RBI में Job कैसे पाए, रिजर्व बैंक Exam, Syllabus, Age, Qualification,2024

| | 4 Minutes Read

भारत में बहुत सारे बैंक है. लेकिन इन सब बैंक से भी एक बैंक बहुत ज्यादा बड़ी है. इस बैंक का नाम है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI). यह बैंक ही सभी बैंक की नीतियों को तैयार करती है. ये बैंक डिसिशन लेती है की कौनसी बैंक किस तरह काम करेगी.

इतनी बड़ी बैंक होने के कारण इस बैंक में लोगो की भी बहुत ज्यादा जरुरत रहती है. ताकि वो लोग इस काम को कर सके. इसके लिए इस बैंक में समय-समय पर वेकेंसी निकलती रहती है. जिसने आप अप्लाई कर सकते है.

तो चलिए आज हम जानते है की RBI Me Job Kaise Paye और RBI Ka Exam Kaise Hota Hai. इसमें जॉब करने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है. इसमें आप जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आपको क्या एलिजिबिलिटी की आवश्यकता होती है. अगर आपको RBI Bank Me Nuakri Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

RBI Me Job Kaise Paye

  • RBI में जॉब पाने के लिए आपको opportunities.rbi.org.in पर जाना है.
  • अब यहाँ आपको current Vacancies का आप्शन मिलेगा इस पर जा कर vacancies पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने सभी वकन्किएस की लिस्ट आ जायगी. जिसमे से किसी एक वकन्किएस पर क्लिक करना है.
  • अब यहाँ जा कर आपको जॉब की सारी जानकारी पढनी है. उम्र, हाइट, पद, योग्यता आदि की.
  • फिर उसमे दी कई लिंक पर क्लिक कर के आप जरुरी दस्तावेज़ के साथ जॉब पर अप्लाई कर सकते है.
  • इसक साथ ही आप सरकारी पॉट या फिर सरकारी रिजल्ट जैसी वेबसाइट पर भी जाकर इसकी वेकेंसी को खोज सकते है.
  • आपको इस जॉब के लिए 250 से 750 रूपए की फीस भी पे करनी होगी.
  • इसके बाद एक एग्जाम देना होगा. अगर आप एग्जाम में पास हो जाते है तो आपका एक इंटरव्यू होगा.
  • इंटरव्यू में पास हो जाने के बाद आपको एक ट्रेनिंग दे कर जॉब पर रख लिया जायेगा.
  • इस प्रकार आप RBI में जॉब कर सकते है.
RBI Job Age Limit

इसमें जॉब करने के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 21 साल की होनी चाहिए. इसके बाद आपकी उम्र ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष की ही होनी चाहिए. अगर आप इसके बीच में आते है तो ही आप इसमें जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

RBI Me Job Ke Liye Qualification

उम्मीदवारों को आरबीआई परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी. राष्ट्रीयता : केवल भारतीय, नेपाल और भूटान के लोग ही इस एग्जाम को दे सकते है. इसके अलावा किसी और अन्य देश के लोगो को आरबीआई में जॉब के लिए एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाता है और ना ही अप्लाई करने दिया जायेगा.

कुछ देशों के शरणार्थियों और प्रवासियों को भी अनुमति दी जाती है यदि वे भारत सरकार से एलिजिबिलिटी का प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.

आरबीआई में जॉब करने के लिए आप इसकी एग्जाम को 6 बार से ज्यादा बार नहीं दे सकते है, अगर आप 6 बार में भी पास नहीं हो पाते है तो आपको इसमें अगली बार अप्लाई करने नहीं दिया जायेगा.

RBI Ka Exam Kaise Hota Hai

Exam 1-

  • सामान्य जागरूकता
  • अंग्रेजी भाषा
  • मात्रात्मक रूझान
  • सोचने की क्षमता

Exam 2

  • आर्थिक और सामाजिक मुद्दे
  • अंग्रेजी भाषा
  • वित्त और प्रबंधन / अर्थशास्त्र / सांख्यिकी

RBI Ka Syllabus Kya Hai

परीक्षा में निम्नलिखित प्रमुख विषय शामिल हैं:

  • अंग्रेजी लेखन कौशल
  • आर्थिक और सामाजिक मुद्दे
  • वित्त
  • प्रबंध
  • सामान्य जागरूकता
  • सामयिकी
  • माइक्रो और मैक्रो इकोनॉमिक्स
  • भारतीय अर्थव्यवस्था और संबंधित विषय
RBI Selection Process

आरबीआई में जॉब करने के लिए आपको 3 स्टेप में सिलेक्शन प्रोसेस को देना होता है. इसमें सबसे पहले आपको 2 एग्जाम को देना होता है. यह दोनों एग्जाम आपको अलग-अलग देना होता है.

जब आप 1 एग्जाम को पास कर लेते है तो ही आप इसमें दूसरी एग्जाम के लिए जा सकते है. इसके बाद जब आप दूसरी एग्जाम को भी क्लियर कर लेते है तो आपको इसमें इंटरव्यू देना होता है, इंटरव्यू देने के बाद ही इसमें आपका सिलेक्शन होता है.

जब आप इसमें यह तीनो स्टेप को पार कर लेते है तो आपको इसमें जॉब की ट्रेनिंग पर रखा जाता है. कुछ महीने की ट्रेनिंग के बाद आपको इसमें जॉब की पोस्ट दे दी जाती है. इसके बाद आप इसमें जॉब को कर सकते है.

आज आपने जाना की आप RBI Me Job Kaise Paye और RBI Ka Exam Kaise Hota Hai. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट करके पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *