop Loss Kya Hota Hai और Stop Loss Meaning in Hindi
Stop Loss Kya Hota Hai और Stop Loss Meaning in Hindi

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !

Stop Loss Meaning in Hindi

स्टॉप लॉस का मतलब वो प्राइस होती है जिस पर स्टॉक बिना नुकसान के शेयर सेल हो जाते है. हम जब भी शेयर पर ट्रेडिंग करते है तो ज्यादा नुकसान से बचने के लिए स्टॉप लॉस लगते है. ताकि जब शेयर मार्केट में शेयर की प्राइस गिरती ही जाये तो शेयर एक सुरक्षित प्राइस पर अपने आप सेल हो जाये और हम नुकसान से बच सकें.

Stop Loss Kya Hota Hai

What Is Stop Loss in Share Market in Hindi: स्टॉप लॉस ट्रेडिंग में लॉस से बचने का सुरक्षित आप्शन होता है. मान लेते है कि आपने 125 रूपए प्रति शेयर कि कीमत पर शेयर ख़रीदे जो की 140 रूपए प्रति शेयर तक जायेंगे. लेकिन तभी Share कि Price घटना शुरू हो गई और गिरते-गिरते 100 रूपए पहुच गई. इस इस्थिति में आपको 25 रूपए का नुकसान हुआ. लेकिन अगर अपने 110 रूपए पर स्टॉप लॉस लगाया होता तो आपके शेयर 110 रूपए पर ही बिक जाते और आपको केवल 15 रूपए का नुकसान ही होता.

Stop Loss लगाने से क्या होगा

उदाहरण के लिए अपने जो शेयर 130 रूपए प्रति शेयर कि कीमत पर ख़रीदे है. उनपर आप ने 120 रूपए प्रति शेयर कि कीमत पर Stop Loss लगा दिया. अब मान लेते है कि उस शेयर कि कीमत गिरना शुरू हो गई और गिरते-गिरते 120 रूपए प्रति शेयर पर पहुच गई. तो आपके ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर तुरंत 120 रूपए प्रति शेयर कि कीमत पर सारे शेयर बिक जायेंगे. इस तरह आपको केवल 10 रूपए प्रति शेयर का नुकसान होगा.

अब आप जान गए है कि स्टॉप लॉस क्या होता है एवं स्टॉप लॉस क्या है. अगर आप ट्रेडिंग करने के लिए जानना चाहते है कि. ट्रेडिंग करते समय Stop Loss कैसे लगते है तो उसके लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े.

Stop Loss in Hindi

  • स्टॉप लॉस शेयर की करंट प्राइस के 5% से 10% डाउन पर लगाना चाहिए.
  • ट्रेडिंग करते समय स्टॉप लॉस सबसे कम प्राइस पर लगाना चाहिए.
  • शेयर पर buy order लागने के तुरंत बाद stop loss लगा देना चाहिए.
  • सेल आर्डर लगाने से पहले स्टॉप लॉस सेट कर देना चाहिए.
  • टारगेट प्राइस के साथ स्टॉप लॉस भी सेटअप करना चाहिए.
  • स्टॉप लॉस शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट भी भी उपयोग करना चाहिए.

इस तरह ऊपर दिय गए स्टॉप लॉस के नियम का पालन करके आप नुकसान से बच सकते है. तथा शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग दोनों सुरक्षा से के साथ सकते है. ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस एक अहम हिस्सा है जिसके बिना इंट्राडे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग, स्केलपिंग ट्रेडिंग आदि कर पाना संभव नहीं है.

चुकी ट्रेडिंग का मुख्य काम तुरंत खरीद कर बेचना होता है. ऐसे में कई बार स्टॉप लॉस लगाने से आप प्रॉफिट भी बुक कर सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Stop Loss Kya Hota Hai और Stop Loss Meaning in Hindi अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है.

यह पोस्ट पढ़े :-