पनीर का बिज़नेस कैसे करे, Paneer Business Plan in Hindi, लाइसेंस,2024

| | 2 Minutes Read

पनीर लोगों के लिए एक पसदीदा फ़ूड है. इसका बिज़नेस दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहा है. इसलिए आज हम पोस्ट में जानेगे की Paneer Ka Business Kaise Kare और Paneer Business Plan in Hindi.

ताकि हम पनीर का व्यापार शुरू कर सकें. साथ ही जान सकें. की पनीर के बिज़नेस को खोलने व् डेरी खोलने के लिए हम कौन से लाइसेंस चाहिए.

इसके साथ ही इसमें कितनी लागत लगती है. लागत के साथ पनीर के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है. इस पोस्ट में पनीर बिज़नेस के बारे में हम विस्तार से जानेगे. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Paneer Ka Business Kaise Kare

पनीर का बिजनेस आप 40,000 से 70,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आपको फ़ूड लाइसेंस लेना होगा. इसके साथ ही आपको दूध की व्यवस्था करनी होगी. जिसके लिए आप गाँव के पशु पालन व् गौ शाला वाले लोगों के संपर्क कर सकते है. इससे आपको सस्ते दम में दूध मिल जायेगा. इसके साथ ही आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी जो की 12,000 से 14,000 रूपए में मिल जायगी.

इसके साथ ही आपको पनीर बनाने के लिए कुछ बर्तन भी खरीदने होंगे ताकि आप उसमे पानीर बना सके. इसके साथ ही आपको दुकान खोलने के लिए शॉप लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी. इन सब के बाद आप बिना किसी परेशनी के पनीर का बिज़नेस कर सकते है.

पनीर के बिज़नेस में आपको बहुत फायदा होगा अगर आप इसके साथ ही अपनी खुद की एक दूध की डेरी खोल ले. इससे आप पनीर का भी बिज़नेस कर पायेंग साथ ही आपको दूध, दही, घी, छाछ आदि बेच कर भी अधिक मुनाफा होगा.

Paneer Business Plan in Hindi

पनीर की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक दुकान 13,000 से 15,000 रूपए महिना किराए पर लेना होगा. इसके बाद आपको एक Shop License (शॉप लाइसेंस) लेना होगा. इसके साथ ही आपको Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) लेना होगा. ताकि आप भी पनीर का बिज़नेस आसानी से कर सकें.

इसके बाद पनीर के बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन के लिए एक Current Account खोलना होगा. ताकि उसमे ऑनलाइन पेमेंट भी एक्सेप्ट किये जा सकें.

अगर आप पनीर का बिज़नेस या दूध डेरी खोलना चाहते है. तथा उसके लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है. तो इसके लिए आप MSME में अपने पनीर बिज़नेस को रजिस्टर करवा सकते है.

इससे आपको एक MSME सर्टिफिकेट मिलेगा. जिसकी मदद से आप गवर्नमेंट स्कीम के तहत MSME लोन, बैंक लोन आदि ले पाएंगे.

अगर आपके पनीर बिज़नेस में आपको 20 लाख रूपए सालाना कमाई होती है तो आपको GST भी भरना होगा. जिसके लिए आप GST number भी ले सकते है. इन सब के बाद आप बिना किसी परेशानी के पनीर का बिज़नेस शुरू कर पाएंगे.

Paneer Ka Business

पनीर का बिज़नेस आप सोशल मीडिया पर भी कर सकते है. जहाँ आप अपनी दुकान का Facebook Page बना कर उस अपर Video और Photos अपलोड कर सकते है. तथा Instagram पर अपने पनीर की Reels बना कर भी डाल सकते है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिज़नेस के बारे में जानेगे.

फिर ग्राहक आपकी दुकान पर ही आ कर पनीर खरीदेंगे. आप Twitter और Linkedin पर भी अपनी प्रोफाइल और पेज बना सकते है. जिससे ग्राहक आपको ऑनलाइन पनीर का आर्डर दे सकें. फिर आप उन्हें होम डिलीवरी भी कर सकते है. सोशल मीडिया की मदद से.

Paneer Business Profit

आज की तारीख में पनीर के भाव 250 रूपए से लेकर 300 रूपए किलो तक चल रहे है. इसी पनीर को आप घर पर कम से कम 150 रूपए के अन्दर बना सकते है. इस तरह आप इसमें एक किलो पर कम से कम 100 रूपए से लेकर 150 रूपए बहुत ही आसानी से बचा लेते है.

अगर आप मार्केट या किसी कंपनी से पनीर खरीदते है तो आपको कम से कम 200 रूपए किलो के हिशाब से पनीर बहुत ही आसानी से मिल जाता है. इसको आप मार्केट में इसी भाव में बैच कर 50 रूपए से लेकर 100 रूपए हर किलो पर कमा सकते है.

आज आपने जाना की Paneer Ka Business Kaise Kare और Paneer Business Plan in Hindi तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो दोस्तों के साथ इसको शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *