South Korea में Job कैसे पाए, नौकरी कैसे करे, कैसे जाये, जाने का खर्चा

विदेश में रहकर हर कोई जॉब करना चाहता है क्योंकि वहां पर बहुत ही अच्छी सैलरी मिलती है जिस कारण हमें जॉब में काम करने में मजा भी आता है.

इसी कारण लोग अलग अलग से देशों में जाकर जॉब करते हैं और अच्छी सैलरी पाते हैं. क्योंकि इन देशों में हमारे देश के मुकाबले करेंसी बहुत ज्यादा मजबूत होती है.

South Korea Me Job Kaise Paye

आज हम जानेंगे कि आप South Korea Me Job Kaise Paye. आपको साउथ कोरिया में जॉब कैसे मिलेगी. आप साउथ कोरिया में अकाउंटेंट की जॉब कैसे कर सकते हैं. साउथ कोरिया में आप हेल्पर की जॉब कैसे करें. साउथ कोरिया में होटल की जॉब कैसे करें. ड्राइवर की जॉब कैसे कर सकते हैं. साउथ कोरिया जाने के लिए वीजा कैसे ले सकते हैं.

South Korea Me Job Kaise Paye

साउथ कोरिया में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले साउथ कोरिया की भाषा को सीखना होगा. अगर आप भाषा को नहीं सीखते हैं. तो आप साउथ कोरिया में जाकर आसानी से जॉब नहीं कर सकते हैं.

यहा पर जॉब करने के लिए आपको कोरियन लैंग्वेज याद होना चाहिए. अगर आपको कोरियन नहीं आते तो आप सबसे पहले कोरियन लैंग्वेज को सीख ले उसके बाद ही आप साउथ कोरिया में जॉब करने जाएं.

साउथ कोरिया में जॉब करने के लिए आपको पासपोर्ट की भी आवश्यकता होगी अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप सबसे पहले अपने लिए पासपोर्ट बनवा लें.

पासपोर्ट बन जाने के बाद आपको साउथ कोरिया जाने के लिए वीजा की भी जरूरत होगी अगर आपके पास वीजा होगा तभी आप साउथ कोरिया जाकर जॉब कर सकते हैं.

साउथ कोरिया में जॉब पाने के लिए आप साउथ कोरिया की कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट को फॉलो करते रहे. जिससे पता चलता रहेगा कि किस कंपनी में जॉब की वैकेंसी निकली है. जिस भी कंपनी में आपकी फील्ड के रिलेटेड जॉब निकलती है तो आप उसने अप्लाई करके इंटरव्यू देकर जॉब पा सकते हैं.

आप गूगल जॉब प्लेटफार्म का भी सहारा ले सकते हैं या फिर आप LinkedIn का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर आपको बहुत ही आसानी से जॉब सर्च करने में आसानी होगी.

Best Job in South Korea for Indian

South Korea में Indian लोगों के लिए सबसे अच्छी नौकरी Teacher, Nurse, Doctor, Engineer, Chief, Helper, Driver, Software Developer, Mechanical Engineer, Electric Engineer, Accountant, Hotel Management आदि होती है.

यह जॉब इंडियन को south korea में आसानी से मिल जाती है और साथ ही इन jobs पर salary भी बहुत ज्यादा मिलती है इस कारण से अगर आप इन jobs के लिए south korea में apply करेंगे तो आपके जॉब पर select होने की अच्छी सम्भावना है.

South Korea Me Job Kaiise Milti Hai

साउथ कोरिया में जॉब पाने में आपको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है अगर आपको साउथ कोरिया की कोरियन लैंग्वेज याद है. तो आपको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

साउथ कोरिया में जॉब पाने के लिए आपको किसी भी एक फील्ड में एक्सपर्ट होना पड़ेगा. एक्सपर्ट होने के लिए अप उस फील्ड का अच्छा एक्सपीरियंस ले सकते है. आप किसी फील्ड का अच्छा एक्सपीरियंस लेंगे तो आपको सभी कंपनी जॉब दे सकती है.

आप उस फील्ड में एक्सपर्ट होने के लिए उस फील्ड का कोर्स भी कर सकते हैं. जिससे आपको उसकी अच्छी नॉलेज हो जाए. जिससे आपको साउथ कोरिया में जॉब बहुत ही आसानी से मिल सकती है.

South Korea Me Accountant Ki Job Kaise Kare

अगर आपको साउथ कोरिया में अकाउंटेंट की जॉब सर्च करना है तो आपको सबसे पहले अकाउंटेंट का अच्छा एक्सपीरियंस होना चाहिए.

अगर आपके पास अकाउंटेंट का अच्छा एक्सपीरियंस होगा तो आपको जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना होगा. आप अकाउंट का कोर्स कर सकते हैं जिससे आप साउथ कोरिया में जाकर अकाउंटेंट की जॉब करने में आसानी होती है.

साउथ कोरिया में अकाउंटेंट की जॉब पाने के लिए आप अपने आसपास की किसी कंसल्टेंसी का सहारा ले सकते हैं. जो आपको साउथ कोरिया में अकाउंटेंट की जॉब दिलवा सकती है. इन कंसल्टेंसी का हर जगह संपर्क होता है जिस कारण आपको बहुत ही आसानी से जॉब दिलवा सकती है.

साउथ कोरिया में जॉब पाने के लिए आप गूगल का भी सहारा ले सकते हैं. गूगल जॉब प्लेटफार्म पर आप अकाउंटेंट जॉब सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी जॉब की वैकेंसी निकल कर आ जाएगी जिसमें आप अप्लाई कर के इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

जिसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है अच्छा परफॉर्म शेर जब आप उनके इंटरव्यू अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आपको वहां जॉब पर रख लेते हैं. अगर आपको जॉब सर्च करने में परेशानी आ रही है तो आप निचे दी हुई बटन को क्लिक करने अपने लिए अकाउंटेंट की जॉब को सर्च कर सकते है.

South Korea Me Helper Ki Job Kiase Kare

साउथ कोरिया में हर दिन हेल्पर की जॉब की वैकेंसी निकलती रहती है क्योंकि साउथ कोरिया में हेल्पर की बहुत ज्यादा जरूरत रहती है.

अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और आपको विदेश में जाकर नौकरी करना है तो आप साउथ कोरिया में जाकर हेल्पर की जॉब कर सकते हैं हेल्पर की जॉब करने के लिए बस आपको साउथ कोरिया की लैंग्वेज को सीखना होगा.

साउथ कोरिया में हेल्पर की जॉब पाने के लिए आप जॉब कंसलटेंसी का सहारा ले सकते हैं या फिर आप गूगल जॉब प्लेटफार्म का भी सहारा लेकर अपने लिए साउथ कोरिया में जॉब को सर्च कर सकते हैं.

आप निचे दी हुई बटन को क्लिक करके भी अपने लिए साउथ कोरिया में जॉब को सर्च कर सकते है और उनमे अप्लाई कर सकते है.

South Korea Me Hotel Ki Job Kaise Kare

अगर आपने कभी होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है या फिर आपने कभी होटल मैनेजमेंट में एक्सपीरियंस लिया है तो आप साउथ कोरिया में होटल की जॉब कर सकते हैं क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा होटल है. जिनमें हमेशा वैकेंसी निकलती रहती है.

आप साउथ कोरिया में होटल की जॉब को सर्च करने के लिए किसी जॉब कंसल्टेंसी से संपर्क कर सकते है. जो आपको साउथ कोरिया में होटल की जॉब दिलवा सकती है.

साउथ कोरिया में होटल की जॉब सर्च करने के लिए आप गूगल प्लेटफार्म या फिर किसी का सहारा लेकर अपने लिए जॉब को सर्च कर सकते हैं.

आप निचे दी हुई बटन को क्लिक करके भी अपने लिए साउथ कोरिया में होटल की जॉब को सर्च कर सकते है.

South Korea Me Driver Ki Job Kaise Kare

अगर आपको गाड़ी चलाना याद है आप छोटे से लेकर बहुत बड़े वाहन तक बहुत अच्छे से चला लेते हैं तो आप साउथ कोरिया में जाकर ड्राइवर की जॉब कर सकते हैं.

साउथ कोरिया में ड्राइवर की आवश्यकता होती है. इस कारण आपको साउथ कोरिया में ड्राइवर की जॉब बहुत ही आसानी से मिल सकती है. साउथ कोरिया में ड्राइवर की जॉब करने के लिए आपको बस साउथ कोरिया की लैंग्वेज कोरियर को अच्छे से सीखना होगा. जिसके बाद आप साउथ कोरिया में जाकर ड्राइवर की जॉब कर सकते हैं.

साउथ कोरिया में ड्राईवर की जॉब को सर्च करने के लिए अप कंसल्टेंसी की मदद ले सकते है. आप इसके अलावा गूगल जॉब प्लेटफार्म का भी सहारा ले सकते है.

अप निचे दू हुई बटन को क्लिक करने अपने लिए साउथ कोरिया में ड्राईवर की जॉब को सर्च कर सकते है.

South Korea Jane Ke Liye Visa Kaise  Le

साउथ कोरिया में जॉब करने के लिए आपको E7 वीजा की जरूरत होगी. अगर आप साउथ कोरिया जाना चाहते है तो आपको इस वीजा को बनवाना होगा.

इसको बनवाने के लिए अप साउथ कोरिया की एंबसी से संपर्क कर सकते है जो आपको साउथ कोरिया में जाने के लिए वीजा बना कर दे सकती है.

आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर सकते हैं. जहां से आप इस वीजा को अप्लाई कर सकते हैं.

South Korea Jane Ka Kharcha

साउथ कोरिया जाने का खर्चा: south Korea जाने का खर्चा लगभग 20,000 हजार से 23,000 हजार रूपए का आता है, जिस में आपका Visa और Plan Ticket शामिल होती है. इसके साथ ही इसकी Flight में आपको खाना भी मिलता है जो की आपकी Ticket की Price में ही शामिल होता है. यह खर्चा आपकी ट्रेवल Pickup Point के कारण बढ़ भी सकता है और घाट भी सकता है.

India Se South Korea Kaise Jaye

India से South Korea आप Delhi से जा सकते है. अगर आप इंडिया में कही और रहते है तो भी आपको कोरिया जाने के लिए Delhi से Flight लेना चाहिए क्योंकी Delhi से साउथ कोरिया की Flight सबसे सस्ती पढ़ती है. जिसकी कीमत मात्र 14,000 रूपए होती है.

जभी यही Flight और किसी जगह से 19,000 रूपए तक की होगी इसलिए आप इस बात का ध्यान रखे की आप साउथ कोरिया जाने के लिए Flight Delhi से ही ले.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट साउथ कोरिया में जॉब कैसे पाए अच्छी लगी तो आप इसको अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरुर शेयर करे. जिससे उनको भी साउथ कोरिया में जॉब के बारे में पता चल सके.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट South Korea Me Job Kaise Paye से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है.

  1. लखनऊ में जॉब चाहिए या लखनऊ में प्राइवेट नौकरी चाहिए ऐसे खोजे
  2. IT Sector में Job कैसे पाए, आईटी सेक्टर क्या होता है इसकी पूरी जानकारी
  3. Chartered Accountant, CA कैसे बने, After 12th, Age Limit, Salary
  4. Pharmacist कैसे बने, फार्मासिस्ट के लिए Qualifcation, कार्य, Age, Salary
  5. New Zealand में Job कैसे पाए, न्यूजीलैंड में नौकरी, जाने का खर्चा, Visa
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (16)

Mahavir rana says:

My name is Mahaveer and I am from Uttarakhand and doing Korean cooking since 8 years in India.

Lovely das says:

Mayne m.s.w. kiya hai kya mujhe south korea me job mil sakti hai?

Md shaukat says:

Agar hamne English sikhli to kam ho jaye ga

    हाँ हो सकता है लेकिन फिर आपको कोरियन भाषा सीखनी होगी.

Somya says:

1. Korea mai job pane ke liye hame kaha tak pada hua hona chahiye

2. Korea jane ke liye hame kon sa course karna chahiye 10th mai

    आपको कम से कम 12th पास होना चाहिए और इसके साथ आप कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है.

Kashish Singh says:

Mene abhi 12 pass ki h kya driver. Ki. Job PA sakti hu and kya visa ka liye apply company denti h kya

    हाँ, आपको जॉब मिल सकती है लेकिन visa आप जॉब मिलने के बाद ही apply करे .

    km..isha says:

    hlo sir me abhi bba kar rahi hu or mujhe south Korea me management ki filds me job mil sakhti hai..

Bani singh says:

Agar koi audition dene jaaye sauth Korean toh kya karen

    सबसे पहले आपको Production house से contact करना होगा उसके बाद ही आपको वहाँ का visa मिलेगा .

    Lovely das says:

    May bhi MSW pas ki hu mujhe NGO me job mil sakta hai kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *